ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान कैसे करें , Mobile Se Electricity Bill Ka Bhugtan Kaise Kare , फ़ोन से बिजली बिल कैसे भरे , मोर बिजली एप्प से बिल कैसे भुगतान करें , CSPDCL More Bijali App , बिजली बिल हाफ योजना क्या है , Mobile Se Online Bijali Bill Kaise Bhare , Phone Se Bijali Bill Kaise Bhare
मोबाइल से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें – बिजली की आवश्यकता आज कल हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल हो गई है। पुरे 24 घंटे बिजली की आवश्यकता होती है। एक – दो मिनट के लिए कहीं लाईट बंद हो जाएं तो हमें परेशानी होने लगती है। बिजली कनेक्शन का नियमित उपयोग के लिए हमे हर माह बिजली बिल का भुगतान भी करना होता है। राज्य सरकार के द्वारा गरीबों को भी निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया है। इस तरह से हर घर में बिजली पहुँच गई है। हालाँकि खपत के अनुसार सभी परिवार को बिजली बिल का भुगतान करना होता है। आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें की विस्तृत जानकारी लेकर आए है।
बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आप लोगों ने लम्बी – लम्बी लाइने अवश्य देखी होगी। समय के साथ साथ कई परिवर्तन आते गए और आगामी समय में परिवर्तन जारी ही रहेगी। इसी परिवर्तन में आप अब बिजली बिल का भुगतान करने के लिए बिजली ऑफिस का चक्कर लगाने या लाइन लगाने से मुक्ति पा सकते है। सरकार द्वारा बिजली बिल का भुगतान करने के लिए मोबाइल फ़ोन से सुविधा प्रदान कर दिया है। उपभोक्ता घर बैठे हर माह अपने घर की बिजली बिल का भुगतान अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से आसानी से कर सकता है। यहाँ पर हम छत्तीसगढ़ राज्य की बिजली बिल भुगतान की जानकारी प्रदान कर रहे है आप अपने राज्य के विभागीय वेबसाइट पर जाकर इसी तरह फ़ोन से बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
मोबाइल फ़ोन से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र के गूगल पर जाएं और cspdcl.co.in सर्च करें। सर्च करते ही आपके स्क्रीन पर बिजली विभाग का होम पेज ओपन हो जाएगा। डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ ओपन करें।
- CSPDCL के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होते ही बहुत से ऑनलाइन सर्विसों की सूचि ओपन हो जाएगी , जिसमे से आपको Bill Payment Services पर जाए और Online Bill Payment को ओपन करें।
- अब आपको Quick Bill Payment के अंतर्गत बीपी नंबर को दर्ज करनी होगी। बीपी नंबर आपको आपके मीटर पर या पुराने बिजली बिल पर मिल जाएगा। बीपी नंबर भरकर उसके सामने तीर के दिए गए निशान पर क्लीक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर Online Bill Payment के अंतर्गत एक कोड दिखाई देगा जिसे भरकर पुनः तीर के निशान पर क्लीक करना होगा।
- वेरिफाय करते ही अब आपके सामने बिल पेमेंट ओपन हो जायेगा। जिसमे आपका नाम (बिजली कनेक्शन धारी व्यक्ति का नाम ) , Bill Number , Bill Month , DueDate , Net Payble Amount दिखाई देगा। अब आपको Pay Bill पर क्लीक करना होगा।
- Pay Bill के ऑप्शन को क्लीक करते ही आपके सामने उपभोक्ता का नाम , बीपी नंबर , भुगतान हेतु राशि आदि का विवरण दिखाई देगा। अब आपको Pay Now को क्लीक करना होगा।
- अब आपको बिल भुगतान के लिए ऑप्शन सेलेक्ट करने होंगे अर्थात आप बिल का भुगतान Credit Card , Debit Card , Internete Banking , Walet आदि में से कोई एक को चुने और मांगी गई जानकारी जैसे – Card Number , Expiry Date , CVV / CVC नंबर को भरकर Make Payment पर जाएं।
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगी जिसे ओटीपी बॉक्स में भरकर वेरिफाई करें। अब आपका बिजली बिल का भुगतान कम्प्लीट हो जाएगा।
निष्कर्ष – बिजली बिल का भुगतान मोबाइल से कैसे करे उसकी जानकारी हमने विस्तार से दिया है। यदि आप भी बिजली ऑफिसों के चक्कर या लम्बी – लम्बी लाइनों से मुक्ति पाना चाहते है तो दिए गए जानकारी अनुसार अपने बिजली बिल का भुगतान मोबाइल से आसानी से कर पाएंगे। उम्मीद है यह जानकारी आप लोगो को अवश्य पसंद आई होगी। इस जानकारी को कृपया सभी लोगो को अवश्य शेयर करें ,,,, धन्यवाद।
अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें
प्रमुख शासकीय योजनाओं की सूचि देखें।
धान की बम्पर पैदावार कैसे लें।
अपने गांव की मतदाता सूचि मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें।