सखी – वन स्टॉप सेंटर से कैसे मदद ले

सखी – वन स्टॉप सेंटर क्या है , सखी वन स्टॉप सेंटर योजना , सखी वन स्टॉप सेंटर काउंसलिंग , वन स्टॉप सेंटर से पीड़ित महिला को कैसे न्याय मिलता है , Sakhi One Stop Center Scheme , Sakhi One Stop Center Se Kaise Madad Le , Sakhi One Stop Center Kya Hota Hai , Sakhi One Stop Center Yojana , CG Sakhi One Stop Center , MP Sakhi One Stop Center , Bihar Sakhi One Stop Center , UP Sakhi One Stop Center , Delhi Sakhi One Stop Center

सखी – वन स्टॉप सेंटर से कैसे मदद लें – भारत सरकार द्वारा हिंसा से प्रभावित महिलाओं का समर्थन एवं सहायता के लिए 01 अप्रैल 2015 से वन स्टॉप सेंटर लागू किया है। यह योजना मूल रूप से सखी के नाम से जानी जाती है। इस योजना के अंतर्गत देश के हर जनपद में वन स्टॉप सेंटर बनाए जाने की योजना है। फिलहाल देश के सभी जिलों में सखी – वन स्टॉप सेंटर संचालित है। सखी – वन स्टॉप सेंटर का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर किया जाता है।

घरेलु हिंसा या अन्य हिंसा से पीड़ित महिला अथवा नाबालिक बालिका के बातों को यदि किसी कारण से फरियादी न सुन रहा हो या न्याय न मिल पा रहा हो तो अपने नजदीकी या जिले में संचालित सखी – वन स्टॉप सेंटर पर जाकर संपर्क किया जा सकता है। सखी – वन स्टॉप सेंटर आपको न्याय मिलते तक आपको सहयोग प्रदान करेगी। सखी – वन स्टॉप सेंटर का प्रमुख उद्देश्य ही यही है कि हिंसा से पीड़ित कोई भी महिला अथवा बालिका किसी भी समय वन स्टॉप से सेंटर से मदद ले सकती है।

सखी – वन स्टॉप सेंटर क्या है

सखी – वन स्टॉप सेंटर एक ऐसी योजना है जिसमें हिंसा या विपत्ति जनक स्थिति से प्रभावित महिलाओं को पुलिस सुविधा , चिकित्सा सुविधा , विधिक सहायता एवं परामर्श , मनो – सामाजिक परामर्श तथा अस्थायी आश्रय सहित एक छत के नीचे अनेक एकीकृत सेवाएं प्रदान करती है। 2015 के बाद से देश के सभी जिलों में संचालित सखी – वन स्टॉप सेंटर हिंसा से प्रभावित तथा विपत्तिजनक स्थिति से प्रभावित होने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं का आश्रय बना हुआ है।

  • सुविधा एवं सहायता
  • आपातकालीन सहायता एवं बचाव
  • चिकित्सकीय सहायता
  • महिला को एफआईआर / डीआईआर / एनसीआर दर्ज करने में सहायता उपलब्ध कराती है।
  • मनोवैज्ञानिक , सामाजिक परामर्श / सलाह व सहायता प्रदान करना।
  • विधिक सलाह एवं परामर्श
  • आपातकालीन आश्रय सुविधा
  • वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा

सखी – वन स्टॉप सेंटर योजना का लाभ कौन – कौन उठा सकता है

वन स्टाफ सेंटर योजना के अंतर्गत ऐसे महिलाएं जिनकी सार्वजनिक स्थान , निजी स्थान और पारिवारिक स्थल पर किसी भी प्रकार की हिंसा की शिकार हुई हों। वे सभी महिलाएं या बालिका सखी वन स्टॉप सेंटर का लाभ ले सकती है। इस योजना में किसी भी धर्म या जाती का बंधन नहीं है किसी भी प्रकार से हिंसा से प्रभावित होने पर सभी वर्ग की महिलाएं वन स्टॉप सेंटर से संपर्क बना सकती है। नीचे कुछ प्रमुख हिंसाओं की सूचि दी जारी रही है –

  • घरेलु हिंसा
  • शारीरिक हिंसा
  • यौन हिंसा
  • मानसिक प्रताड़ना
  • एसिड अटैक
  • अनैतिक धंधा हेतु दबाव बनाना
  • एवं अन्य किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित महिला।

सखी – वन स्टॉप सेंटर के उद्देश्य

समाज में आज भी कई ऐसे बालिकाएं या महिलाएं है , जो किसी न किसी रूप में अपराध का शिकार बनती है। अगर उन्हें किसी की मदद की जरुरत पड़ती है तो उन्हें मदद देने वाले कोई नहीं मिलते। ऐसी महिलाओं , युवतियों और बालिकाओं को वन स्टाफ सेंटर के माध्यम से मदद कराना ही प्रमुख उद्देश्य है। पडित महिलाएं वन स्टाफ सेंटर पर अपनी समस्या को रखेंगी जिसके बाद हर प्रकार की मदद जैसे – मानसिक सहायता , स्वास्थ्य गत समस्या , घरेलु हिंसा , सार्वजनिक हिंसा ,भेदभाव , मारपीट , न्यायिक एवं विधिक परामर्श , शारीरिक समस्या , प्राथमिकी दर्ज कराने सम्बंधित सहित अन्य सभी समस्यायों का निराकरण करण हेतु सहायता प्रदान करना है।

सखी वन स्टॉप सेंटर से कैसे मदद ले

ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित है वे जिला के जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी , परियोजना अधिकारी , पर्यवेक्षक , केंद्र प्रशासन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से सखी – वन स्टॉप सेंटर तक पहुंच सकता है। यदि आप किन्ही भी कारणों – वन स्टॉप सेंटर तक नहीं पहुँच पाते तो 181 हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। यह नंबर 24 घंटे बगैर शुल्क के चालू रहता है।

छ.ग. एवं अन्य राज्य की सखी वन स्टॉप सेंटर

किसी भी प्रकार की घटना , प्रताड़ना या संकट होने पर महिलाएं त्वरित सहायता और आपातकालीन सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 पर डायल कर सकते है। यह नंबर 24 घंटे काम करता है और निःशुल्क सेवा है। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के मदद के लिए राज्य के सभी पुराने 27 जिलों में सखी – वन स्टॉप सेंटर संचालित है। इसी भी प्रकार से अन्य राज्यों में जैसे – MP Sakhi One Stop Center , Bihar Sakhi One Stop Center , UP Sakhi One Stop Center , Delhi Sakhi One Stop Center , Panjab Sakhi One Stop Center , Hariyana Sakhi One Stop Center , Maharashtra Sakhi One Stop Center , Rajasthan Sakhi One Stop Center संचालित है।

सखी – वन स्टॉप सेंटर FAQ / अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Que 1 – सखी – वन स्टाप सेंटर से कैसे मदद ले ?

Ans – सखी वन स्टॉप सेंटर से महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से संपर्क बनाकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

Que 2 – सखी – वन स्टॉप सेंटर का फोन नंबर क्या है ?

Ans – सखी – वन स्टॉप सेंटर का फ़ोन नंबर , हेल्पलाइन नंबर 181 है। महिलाएं आपातकालीन सेवाओं के लिए उक्त नंबर पर फोन काल कर सकती है।

Que 3 – सखी – वन स्टॉप सेंटर कहा – कहाँ संचालित है ?

Ans – सखी – वन स्टाप सेंटर देश के लगभग सभी जिलों में संचालित है।

Que 4 – सखी – वन स्टॉप सेंटर पर कौन – कौन सी महिला संपर्क कर सकती है ?

Ans – सखी – वन स्टॉप सेंटर पर किसी भी प्रकार की हिंसा जैसे शारीरिक, मानसिक , लैंगिग से प्रभावित महिला , युवती एवं बालिका सखी वन स्टॉप सेंटर से संपर्क बना सकती है।

अन्य जानकारी इन्हे भी अवश्य देखें –

विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं।

डिलीवरी के बाद 6000 रु. के लिए ऐसे करें आवेदन।

लड़की पैदा होने पर कितना पैसा मिलेगा।

महिलाओं को मिलेगा फ्री में सिलाई मशीन ऐसे करें आवेदन।

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलेगा , देखें गणना चार्ट।

Leave a Comment