शिक्षा सप्ताह – स्कूलों में आज से शिक्षा सप्ताह शुरू

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम – राष्टीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह के आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी कर दी गई है। ज्ञात हो कि 29 जुलाई 2020 को हमारे राष्ट्र ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी लेकर राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है , राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक सप्ताह का शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम 22 से 28 जुलाई 2024 आयोजित करने का निर्णय लिया है।

शिक्षा सप्ताह का आयोजन निम्नलिखित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाना प्रस्तावित है –

  • शिक्षा क्षेत्र में शिक्षार्थियों , शिक्षकों , नीति निर्माताओं और हितधारकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना।
  • सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने , चुनौतियों पर चर्चा करने और जमीनी स्तर पर NEP 2020 में उल्लिखित दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में आगे का रास्ता तय करने के लिए एक मंच प्रदान करना।

शिक्षा सप्ताह के आयोजन हेतु दिवसवार फोकस क्षेत्र –

दिनदिनांकवारकार्य के फोकस क्षेत्र
पहला22 जुलाई 2024सोमवारTLM दिवस
दूसरा23 जुलाई 2024मंगलवारFLN दिवस
तीसरा24 जुलाई 2024बुधवारखेल दिवस
चौथा25 जुलाई 2024गुरूवारसांस्कृतिक दिवस
पांचवा26 जुलाई 2024शुक्रवारकौशल एवं डिजिटल पहल दिवस
छठवा27 जुलाई 2024शनिवारमिशन लाइफ / इको क्लब दिवस
सातवां28 जुलाई 2024रविवारसामुदायिक भागीदारी दिवस
शिक्षा सप्ताह दिवस अनुसार विस्तृत विवरण –

Leave a Comment