शैक्षणिक कलेण्डर 2024 / 25 – छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2024 – 25 के लिए शैक्षणिक कैलेण्डर जारी की गई है। शैक्षणिक कैलेण्डर में दिए गए निर्देशानुसार ही पुरे शिक्षा सत्र में अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य करवाया जाता है। शैक्षणिक कैलेण्डर में माह अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम का अध्यापन , मासिक आकलन और तिमाही , छःमाही और वार्षिक आकलन सहित अन्य गतिविधियों को पूर्ण करना होता है।
शिक्षा विभाग द्वारा प्रायमरी स्कूल , मिडिल स्कूल , हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए विस्तृत शैक्षणिक कैलेण्डर जारी किया है। जारी शैक्षणिक कैलेण्डर अनुसार शिक्षा सत्र में 6 मासिक आकलन के आलावा तिमाही आकलन , अर्धवार्षिक आकलन और वार्षिक आकलन सह परीक्षा लिया जाना है। माह सितम्बर में त्रैमासिक आकलन कक्षा 1 से 8 वीं तक और हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में तिमाही परीक्षा लिया जाना है।
प्राथमिक शाला त्रैमासिक आकलन परीक्षा प्रश्न पत्र यहाँ डाउनलोड करें।
उच्च प्राथमिक शाला त्रैमासिक आकलन परीक्षा प्रश्न पत्र डाउनलोड करें।