श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं , श्रमिक कार्ड के फायदे एवं ऑनलाइन बनवाने के प्रक्रिया

Shramik Card kaise Banvayen , Shramik Card Ke Fayde , Shramik Card Online Registration , Labour Card Kaise Banvayen , Labour Card Online Registration , Shramik Card Kaise Banata Hai , Shramik Card Avedan , Labour Card Avedan Kaise Karen , Shramik Card Panjiyan , Naya Shramik Card Kaise Banvaye , Majdoor Kard Kaise Banvaye , Labour Card Registration , Labour Card Apply , labour Card All Benefits , Shramik Card Yojana

श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं – क्या आप भी श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते है ? यदि हाँ , तो हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। आज के इस आर्टिकल में हम श्रमिक कार्ड कैसे बनवाते है ? , श्रमिक कार्ड के क्या – क्या फायदे है , मजदूर कार्ड / श्रमिक कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन कैसे बनवाया जा सकता है। मजदूरों को सरकार के द्वारा कई प्रकार के लाभ दिए जाते है। कुशल एवं अकुशल श्रमिकों के पहचान हेतु सरकार द्वारा श्रमिक रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई है। रजिस्ट्रेशन पश्चात मजदूरों को श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड / मजदूर कार्ड दिया जाता है।

धान बोनस लिस्ट 2024 यहाँ डाउनलोड करें।

महतारी वंदन फ़ाइनल लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ऐसे देखें।

महतारी वंदन आवेदन एप इंस्टाल करें।

लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड क्या है ?

श्रमिक कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर , श्रमिक कार्ड का लाभ ले सकते है। देश में श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए कई योजनाओं की शुर की गई है। जिसका लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर ले सकते है। श्रमिक कार्डधारी मजदूरों को शासन के कई योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है। सरकार द्वारा उनके खाते में डायरेक्ट राशि ट्रांसफर की जाती है। भारत देश के निवासी अपने राज्य के श्रम विभाग के विभागीय वेबसाइट में जाकर अपना पंजीयन कर सकते है। श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड और मजदूर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।

श्रमिक कार्ड के फायदे –

श्रमिक कार्डधारी मजदूरों को शासन के कई योजनाओं का लाभ मिलता है। श्रमिक कार्ड से सभी राज्यों में भिन्न – भिन्न लाभ प्राप्त हो सकते है , फिर भी यहाँ हम श्रमिक कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण फायदे बता रहे है। श्रमिक कार्ड बनवाने के बाद मजदूर इस कार्ड के माध्यम से अपने राज्य में इस कार्ड से निम्न लाभ ले सकता है।

  • मजदूर के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि
  • प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ।
  • निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ।
  • टूल किट – मजदूर कार्य करने में उपयोग में आने वाले उपकरणों के खरीदी हेतु सहायता राशि का लाभ।
  • प्रसूति / मातृत्व लाभ।
  • छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों के शिक्षा हेतु सहायता राशि का लाभ।
  • विवाह योग्य लड़कियों (अधिकतम 2 लड़कियों ) हेतु 51 – 51 हजार रूपये की सहायता राशि।
  • सब्सिडी वाली बिजली योजना का लाभ।
  • परिवार द्वारा एक्सीडेंटल लाइफ इन्सुरेंस का लाभ लिया जा सकता है।
  • पेंशन का लाभ।
  • कौशल उन्नयन हेतु वित्तीय सहायता

श्रमिक कार्ड का पंजीयन कौन – कौन करा सकता है –

श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीयन कराने , कार्ड बनवाने हेतु निम्न कार्य को करने वाले मजदूर वर्ग के लोग अपना श्रम विभाग में पंजीयन कराकर श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते है।

  • निर्माण मजदुर
  • बढ़ई
  • पेंटर
  • प्लम्बर
  • राजमिस्त्री
  • इलेक्ट्रिशियन
  • कुम्हार
  • वेल्डिंग वर्कर
  • मिक्सर / रोलर चलाने वाला
  • धोबी
  • दरजी
  • माली
  • मोची
  • बुनकर
  • रिक्शा चालक
  • हाथ ठेला वाला
  • फुटकर सब्जी विक्रेता
  • चाय वाला
  • चाट ठेला वाला
  • चौकीदार
  • ईंट भट्ठों पर इंट बनाने वाला
श्रमिक कार्ड पंजीयन हेतु आवश्यक डॉक्युमेंट्स –
  • मजदूर का आधार कार्ड
  • फोटो युक्त अन्य परिचय पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक पास बुक , खाता नंबर
  • मनरेगा जॉब कार्ड यदि हो तो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मजदूर यदि किसी पंजीकृत ठेकेदार के यहाँ कार्य कर रहा हो तो ठेकेदार द्वारा जारी वर्क ऑर्डर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
नया श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं –

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए सभी मजदूरों को अपने – अपने राज्य के श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। नीचे सभी राज्यों के श्रम विभाग का लिंक दिया गया है। यहाँ पर हम छत्तीसगढ़ राज्य के श्रम विभाग में पंजीयन की प्रोसेस बता रहे है। इसी प्रकार आप अपने राज्य के विभागीय वेबसाइट पर जाकर श्रमिक कार्ड हेतु पंजीकरण कर सकते है।

स्टेप 1 – आवेदक को सबसे पहले छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के विभागीय वेबसाइट – cglabour.nic.in पर जाना होगा। विभागीय वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने निम्नानुसार पेज ओपन होंगे।

स्टेप 2 – अब आपको जो स्क्रीन पर पेज ओपन होगा उसमे से असंगठित कर्मकार मंडल को टच करना होगा। टच करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा। नए पेज के असंगठित कर्मकार मंडल सेवाएं नीचे दूसरे नंबर पर असंगठित श्रमिक पंजीयन को ओपन करना होगा। ओपन करते ही आपके सामने 4 नए ऑप्शन आएंगे जिसमे से आवेदन करें के ऑप्शन को ओपन करना होगा।

स्टेप 3 – आवेदन करें के ऑप्शन को ओपन करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा। इस पेज में कुछ भी जानकारी नहीं भरनी है सीधे आगे जाएँ के ऑप्शन को टच करना है। आगे जाएं के ऑप्शन को ओपन करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगी।

स्टेप 4 – नीचे दिए गए आवेदन में से सभी तीनों भाग को भरकर अब सुरक्षित करना होगा। सुरक्षित करने से पहले सभी जानकारी को एकबार अच्छे से जाँच ले जानकारी सही – सही भरने के बाद ही सुरक्षित करें।

स्टेप 5 – अब आपके सामने विभिन्न दस्तावेज को अपलोड करने का ऑप्शन ओपन हो जायेगा। सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आवेदक को पुनः सुरक्षित करें के ऑपशन पर जाना होगा।

नोट – दस्तावेज अपलोड करने से पहले सभी जरुरी डॉक्युमेंट्स को 500kb से कम साइज में पीडीएफ फाइल बनाकर अवश्य रखे। साथ ही फोटो को 55 kb तक jpg फार्मेट में सेव रखे ताकि आवेदन भरते समय कोई परेशानी न हो।

श्रमिक कार्ड से मिलेगा 3000 रु. मासिक पेंशन ,,, देखें विवरण।

राज्य वार ऑनलाइन आवेदन लिंक –

छत्तीसगढ़

मध्यप्रदेश

बिहार

उत्तर प्रदेश

हरियाणा

आंध्र प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश

असम

गोवा

गुजरात

हिमाचल प्रदेश

जम्मूकश्मीर

झारखण्ड

कर्नाटक

केरल

महाराष्ट्र

मणिपुर

मेघालय

मिजोरम

नागालैंड

उड़ीसा

पंजाब

राजस्थान

सिक्किम

तमिलनाडु

त्रिपुरा

उत्तराखंड

अंडमान एंड निकोबार

चंडीगढ़

दादर नागर हवेली

दिल्ली

लक्ष्यदीप

पॉन्डिचेरी

श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड प्रश्नोत्तरी –

Que 1 -लेबर कार्ड कौन बनवा सकता है ?

Ans – लेबर कार्ड मजदूर बनवा सकता है।

Que 2 – लेबर कार्ड से क्या फायदा मिलता है ?

Ans – लेबर कार्ड से आवास , चिकित्सा , शिक्षा , विवाह आदि में आर्थिक सहयोग दिया जाता है।

Que 3 -लेबर कार्ड कहाँ बनता है ?

Ans – लेबर कार्ड सभी राज्यों के श्रम विभाग के विभागीय वेबसाइट से ऑनलाइन बनाया जाता है।

Que 4 -लेबर कार्ड किस आयु के मजदूरों की बनती है ?

Ans – लेबर कार्ड 18 से 60 वर्ष आयु तक के मजदूरों की बनती है।

Que 5 – लेबर कार्ड क्या सिर्फ पुरुषों की बनती है ?

Ans – नहीं ,, लेबर कार्ड महिला और पुरुष दोनों बनवा सकते है।

ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें , ग्राहक सेवा केंद्र से महीने में कमाएं 50000 रु.

फ्री स्कूटी योजना , इन आवेदकों को मिलेगी फ्री में स्कूटी।

फ्री लैपटॉप योजना ,, इन छात्रों को मुफ्त में मिलेगी लैपटॉप।

प्रधान मंत्री किसान ट्रेक्टर योजना , किसान ट्रेक्टर योजना का फॉर्म कैसे भरें।

फ्री आटा चक्की योजना ,, इन महिलाओं को मुफ्त में मिलेगी फ्री आटा चक्की।

Leave a Comment