यूरिया , डीएपी , पोटास खाद रेट लिस्ट और सब्सिडी की जानकारी

यूरिया खाद की कीमत , डीएपी खाद की कीमत , पोटास खाद की कीमत , यूरिया / डीएपी खाद रेट लिस्ट , Latest DAP / UREA Price List , यूरिया खाद सरकारी भाव , डीएपी खाद सरकारी भाव , यूरिया / डीएपी और पोटास खाद की वर्तमान रेट कितनी है , Latest Fertilize Rate list

यूरिया , डीएपी और पोटास खाद की वर्तमान रेट – हमारा देश कृषि प्रधान देश है। देश के सभी किसान मौसम अनुसार पुरे वर्ष खेती करते है। खेती के उत्पादन क्षमता और फसलों को बिमारी से बचाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के खाद एवं कीटनाशकों का उपयोग करना होता है। किसानों के द्वारा प्रमुख रूप से यूरिया , डीएपी , पोटास और एनपीके खाद का उपयोग बहुतायत में किया जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम यूरिया , डीएपी , पोटास और एनपीके खाद की मार्केट रेट और सब्सिडी के बाद सरकारी रेट कितनी है उसकी जानकारी साझा करने जा रहे है।

देश में बहुतायत किसानों को किन्ही कारणों से सरकारी दुकानों अथवा सहकारी समितियों से खाद नहीं मिल पाता , जिस कारण से उन्हें मार्केट से ज्यादा रेट में खाद खरीदनी पड़ती है। आपको मालूम होगा कि केंद्र सरकार के द्वारा सभी खाद पर लगभग 70 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाती है। जानकारी के आभाव में किसानों को प्राइवेट दुकानदार सरकारी रेट से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री करते है जिस कारण से किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। आज के इस लेख में आप सभी प्रमुख खाद की सरकारी रेट और सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करेंगे।

यूरिया , डीएपी और पोटास की वर्तमान रेट

खाद की वर्तमान रेट (केंद्र सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी के बाद)

यूरिया (Urea) प्रति बोरी 45 किलोग्राम - 266.50 रु.
डीएपी (DAP) प्रति बोरी 50 किलोग्राम - 1350 रु. 
पोटाश (MOP / एमओपी) प्रति बोरी 50 किलोग्राम - 1700 रु. 
एनपीके (NPK) प्रति बोरी 50 किलोग्राम - 1470 रु. 

खाद की वर्तमान रेट (बगैर सब्सिडी के)

यूरिया (Urea) प्रति बोरी 45 किलोग्राम - 2450 रु.
डीएपी (DAP) प्रति बोरी 50 किलोग्राम - 4073 रु.  
पोटाश (MOP / एमओपी) प्रति बोरी 50 किलोग्राम - 2654 रु. 
एनपीके (NPK) प्रति बोरी 50 किलोग्राम - 3291 रु. 

केंद्र सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी राशि

  • यूरिया – 2183.50 रु.
  • डीएपी – 2501 रु.
  • पोटास – 759 रु.
  • एनपीके – 1918 रु.

सारांश – आज के इस आर्टिकल में हमने यूरिया , डीएपी , पोटास और एनपीके खाद की वर्तमान रेट सब्सिडी के साथ और बगैर सब्सिडी के साथ बताया है। यदि आप भी एक किसान है और आप भी खाद बाहरी मार्किट से खरीदने जा रहे है तो कृपया सरकारी भाव के अनुसार ही ख़रीदे , इसके आलावा खाद के बोरी में दी गई मूल्य से अधिक राशि का भुगतान न करें। उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ,,,, कृपया इस जानकारी को सभी लोगो तक अवश्य शेयर करें ,,, धन्यवाद।

अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें

कम पानी में धान की खेती कैसे करें।

संकर धान की खेती कैसे करें , 15 क्विंटल अधिक होगा उत्पादन।

धान की बम्पर पैदावार कैसे लें।

धान के रोगो का उपचार एवं कीटनाशक।

धान के प्रमुख , रोग , कीट , खरपतवार एवं नियंत्रण।

धान की खेती कैसे करें , आधुनिक एवं उन्नत तकनीक।

धान की एरोबिक विधि से खेती की विस्तृत जानकारी यहाँ देखें

बासमती एवं सुगन्धित धान की खेती कैसे करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ –

खाद पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?

खाद पर निम्नानुसार सब्सिडी दिया जाता है – यूरिया – 2183.50 रु. , डीएपी – 2501 रु. , पोटास – 759 रु. और एनपीके – 1918 रु.

डीएपी / DAP का फुलफार्म क्या होता है ?

डीएपी का फुलफार्म डाई अमोनियम फास्फेट होता है।

यूरिया एवं डीएपी का वर्तमान रेट क्या है ?

यूरिया का 266.50 रु.और डीएपी का 1350 रु. वर्तमान कीमत प्रति बोरा है।

खाद में केंद्र सरकार द्वारा कितना प्रतिशत सब्सिडी मिलता है ?

सरकार द्वारा 70 फ़ीसदी सब्सिडी दी जाती है।

Leave a Comment