मतदाता पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें , मतदान केंद्र क्रमांक कैसे देखें , मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें , गाँव की पूरी वोटर लिस्ट कैसे देखें , मतदाता सूचि कैसे डाउनलोड करें , ऑनलाइन एपिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें , Matadata Suchi Me Bhag Sankhya Aur Saral Kramank Kaise Dekhen , Voter List Serial Number And Booth Number Kaise Dekhe
मतदाता सूचि में भाग संख्या और सरल क्रमांक कैसे देखें – हैल्लो दोस्तों नमस्कार ,,, आज के इस आर्टिकल में हम वोटर लिस्ट / सूचि में अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भाग संख्या और सरल क्रमांक कैसे देख सकते है उसकी जानकारी साझा करने जा रहे है। बहुत जल्द विधान सभा / लोक सभा 2024 चुनाव होने वाला है , ऐसे में आप मतदान करने जाने से पहले अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूचि के किस सरल क्रमांक , अनुभाग का नाम और किस भाग संख्या में दर्ज है यह जान ले तो आपको मतदान केंद्र में वोट डालने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
ज्ञात हो कि देश में लोक सभा चुनाव 2024 होने वाले है , जिस कारण से मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन भी किया जा चूका है। ऐसे में आप मतदाता सूचि में भाग संख्या , सरल क्रमांक और अनुभाग का नाम देख सकते है। वोटिंग कार्यक्रम के दौरान मतदाता के सरल क्रमांक को दर्ज करने पड़ते है वहीँ सरल क्रमांक मालूम नहीं होने पर ढूंढना पड़ता है जिस कारण कुछ अतिरिक्त समय लग सकता है , वहीँ भाग संख्या , अनुभाग का नाम और सरल क्रमांक ज्ञात होने से सभी जानकारी मतदाता रजिस्टर में तत्काल दर्ज हो जाती है , और मतदाता की पहचान भी जल्द हो जाती है , जिससे कुछ समय की बचत भी हो जाती है।
मतदाता सूचि में भाग संख्या और सरल क्रमांक ऐसे देखें
मतदाता सूचि में भाग संख्या , अनुभाग क्रमांक और सरल क्रमांक देखने के लिए सबसे पहले आप मतदाता सूचि में अपना नाम देखें , आपके नाम के उक्त सभी विवरण दर्ज होता है। मतदाता सूचि में नाम देखने (भाग संख्या , सरल क्रमांक ) के लिए नीचे दी गई जानकारी का क्रमशः पालन करें –
- मतदाता सूचि में नाम देखने (भाग संख्या , सरल क्रमांक) के लिए सबसे पहले निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – https://election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/# पर जाएं। उक्त वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए यहाँ ओपन करें।
- कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के होम पेज पर आते ही आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको महत्वपूर्ण लिंक के नीचे दी गई कई विकल्पों में से मतदाता सूचि में नाम खोजें के विकल्प को क्लिक करें।
- अब आपके सामने मतदाता सेवा पोर्टल ओपन हो जाएगा जिसमे नाम देखने के तीन विकल्प दिखाई देंगे – विवरण द्वारा खोजे , ईपीआईसी / EPIC द्वारा खोजें और मोबाइल द्वारा खोजें के विकल्प दिखाई देंगे।
- यदि आप अपना नाम विवरण द्वारा खोजना चाहते है तो राज्य का नाम और भाषा का चयन करें उसके बाद नाम , उपनाम , जन्म तिथि , आयु , लिंग , रिश्तेदार का नाम , रिश्तेदार का उपनाम , जिला , विधानसभा क्षेत्र क्रमांक आदि को भरे और अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर Search को क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
- एपिक नंबर द्वारा मतदाता सूचि में नाम देखने के लिए सबसे पहले भाषा का चयन करें उसके बाद EPIC नंबर भरे और राज्य को सलेक्ट करके कैप्चा कोड भरकर Search कर देवें। आपका नाम आपके मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
- मोबाइल नंबर द्वारा मतदाता सूचि में नाम देखने के लिए राज्य और भाषा का चयन करने के बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर लेवें। ओटीपी को निर्धारित कालम में दर्ज करें और Search पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका नाम दिखाई देने लगेगा।
- इस तरह से आप आगामी चुनाव केंद्र में जाने से पहले अपने नाम की जाँच मतदाता सूचि में कर सकते है। साथ ही सरल क्रमांक , भाग संख्या , अनुभाग आदि की जानकारी को देख सकते है। ऊपर दी गई तीनों प्रकार में से कोई भी प्रकार से आप अपना एवं परिवार के सदस्यों के जानकारी प्राप्त कर सकते है।
सारांश – मतदाता सूचि में भाग संख्या , सरल क्रमांक एवं अनुभाग की जानकारी देखने की जानकारी आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से साझा किया है। उम्मीद है आप ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार उक्त सभी जानकारी को देख पाएंगे। मतदाता सूचि में दर्ज सभी जानकारी को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएँ। आधिकारिक वेबसाइट की लिंक इस आर्टिकल में दी गई है। इस जानकारी को कृपया सभी लोगो तक अवश्य शेयर करें ,,,, धन्यवाद।
अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें –
अपना वोटर आईडी कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें।
हमारे गांव में कुल कितने मतदाता है ,, ऐसे देखें पूरी सूचि।