शिक्षा विभाग , राजस्व विभाग में तबादले की तैयारी , आचार संहिता हटते ही जारी होगी सूचि

आचार संहिता हटते ही बड़े पैमाने पर होंगे तबादले – छत्तीसगढ़ में लोक सभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता ख़त्म होने के बाद प्रशासनिक फेरबदल के साथ ही विभागों में भी व्यापक पैमाने पर अधिकारियों – कर्मचारियों के तबादले होंगे। राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की तबादला सूचि तैयार किया जा रहा है।

आचार संहिता के चलते पहले से तैयार सूचि अटकी

चुनाव आचार संहिता के चलते पहले से तैयार तबादला सूचि भी लटकी हुई है। आचार संहिता लागू होने से पहले कुछ विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के तबादला सूचि जारी हुए थे , लेकिन कई विभागों की तबादला सूचि आचार संहिता लागू होने के कारण रुक गई थी।

तबादले के इच्छुक अफसर – कर्मी आचार संहिता के समाप्त होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता हटते ही अधिकारियों और कर्मचारियों की लंबित सूचि जारी की जाएगी।

प्राप्त जानकारी अनुसार आचार संहिता ख़त्म होने के बाद राजस्व विभाग में तहसीलदारों , नायब तहसीलदारों व राजस्व निरीक्षकों के भी स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। इनमे से कई अधिकारी लम्बे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए है , जिनका अन्य स्थानों पर स्थानांतरण किया जाएगा।

राजस्व विभाग के अंतर्गत 50 से भी अधिक ऐसे तहसीलदार , नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक है जो पिछले 10 वर्षों से एक ही जिले पर जमे हुए है , इनमे से बहुत से अधिकारी पिछले 5 वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य शासन को स्थानांतरण के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला , क्योंकि विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद जल्द ही लोक सभा चुनाव 2024 हेतु आचार संहिता लागू हो गई।

स्कूल शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर होंगे तबादले

स्कूल शिक्षा विभाग में भी बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी चल रही है। विकास खंड शिक्षा अधिकारियों , प्राचार्यों , व्याख्याताओं व शिक्षकों के तबादले की तैयारी है।

आचार संहिता से पहले ही तबादला सूचि भी तैयार कर ली गई थी। अब आचार संहिता ख़त्म होने के बाद जल्द से जल्द सूचि जारी करने की तैयारी है। शिक्षा विभाग , राजस्व विभाग के आलावा अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर स्थानान्तरण किये जा सकते है। आचार संहिता हटते ही और ग्रीष्मकालीन अवकाश के समाप्त होने के पहले ही सूचि जारी किया जा सकता है।

Leave a Comment