परख प्रेक्टिस पेपर डाउनलोड करें , कक्षा 3 री , 6 वीं और 9 वीं के बच्चों का होगा टेस्ट

परख कार्यक्रम छ. ग. – स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता, मानक एवं मूल्यांकन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वतंत्र इकाई का गठन किया जा रहा है तथा इस प्रस्तावित एजेंसी को परख नाम दिया गया है। परख एजेंसी कक्षा 3 री , 6 वीं और 9 वीं कक्षा के बच्चों की गुणवत्ता जाँच हेतु बहुविकल्पीय परीक्षा आयोजित करती है। माह दिसम्बर में परख की परीक्षा सभी स्कूलों में आयोजित होगी। अभ्यास के लिए यहाँ पर प्रैक्टिस पेपर दिए गए है जिसे आप डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है।

परख, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)-2020 के तहत लॉन्च किया गया एक राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक है। इसका फ़ुल फ़ॉर्म है – प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा, और समग्र विकास के लिए ज्ञान का विश्लेषण (PARAKH) परख के ज़रिए, देश की शैक्षिक प्रणाली में सुधार के लिए मानक और मानदंड तय किए जाते हैं।

परख प्रेक्टिस पेपर डाउनलोड करें।

परख  को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)- 2020 के कार्यान्वयन के एक भाग के रूप में लागू किया गया है । यह NCERT के एक हिस्से के रूप में कार्य करेगा । इसे “नेशनल अचीवमेंट सर्वे” (NAS) और “स्टेट अचीवमेंट सर्वे” (SAS) जैसे परिक्षण आयोजित करने का भी काम सौंपा जाएगा । यह तीन प्रमुख मूल्यांकन क्षेत्रों पर कार्य करेगा।

व्यापक मूल्यांकन, स्कूल- आधारित मूल्यांकन तथा परीक्षा सुधार

यह देश की शैक्षिक प्रणाली में सुधार के लिए मानक स्थापित करने और मानदंडों को निर्धारित करने के लिए एक राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है । परख, नीति निर्माण, मूल्यांकन मानदंड और मूल्यांकन कौशल की प्रक्रिया निर्धारित करने पर केंद्रित है ।

परख प्रेक्टिस पेपर डाउनलोड करें।

सीखने के परिणामों की निगरानी के साथ-साथ राज्य मूल्यांकन सर्वेक्षण (एसएएस) और राष्ट्रीय मूल्यांकन सर्वेक्षण (एनएएस) का मार्गदर्शन करना पारख का एक अन्य उद्देश्य है ।

इसके अन्य लक्ष्य हैं

आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना।

उद्योग से संबंधित शिक्षा प्रदान करना।

समग्र शिक्षा प्रणाली में सुधार इत्यादि।

परख प्रेक्टिस पेपर यहाँ देखें

Leave a Comment