किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूचि कैसे देखें , किसान सम्मान निधि इंस्टालमेंट कैसे देखें , प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की क़िस्त कैसे देखें , पीएम किसान सम्मान निधि बेनिफिशरी लिस्ट कैसे देखें , पीएम किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त कब आएगी , किसान सम्मान निधि की 2000 रु. क़िस्त की जाँच कैसे करें Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Benificiary List Download , PM Kisan Nidhi Next Installment Kab Ayegi , PM Kisan Nidhi New List Download
किसान सम्मान निधि का Benificiary List / लाभार्थी सूचि कैसे देखें – प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पात्र सभी किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रु. की आर्थिक मदद दी जाती है। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभी तक पात्र किसानों के खाते में कई क़िस्त जारी कर चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि की 17 वीं क़िस्त जारी कर दिया है।
प्रत्येक क़िस्त की राशि जारी करने से पहले विभाग द्वारा पात्र किसानों की सूचि जारी की जाती है। यदि आप भी प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्रता रखते है लेकिन आपके खाते में अभी तक राशि जमा नहीं हुई है तो आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की Benificiary List (लाभार्थी सूचि ) में अपने नाम की जाँच कर सकते है। Benificiary लिस्ट में नाम होने पर ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।
माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को किया था। इस योजना के तहत देश भर के किसानों को प्रति वर्ष 6000 रु. की आर्थिक मदद दी जाती है। हालाँकि 6000 रु. को एकमुश्त न देकर 2 – 2 हजार रूपये के तीन अलग – अलग किस्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों के द्वारा लिया जा रहा है।
वहीँ कभी – कभी कई कारणों से कई किसानों के खाते में इस योजना की राशि नहीं आती। वैसे तो इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों की सूचि प्रत्येक क़िस्त को जारी करने से पहले Benificiary लिस्ट जारी की जाती है। यदि आपके खाते में राशि नहीं पहुंची हो या आप अपने पुरे गाँव की लाभार्थी सूचि देखना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी अनुसार Benificiary List देख सकते है।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की Benificiary list / लाभार्थी क़िस्त सूचि देखें
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों की सूचि जारी की जाती है। उक्त सूचि में नाम होने पर ही किसानों के खाते में पैसा डाला जाता है। आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूचि / Benificiary List देख सकते है। इस योजना के तहत पात्र पाए जाने वाले सभी किसानों की सूचि ग्रामवार उपलब्ध कराया जाता है। सूचि देखने के लिए नीचे दी गई निर्देशों का पालन करें –
- पीएम किसान सम्मान निधि की Benificiary List देखने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ ओपन करें।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही अब आप लोगो के सामने होम पेज ओपन हो जाएगा जिसमे से Formers Corner के नीचे दिए गए कई विकल्पों Benificiary List को ओपन करना होगा।
- Benificiary List को ओपन करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे – राज्य , जिला , उप जिला (विकासखंड), विकासखंड और ग्राम को सलेक्ट करने के बाद Get Report पर क्लिक करें।
- Get Report के ऑप्शन को ओपन करते ही आपके गांव की पूरी सूचि ओपन हो जाएगी।
- उक्त सूचि में आप अपना नाम सहित पुरे गांव के लोगों की सूचि को देख पाएंगे। उक्त सूचि में नाम होने पर ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा , और बैंक खाते में 2000 रु. ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी।
सारांश – प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों की सूचि Benificiary List देखने के आसान तरीके हमने बताएं है , उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आप लाभार्थी सूचि को आसानी से देख पाएंगे। Benificiary List देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल में जाकर pmkisan.gov.in सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद किसान कार्नर के नीचे बेनिफिशरी लिस्ट को ओपन कर राज्य , जिला , तहसील और गांव को भरकर पूरी सूचि को देखा जा सकता है। इस सूचि में नाम होने पर ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसे भी अवश्य देखें
फ्री में सिलाई मशीन कैसे मिलेगा ,, जाने प्रक्रिया।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना में आवेदन केस करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूचि कैसे देखें ?
लाभार्थी सूचि / Benificiary List देखने की पूरी जानकारी हमने ऊपर बताया है दिए गए निर्देशानुसार लिस्ट देख सकते है।
किसान सम्मान निधि का पैसा खाता में न आए तो क्या करें ?
किसान सम्मान निधि का लाभ उन्ही किसानों को दिया जाता है जिन किसानों का नाम Benificiary List Me होता है , अतः लाभ नहीं मिलने पर उक्त सूचि में अपना नाम पहले देख ले। यदि सूचि में नाम न हो तो ekyc का कार्य पूर्ण करा लेवें।
इस योजना के तहत कुल कितना लाभ मिलता है ?
किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति वर्ष 6000 रु. का लाभ दिया जाता है।