क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2024 – सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग / एसएससी द्वारा क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3712 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।
SSC Recruitment 2024 के अंतर्गत यदि आप Clerk And Data Entry Oprator के पदों में जाने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर भर्ती प्रक्रिया में अवश्य भाग लेवें। ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने से पहले भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देशों , आवश्यक अर्हताओं , आरक्षण वार पद विवरण , वेतनमान आदि को अच्छे से पढ़ने के बाद और अर्हता होने पर ही आवेदन करें।
SSC Recruitment / CHSL Bharti 2024 Detail
विभाग का नाम | कर्मचारी चयन आयोग |
भर्ती एजेंसी / बोर्ड | Staff Selection Commission |
पोस्ट का नाम | लोवर डिवीजन क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर |
कुल पद | 3712 |
वेतनमान | 19900 – 92300 रु. |
योग्यता | 12 वीं , स्त्नातक , डिप्लोमा |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष (आयु में नियमतः छूट रहेगी) |
विभागीय विज्ञापन | https://ssc.nic.in/ |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा / कॉम्पिटिशन एग्जाम |
नौकरी का स्थान | आल इंडिया |
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कैसे करें
- यदि आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कलर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में जाने के इच्छुक है तो ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई है –
- सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट – https://ssc.nic.in/ पर जाएं।
- मुख्य पेज में आपको विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आप Recruitment पर जाएँ और भर्ती विज्ञापन को पहले डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ लेवें।
- विज्ञापन को ध्यान से पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ ओपन करें।
- ऑनलाइन फार्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही – सही भरें।
- आवश्यक सभी दस्तावेज को अपलोड कर देवें।
- अपने आवेदन की पुनः अच्छे से जाँच कर लेवें।
- शुल्क भुगतान के बाद आवेदन को सब्मिट कर देवें।
- फार्म जमा होने के बाद अपने आवेदन क्रमांक को नोट कर लेवें।
महत्वपूर्ण तिथियां एवं शुल्क विवरण
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | .08 अप्रैल 2024 से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 07 मई 2024 तक |
सामान्य वर्ग आवेदन शुल्क | 100 रु. |
पिछड़ा वर्ग आवेदन शुल्क | 100 रु. |
अनु.जाति एवं जनजाति आवेदन शुल्क | निःशुल्क |
नोट – अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें।
क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।