मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें , मोबाइल नंबर से मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें , मोबाइल नंबर से वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें , मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे खोजें , Voter List Me Apana Name Kaise Dekhen , Voter List Kaise Download Kare , Mobile Number Se Voter List Kaise Dekhen , मोबाइल नंबर से वोटर लिस्ट कैसे देखें , CG Voter List Me Apana Name Kaise Dekhen , Mobile Number Se CG Voter List Kaise Dekhe.
मोबाइल नंबर से मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें – हैल्लो दोस्तों नमस्कार ,,, आज के इस आर्टिकल में हम बहुत ही अच्छी जानकारी लेकर आए है। आज हम आप लोगो को मोबाइल नंबर से मतदाता सूचि में अपना नाम देखने के तरीका बताएंगे। आगामी चुनाव से पहले मतदाता सूचि में नाम है या नहीं उसकी कन्फर्म जानकारी के लिए आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते है।
वैसे तो हर छः – छः माह में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाता है , वहीँ आपने भी मतदाता सूचि में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है और मतदाता सूचि में नाम जुड़ा है या नहीं उसकी जानकारी चाहते है , तो नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आप मतदाता सूचि में अपना नाम देख सकते है।
मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी बालक , बालिका , महिला एवं पुरुषों के नाम मतदाता सूचि में होना अनिवार्य है। मतदाता सूचि में नाम दर्ज होने पर ही आप किसी भी चुनाव प्रक्रिया में आप अपना मतदान का उपयोग कर पाएंगे। वहीँ आने वाले कुछ समय में चुनाव होने वाले है ऐसे में आप अपना नाम सहित अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम मतदाता सूचि में है या नहीं उसकी जानकारी चाहते है तो अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाता सूचि पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ एवं अभिहित अधिकारी के द्वारा की गई है। यदि आप में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है या पूर्व में कभी नाम जुड़वा चुके है , तो भी आप अपने नाम की जाँच वोटर लिस्ट में कर सकते है।
वोटर लिस्ट / मतदाता सूची में नाम होना क्यों है जरुरी एवं उसके महत्त्व – मतदाता सूचि में नाम होने पर ही आप निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे अर्थात आप अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल कर पाएंगे। मतदाता सूचि में नाम नहीं होने से आप वोट नहीं डाल सकते। इसके अतिरिक्त वोटर लिस्ट के और भी कई महत्त्व है –
- मतदाता सूचि एक दस्तावेज है जो किसी विशेष निर्वाचन क्षेत्र के लिए पंजीकृत मतदाताओं के नामों को सूचि बद्ध करता है।
- मतदाता सूचि में किसी भी प्रकार से कोई भेदभाव नहीं किया जाता , मतदाता सूचि में दर्ज सभी नामों को वोट डालने का अधिकार होता है।
- वोटर लिस्ट के कारण ही किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया को बगैर विवाद के संपन्न कराया जा सकता है। वोटर लिस्ट के कारण ही बोगस वोट को रोका जा सकता है।
- मतदाता सूचि में नाम होने से आपको मतदान से वंचित नहीं किया जा सकता।
- मतदाता सूचि में नाम दर्ज होने से बालिग होने का प्रमाण होता है , क्योंकि 18 वर्ष की आयु के बाद ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़ता है।
- मतदाता सूचि का समय – समाय पर अपडेट भी किया जाता है जिस कारण से नए मतदाता का नाम जोड़ने , अन्य निर्वाचन क्षेत्र में नाम स्थानांतरण करने , नाम काटने की सुविधा दी जाती है।
- वोटर लिस्ट में नाम होने से या वोटर आईडी प्रमाण पत्र होने से वह पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जाता है।
मतदाता सूचि में दर्ज जानकारी
- मतदाता का पूरा नाम
- मतदाता के पिता या पति का नाम
- जन्म की तारीख
- फोटो
- राष्ट्रिय पहचान संख्या / इपिक नंबर
- मतदान केंद्र का पता और मतदान केंद्र संख्या
- मतदाता का पूरा पता
मोबाइल नंबर से मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें
- मोबाइल नंबर से मतदाता सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आप निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – https://election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/# पर जाएं। डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ ओपन करें।
- अब आपके सामने कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ का आधिकारिक एवं होम पेज ओपन हो जायेगा। इस पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से मतदाताओं के लिए ऑप्शन के अंतर्गत खुले कई विकल्प में से मतदाता सूचि में नाम खोजें के विकल्प पर जाएं।
- अब आप मोबाइल द्वारा खोजें / Search By Mobile के ऑप्शन को क्लिक करें और राज्य और भाषा को चयन करें।
- अब आप अपने मतदाता सूचि में पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज कर ओटीपी प्राप्त कर लेवें। ओटीपी प्राप्त करने गए बॉक्स में ओटीपी भरें फिर कैप्चा कोड को सही – सही भरें और Search के ऑप्शन को क्लिक करें।
- सर्च करते ही अब आपके स्क्रीन पर उक्त पंजीकृत मोबाइल नंबर पर जितने भी मतदाताओं के नाम दर्ज होंगे सभी के नाम की सूचि ओपन हो जाएगी। उक्त सूचि में मतदाता से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी। आप चाहें तो उक्त जानकारी की स्क्रीन शॉट या फिर पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड कर सकते है।
सारांश – आज के इस आर्टिकल में हमने मोबाइल नंबर के माध्यम से मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें उसकी जानकारी को आसान शब्दों में साझा किया है। उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर आप आसानी से अपना नाम तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम मतदाता सूचि में देख पाएंगे। मोबाइल नंबर से मतदाता सूचि में नाम देखने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर का ही उपयोग करें। एक ही मोबाइल नंबर पर कई मतदाताओं के नाम दर्ज हो सकती है। मतदाता सूचि में नाम जुड़वाते समय आपने जिस मोबाइल नंबर को फार्म में भरा होगा वही पंजीकृत नंबर होगा।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )
मतदाता सूचि को क्या ऑनलाइन देखा जा सकता है ?
जी हाँ , मतदाता सूचि को आप ऑनलाइन देख सकते है।
क्या पुरे गांव के मतदाता सूचि को ऑनलाइन देख सकते है ?
जी हाँ पुरे गांव की मतदाता सूचि को ऑनलाइन देख सकते है। पूरी सूचि को देखने के लिए निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
मोबाइल नंबर से मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें ?
मोबाइल नंबर के आधार पर आप अपना नाम मतदाता सूचि में देख सकते है। मोबाइल नंबर से वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिए ऊपर दी गई जानकारी का उपयोग करें।
मतदाता सूचि में नाम कैसे जुड़वाएं ?
मतदाता सूचि में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ या अभिहित अधिकारी को अपना आवेदन दे सकते है या फिर आप तहसील कार्यालय के निर्वाचन शाखा में संपर्क कर अपना नाम जुड़वा सकते है।
वोट कौन – कौन डाल सकता है ?
ऐसे महिला , पुरुष या तृतीय लिंग के आवेदक जिन्होंने अपना नाम मतदाता सूचि में जुड़वाया हो और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो वही वोट डाल सकता है।