Phone Se Mrityu Praman Patra Kaise Banvaye , CG Death Certificate Online Apply , CG Mrityu Praman Patra Kaise Banvaye , फ़ोन से डेथ सर्टिफिकेट कैसे बनवाये , मुख्य मंत्री मितान योजना मृत्यु प्रमाण पत्र , छ. ग. मुख्य मंत्री मितान योजना फ़ोन नंबर 14545 , छ. ग. मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये , CG Mrityu Praman Patra Online Avedan , मितान योजना से मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
फोन से मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये – मुख्य मंत्री मितान योजना के अंतर्गत अब आप घर बैठे फोन लगाकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते है। जितना जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है उतना ही आजकल मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना भी अनिवार्य हो गई है। मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर ही अब जायदाद का बंटवारा या नामांतरण होता है। साथ ही मृतक से जुड़े कई योजनाओं , बीमा आदि का लाभ भी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर ही मिलता है। मुख्य मंत्री मितान योजना के अंतर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र के आलावा अन्य प्रमाण पत्र , नया राशन कार्ड , आधार पंजीयन 05 वर्ष तक के बच्चो का ) जाति प्रमाण पत्र अनु. जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सहित बहुत से अन्य दस्तावेज फ़ोन के माध्यम से बनवाये जा सकते है।
सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आमतौर पर नागरिकों को ब्लाकों , नगर निगमों , तहसीलों और सरकारी कार्यालयों सम्बंधित कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है। हालाँकि मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का लक्ष्य नागरिकों को आवश्यक सरकारी सेवाओं और जारी किए गए प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के तरीके में आदर्श बदलाव लाना है। मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत नामित मितान एजेंट नागरिकों के घर से आवश्यक दस्तावेज को एकत्रित करती है। साथ ही प्रमाण पत्र जारी होते ही मितान एजेंट प्रमाण पत्रों को सीलबंद लिफाफे में नागरिकों के घर तक पहुँचाने का कार्य करती है।
मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
मुख्य मंत्री मितान योजना के अंतर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मितान योजना के हेल्पलाइन नंबर 14545 पर फोन करना होगा। फ़ोन करते ही मितान योजना से जुड़े एजेंट आपके घर आएंगे। सभी आवश्यक दस्तावेज को एकत्रित करने के बाद एक माह के भीतर मृत्यु प्रमाण पत्र आपके घर पर पहुंचा कर देंगे। मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 14545 पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक फोन किया जा सकता है। फ़ोन करने से पहले कृपया सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्रित करना न भूले।
मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज
- मृत्यु सूचना प्रपत्र
- मृतक का आधार कार्ड
- मृतक का राशन कार्ड
- मृतक का अन्य पहचान पत्र जैसे – वोटर आइडी , पेन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट आदि
- मृत्यु सत्यापन पत्र
- मृतक की मृत्यु यदि अस्पताल में हुई हो तो अस्पताल से जारी अन्य दस्तावेज
मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी भी ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने होंगे। यदि आप मुख्य मंत्री मितान योजना के अंतर्गत लाभान्वित क्षेत्र के निवासी है तो उपरोक्त सभी दस्तावेज को एकत्रित करने के बाद मितान योजना के हेल्पलाइन नंबर 14545 पर फोन करें। फोन करते ही एजेंट आपके घर आएंगे और सभी आवश्यक दस्तावेज को एकत्रित करने के बाद एक माह के भीतर मृत्यु प्रमाण पत्र आपके निवास पर पहुंचाएंगे। हालाँकि मितान योजना का संचालन अभी राज्य के 14 नगर निगमों में जारी है। अन्य शहरों में भी यह योजना का लाभ शीघ्र दिया जाएगा।
मुख्य मंत्री मितान योजना निम्न नगर निगमों में संचालित है
- अंबिकापुर
- भिलाई
- भिलाई – चिरोदा
- बिलासपुर
- बिरगांव
- चिरमिरी
- धमतरी
- दुर्ग
- जगदलपुर
- कोरबा
- रायगढ़
- रायपुर
- राजनांदगांव
- रिसाली
निष्कर्ष – मुख्य मंत्री मितान योजना के अंतर्गत फोन से कैसे मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाये की जानकारी हमने दिया है। यदि आप भी उक्त सभी 14 नगर निगम क्षेत्र के कोई भी जगह के निवासी है या उक्त अंतर्गत आते है तो आपके परिवार के किसी परिजन की यदि मृत्यु किसी कारण से हो गई हो और आपने अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो इस योजना के तहत फोन करके डेथ सर्टिफिकेट बनवा सकते है। इस जानकारी को कृपया सभी को अवश्य शेयर करें ,,,,, धन्यवाद।
अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें –
फ़ोन से नया राशन कार्ड कैसे बनवाएं।
फ़ोन से विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाये।