Sukanya Samriddhi Yojana , Sukanya Samriddhi Yojana Me Kitana Paisa Milata Hai , Sukanya Samriddhi Yojana Ganana Chart , Sukanya Samriddhi Yojana Ganana Calculator , Sukanya Samriddhi Yojana 1000 Rs. Jama Karane Par kitana Milega , Sukanya Samriddhi Yojana 500 Rs. Jama Karane Par Kitana Milega, सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलता है , सुकन्या समृद्धि योजना गणना चार्ट , सुकन्या समृद्धि योजना गणना कैलकुलेटर , सुकन्या समृद्धि योजना 1000 रु. जमा करने पर कितना मिलेगा
महतारी वंदन – पहली क़िस्त में इन महिलाओं को मिलेगा लाभ , देखें लिस्ट।
सुकन्या समृद्धि योजना – बेटियों के सुन्दर भविष्य के लिए केंद्र सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है। सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटी बचत योजना है। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष न्यूनतम 250 रु. और अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक जमा किए जा सकते है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बालिका का माता , पिता इस योजना के तहत बैंक में या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोल सकते है। यदि आप भी अपने बेटी के सुन्दर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलता है –
प्रायः सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के बाद माता , पिता को यह चिंता रहती है कि हमारी बच्ची के 21 वर्ष उम्र के बाद इस योजना के तहत कितना पैसा मिलेगा ? तो हम आज के इस आर्टिकल में यह बताएँगे कि यदि आप मासिक 500 रु से लेकर 10000 रु. तक जमा करते है तो सुकन्या समृद्धि योजना के परिपक्वता के बाद कितना पैसा मिलेगा। इस योजना के तहत एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों का ही खाता खुलवाया जा सकता है। यदि पहले बेटी के बाद दूसरा बच्चा जुड़वा बेटी पैदा होती है तब अधिकतम 3 बेटियों का इस योजना के तहत में खाता खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलेगा,, ? उसकी जानकारी हेतु नीचे गणना चार्ट दी गई है।
Read More – राशन कार्ड नवीनीकरण एप्प ऐसे डाउनलोड करें।
Sukanaya Samriddhi Yojana Highlight / सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां –
योजना का नाम - सुकन्या समृद्धि योजना।
शुरू किया गया - केंद्र सरकार द्वारा।
लाभार्थी - 0 से 10 वर्ष तक की एक परिवार की अधिकतम 02 बालिका।
जमा राशि - वार्षिक न्यूनतम 250 रु और अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक।
कुल अवधि - 15 वर्ष।
परिपक्वता - बालिका के 21 वर्ष आयु होने पर।
खाता कहा खुलेगा - बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ –
- अधिक ब्याज दर प्राप्ति
- छोटी – छोटी बचत के साथ फायदे भी
- टैक्स से छूट
- न्यूनतम 250 रु सलाना से खाता शुरू
- कम्पाउंडिंग ब्याज का लाभ
- आसानी से ट्रांसफर माता , पिता या अभिभावक खाता को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में आसानी से ट्रांसफर करा सकता है।
- सरकार द्वारा संचालित योजना इसलिए गारंटी रिटर्न
- गरीब एवं मजदूर वर्ग भी आसानी से खाता खुलवा सकता है।
- परिपक्वता के बाद बेटियों के विवाह अथवा पढाई में काम आएगी रकम।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसा जमा करने की सुविधा
Ganana Chart , Ganana Calculator / सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलता है , गणना चार्ट / गणना कैलकुलेटर –
500 रु. प्रतिमाह जमा करने पर –
- प्रतिमाह – 500 रु.
- एक वर्ष का – 6000 रु.
- 15 वर्ष तक – 90000 रु.
- 21 वर्ष की आयु में मिलेगा – 254606 रु.
1000 रु. प्रतिमाह जमा करने पर –
- प्रतिमाह – 1000 रु.
- एक वर्ष का – 12000 रु.
- 15 वर्ष तक – 180000 रु.
- 21 वर्ष की आयु में मिलेगा में मिलेगा – 539449 रु.
2000 रु. प्रतिमाह जमा करने पर –
- प्रतिमाह – 2000 रु.
- एक वर्ष का – 24000 रु.
- 15 वर्ष तक – 360000 रु.
- 21 वर्ष की आयु में मिलेगा – 1078898 रु.
3000 रु. प्रतिमाह जमा करने पर –
- प्रतिमाह – 3000 रु.
- एक वर्ष का – 36000 रु.
- 15 वर्ष तक – 540000 रु.
- 21 वर्ष की आयु में मिलेगा – 1618347 रु.
4000 रु. प्रतिमाह जमा करने पर –
- प्रतिमाह – 4000 रु.
- एक वर्ष का – 48000 रु.
- 15 वर्ष तक – 720000 रु.
- 21 वर्ष की आयु में मिलेगा – 2036850 रु.
5000 रु. प्रतिमाह जमा करने पर –
- प्रतिमाह – 5000 रु.
- एक वर्ष का – 60000 रु.
- 15 वर्ष तक – 900000 रु.
- 21 वर्ष की आयु में मिलेगा – 2697246 रु.
10000 रु. प्रतिमाह जमा करने पर –
- प्रतिमाह – 10000 रु.
- एक वर्ष का – 120000 रु.
- 15 वर्ष तक – 1800000 रु.
- 21 वर्ष की आयु में मिलेगा – 5394491 रु.
12500 रु. प्रतिमाह जमा करने पर –
- प्रतिमाह – 12500 रु.
- एक वर्ष का – 150000 रु.
- 15 वर्ष तक – 2250000 रु.
- 21 वर्ष की आयु में मिलेगा – 6743114 रु.
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- बालिका का आधार कार्ड
- माता या पिता का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पालक का पहचान पत्र
- राशन कार्ड यदि हो तो
- पालक या माता , पिता का पेन कार्ड
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत यदि आप भी अपनी बालिका के सुनहरे भविष्य हेतु खाता खुलवाले के इच्छुक है तो कृपया अपनी नजदीकी बैंक जैसे – स्टेट बैंक , बैंक ऑफ़ बड़ौदा , पंजाब बैंक , इंडियन बैंक , ग्रामीण बैंक , आईसीआई बैंक , एचडीएफसी बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना प्रश्नोत्तरी –
Que 1 – सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?
Ans -सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की एक योजना है जिसमे 0 से 10 वर्ष तक की लड़कियों की खाता खुलवाया जाता है। जिसमे मासिक या वार्षिक पैसा जमा करना होता है।
Que 2 -सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ता है ?
Ans – सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना न्यूनतम 250 रु. और अधिकतम 1.50 लाख रु. तक जमा किया जा सकता है।
Que 3 – सुकन्या समृद्धि योजना में कितने साल तक पैसा जमा करना होता है ?
Ans – इस योजना के तहत खाता खुलवाने के समय से लेकर अधिकतम 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होता है।
Que 4 – सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा कब मिलता है ?
Ans – सुकन्या समृद्धि योजना लड़की के 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पैसा मिलता है।
Que 5 – सुकन्या समृद्धि योजना से क्या लाभ है ?
Ans – सुकन्या समृद्धि योजना से पैसा जमा करने पर लड़की के विवाह हेतु अथवा पढ़ाई हेतु पैसा काम आता है। साथ ही इस योजाना से पैसे की छोटी – छोटी बचत भी होती है।