प्रधान मंत्री आवास पात्र, अपात्र सूचि जारी , देखें अपना नाम

रायपुर छ. ग. – प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र अपात्र सूची जारी।

पीएम आवास पात्र अपात्र सूचि – प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायतों से आवास हेतु पात्र अपात्र की स्थायी प्रतिक्षा सूची जारी किया गया है। जिसमें से स्थायी प्रतीक्षा सूची में कुल 2 हजार 913 में से 294 परिवार अपात्र एवं आवास प्लस में कुल 182 में से 10 परिवार अपात्र पाए गए है।

पीएम आवास का फार्म भरें तत्काल आएगा नाम।

प्रधान मंत्री आवास लाभान्वित सूचि देखें।

अपात्र परिवारों की सूची कार्यालय जनपद पंचायत ओरछा के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। जिन भी हितग्राही को इस संबंध में कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वह 26 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय एवं तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment