Driving Licence Kaise Banvaye , DL Online Avedan , Driving Licence Online Avedan , DL Apply Online , ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं , डीएल ऑनलाइन आवेदन , ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे मोबाइल से कैसे करे आवेदन , Online Driving Licence State Wise Avedan , DL कैसे बनवाए , ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया , Driving Licence Documents , How To Online Apply Driving Licence , Driving Licence Ghar Baithe Mobile Se Avedan , Driving Licence Form pdf Download , DL Form pdf , Types Of Driving Licence , लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाए , How To Apply Learning Licence , Learning Licence Avedan Form pdf , Driving Licence Kaise Banvaye In Hindi
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए – ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर दी गई है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी विभागीय वेबसाइट में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यदि आप भी अपना DL (ड्राइविंग लाइसेंस ) बनवाना चाहते है तो घर बैठे आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।
Driving Licence / ड्राइविंग लाइसेंस क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है
ड्राइविंग लाइसेंस एक प्रकार का एक शासकीय कार्ड होता है , जो यह दर्शाता है कि आप गाड़ी चलाने के योग्य है। ड्राइविंग लाइसेंस भी 5 प्रकार का होता है। हल्के एवं भारी वाहन के हिसाब से आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ देखें ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार –
- लर्निंग लाइसेंस / Learning Licence
- हल्के मोटर वाहन / Light Moter Vehicle
- भारी मोटर वाहन / Heavy Moter Vehicle Licence
- स्थायी लाइसेंस / Permanent Licence
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस / International Drivinge Licence
Online Draiving Licence Overview –
- आर्टिकल का नाम – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए ?
- विभाग का नाम – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
- उद्देश्य – ऑनलाइन डीएल / DL उपलब्ध कराना।
- आवेदन का प्रकार – ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
- अधिकृत वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/parivahan/
- लाभार्थी – देश के समस्त नागरिक
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज / Driving Licence Apply Of Documents –
यदि आप भी घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दी गई सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर लेवें –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र / कक्षा 10 वीं या जन्म को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर नमूना
- लर्निंग लाइसेंस नंबर
DL / ड्राइविंग लाइसेंस हेतु निर्धारित शुल्क –
- लर्नर लाइसेंस – 150 रु.
- लाइसेंस प्रशिक्षण शुल्क या पुनरावृत्त्ति परिक्षण शुल्क – 50 रु.
- परिक्षण के लिए या दोहराये जाने वाले परिक्षण के लिए – 300 रु.
- ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना – 200 रु.
- अंतर्राष्ट्रीय परमिट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना – 1000 रु.
- ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण – 200 रु.
- ड्राइविंग लाइसेंस के पते में बदलाव हेतु – 200 रु.
- कंडक्टर लाइसेंस फीस – ड्राइविंग लाइसेंस की आधी फीस
- डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना – 200 रु.
- डुप्लीकेट कंडक्टर लाइसेंस – डीएल का आधा शुल्क
नोट – सभी राज्यों में शुल्क भुगतान दर में भिन्नता हो सकती है। अपने राज्य में निर्धारित दर अनुसार ही शुल्क का भुगतान करें।
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन हेतु पात्रता –
ऑनलाइन या ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों के पास निम्न अर्हता या पात्रता होनी चाहिए –
- आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
- बगैर गियर की गाड़ी हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 16 वर्ष होने चाहिए।
- ट्रैफिक रूल्स एवं संकेत चिन्हों का सामान्य ज्ञान होने चाहिए।
- आवेदक शारीरिक रूप से सक्षम होने चाहिए।
- आवेदक को कोई भी गंभीर दृष्टि दोष न हो।
- आवेदक का हाथ या पैर निर्धारित मानक से ज्यादा दिब्यांग न हो।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अपने मोबाइल से घर बैठे ऐसे करें आवेदन –
यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन ही ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करके अपना आवेदन मोबाइल से ही सब्मिट कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के साथ – साथ ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है –
स्टेप 1 – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले विभागीय वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा। उक्त वेबसाइट पर जाते ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस का विकल्प दिखाई देगा जिसे ओपन कर लेना है।
स्टेप 2 – स्टेट / राज्य का चुनाव कर आगे बढ़ जाना है।
स्टेप 3 – अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें साथ ही उसमे आए ओटीपी नंबर को भरें और Authenticate With Sarthi वाले विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने होंगे।
स्टेप 5 – अब नए पेज में आपको व्हीकल क्लास चुनने होंगे। अर्थात दो पहिया अथवा चारपहिया वाहन। चुनने के बाद सब्मिट कर देवें।
स्टेप 6 – अब आपको एप्लिकेशन फार्म 01 (फिटनेस सर्टिफिकेट ) डाउनलोड करना होगा और फॉर्म ए – 1 (मेडिकल सर्टिफिकेट ) को डाउनलोड करने होंगे।
स्टेप 7 – अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के स्लॉट बुक करने होंगे। इसके लिए लर्निंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि , कैप्चा कोड दर्ज करनी होगी।
स्टेप 8 – अब आपको proceed to book पर क्लीक करना होगा। अब आपको समय और तारीख दिखने लगेगी। दिए गए समय और तारीख पर सभी दस्तावेजों के साथ अब उपस्थित होना होगा। आपके द्वारा भरे गए जानकारी का पीडीएफ प्रिंट निकलवाले और ड्राइविंग परिक्षण हेतु जाते समय इसे लेकर जाएं।
स्टेप 9 – शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को अब कम्प्लीट करें।
स्टेप 10 – अब शुल्क भुगतान की प्रक्रिया कम्प्लीट होते ही फार्म 1 , फार्म ए – 1 , शुल्क भुगतान की ऑनलाइन रशीद सहित सम्पूर्ण जानकारी के साथ आरटीओ ऑफिस जाएं। ड्राइविंग लाइसेंस हेतु टेस्ट देवें। टेस्ट में पास होने के बाद आपको 15 दिन के भीतर लाइसेन्स आपके पते पर भेज दी जाएगी।
Driving Licence FAQ –
Que 1 – ड्राइविंग लाइसेंस क्या सिर्फ ऑनलाइन ही बनता है ?
Ans – नहीं , ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बनवाया जा सकता है।
Que 2 – क्या वाहन के पास डीएल होना अनिवार्य है ?
Ans – जी हाँ , वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होने अनिवार्य है।
Que 3 – डीएल बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
Ans -डीएल बनवाने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष होने चाहिए। बगैर गियर के गाड़ी के लाइसेंस हेतु न्यूनतम 16 वर्ष आयु होने चाहिए।
Que 4 – क्या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होगा ?
Ans -जी बिल्कुल , डीएल बनवाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाने होंगे।
Que 5 – ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें ?
Ans – ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए अधिकृत वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर चेक किया जा सकता है।