मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनवाएं

पैन कार्ड कैसे बनवाएं , पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन , मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए , PAN Card Online Apply , Mobile Se Online Pan Card Kaise Banvaye , आधार नंबर से पैन कार्ड कैसे बनाए , फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये , Apply For A New Pan Card , तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाये

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये – पैन कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज है। पैन कार्ड की आवश्यकता आज कल हर जगह पर होने लगी है। अधिकांशतः पैन कार्ड का उपयोग आर्थिक लेनदेन में की जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल से आप घर बैठे कैसे पैन कार्ड बनवा सकते है उसकी जानकरी देंगे।

आज कल अधिकांश कार्यों को अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे ही ऑनलाइन करवाया जा सकता है। यदि आप ने अभी तक पेन कार्ड नहीं बनवाया है तो घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से पैन कार्ड बनवा सकते है। पैन कार्ड मोबाइल से बनवाने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अच्छे से अवश्य पढ़ें।

सभी नागरिकों के पास पेन कार्ड का होना जरुरी है। क्योंकि पेन कार्ड के माध्यम से ही आज कल कोई भी प्रापर्टी की खरीदी की जा सकती है। मोटर सायकल से लेकर कार तक , जमीन , खेत , प्लाट , फ़्लैट , घर आदि लेने के लिए पेन कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई है।

पेन कार्ड की उपयोगिता को देखते हुए सभी नागरिकों को चाहे वह बेरोजगार हो , किसान हो , व्यापारी हो , नौकरी पेशा हो , दुकानदार हो , बिजनेसमैन हो , ठेकेदार हो, स्टूडेंट्स हो , ठेला गुमटी वाला हो सभी को पेन कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लेना चाहिए। तो चलिए अब हम आप लोगो को मोबाइल से पेन कार्ड बनवाने की आसान प्रक्रिया बताते है।

ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मोबाइल से ऑनलाइन PAN CARD बनाने के लिए कृपया नीचे दी गई सभी दस्तावेजों को अपने मोबाइल में सहेजकर रखें , ताकि आवेदन करते समय उसे अपलोड किया जा सके।

  • हस्ताक्षर का नमूना
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • आधार से लिंक और चालू मोबाइल नंबर

मोबाइल से ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाये

  • मोबाइल से ऑनलाइन पेन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं। आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ ओपन करें।
  • अब आप Quick Link के नीचे दी गए विभिन्न विकल्पों में से instatnt E – PAN को ओपन करें।
  • अगले पेज में अब आप Get New e – PAN के ऑप्शन को ओपन करें।
  • अब आप अपने 12 अंक के आधार नंबर को भरे और बॉक्स पर टिक करें फिर Continue पर जाएं।
  • अब आप दिए गए निर्दश को पढ़कर आगे बढ़ें और आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर लेवें और ओटीपी बॉक्स में भरकर Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपकी पर्सनल जानकारी ओपन हो जाएगी जिसे Accept करें और Continue को क्लिक करें।
  • Continue क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर पैन कार्ड बनने का मैसेज आ जायेगा। इस तरह से आप घर बैठे ही मोबाइल से अपना पैन कार्ड बनवा सकते है।

सारांश – मोबाइल से PAN CARD बनवाने की जानकारी हमने विस्तार से दिया है , उम्मीद है उक्त जानकारी आपको पसंद आएगी। यदि आपने अभी तक पेन कार्ड नहीं बनाया है या अपने परिवार के किसी सदस्य का पैन कार्ड मोबाइल से बनवाना चाहते है तो कृपया ऊपर दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करते हुए पेन कार्ड बनवा सकते है। मोबाइल से पेन कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – incometax.gov.in का उपयोग करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) –

पेन कार्ड क्या होता गई ?

पेन कार्ड एक प्रकार का पहचान पत्र है , जिसका उपयोग बैंक में खाता खोलने , पैसों की लेनदेन करने , प्रापर्टी खरीदने , मोटर वाहन खरीदने , आयकर फार्म भरने आदि में उपयोग किया जाता है।

PAN कार्ड का फुलफॉर्म क्या होता है ?

PAN कार्ड का फुलफॉर्म Permanent Account Number / परमानेंट अकाउंट नंबर होता है।

पेन कार्ड कैसे बनवाया जाता है ?

पेन कार्ड आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – incometax.gov.in पर जाकर बनाया जा सकता है।

पेन कार्ड मोबाइल से कैसे बनायें ?

घर बैठे मोबाइल से पेन कार्ड बनवाने की जानकारी हमने ऊपर विस्तार से दिया है कृपया ऊपर दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें और दिए गए निर्देशानुसार पैन कार्ड बनवाए।

अन्य जानकारी इसे भी अवश्य पढ़ें

महिलाओं के लिए 10 बेस्ट सरकारी योजना।

लड़कियों के लिए 10 बेस्ट सरकारी योजना।

फोन से विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाए।

फोन से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनायें।

मुख्य मंत्री मितान योजना क्या है ? , घर बैठे ऐसे उठायें लाभ।

Leave a Comment