घर बैठे मोबाइल से देखें मतदान से लेकर मतगणना की जानकारी

विधानसभा चुनाव की लेटेस्ट जानकारी कैसे देखें , प्रत्याशियों की जानकारी कैसे देखें , विधानसभा चुनाव मोबाइल एप से जानकारी कैसे देखें , विधानसभा मतगणना की अधिकृत जानकारी कैसे देखें , वोटर हेल्पलाइन एप क्या है , इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन कैसे कार्य करता है , पोलिंग बूथ एवं सरल क्रमांक कैसे देखें , विधानसभा चुनाव परिणाम कैसे देखें , Mataganana Ki Jankari Kaise Dekhen , Votel Helpline App Kya Hai , Chunav Parinam Kaise Dekhen , Control Unit Kya Hai , Ballot Unit Kya Hai , VVPAT Kya Hota Hai , Mobile Se Election Ki Jankari Kaise Dekhen

मोबाइल एप से मतदान से लेकर मतगणना तक की जानकारी कैसे देखें – पढ़े लिखे नौजवान युवाओं के साथ – साथ आम लोगो के हाथ में भी एंड्राइड मोबाइल आते ही निर्वाचन आयोग ने विभिन्न मोबाइल एप विकसित कर नागरिको को चुनाव प्रक्रिया से सीधे जोड़ रहा है। आयोग की इस नई पहल से मतदाता ज्यादा सशक्त होने के साथ ही निर्वाचन तंत्र का सक्रीय सहभागी बन गया है। कुछ ऐसे प्रमुख मोबाइल एप का प्रयोग किया जा रहा है जो आज के दौर में निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ा रही है।

अपने गांव की मतदाता लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करें।

वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक) नंबर डालकर बहुत ही आसानी से अपने विधानसभा , पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूचि में सरल क्रमांक पता कर सकते है। यदि एपिक नंबर पता न हो तो मतदाता अपना विवरण जैसे कि नाम , रिश्तेदार का नाम , उम्र , लिंग एवं विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भरकर अपना नाम मतदाता सूचि में खोज सकते है।

वोटर आईडी कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें।

वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र समेत किसी भी अन्य क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे मतदाता अपने मताधिकार के उपयोग के पहले इस बात से अवगत हो सके कि वह किसका चुनाव करने जा रहा है। इसमें प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र भी देखा जा सकता है। इसके जरिये मतगणना दिवस को विधानसभा वार अधिकृत परिणाम को भी देख सकते है। इस एप के माध्यम से आप निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत भी कर सकते है। मतदाताओं की जागरूकता के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम ) की संचालन की जानकारी की विडिओ भी देख सकते है।

मतदाता सूचि में अपना नाम ऐसे देखें।

निर्वाचन कार्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण एप

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी एवं बहुत ही उपयोगी जानकारी के लिए कई महत्वपूर्ण एप विकसित किये गए है। इस एप के माध्यम से आप मतदान प्रक्रिया से लेकर मतगणना परिणाम की जानकारी भी देख सकते है –

इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम एप – राज्य के 1600 से अधिक स्थैतिक एवं उड़नदस्ता दलों द्वारा की जा रही जब्ती (सीजर) की कार्यवाही को इस एप पर अपलोड किया जाता है। पुलिस विभाग , आयकर विभाग , जीएसटी विभाग के अधिकारी हर जब्ती को इस एप पर अपलोड करते है। इसमें निर्वाचन आयोग को स्थैतिक एवं उड़नदस्ता दलों द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारियां मिलती है और उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाती है।

मतदाता सूचि में भाग संख्या और सरल क्रमांक ऐसे देखें।

नो यूअर कैंडिडेट (केवायसी) एप – इस एप के माध्यम से मतदाता चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। मतदाता अपने विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की शिक्षा , संपत्ति , आपराधिक रेकार्ड आदि की जानकारी इससे प्राप्त कर सकता है। इस एप के माध्यम से मतदाताओं को सही प्रत्याशी चुनने में मदद मिलेगी।

सुविधा केंडिडेट एप – इस एप के माध्यम से निर्वाचन के लिए अभ्यर्थी को अपना नामांकन पत्र एवं शपथ पत्र ऑनलाइन भरने की सुविधा मिलती है। ऑनलाइन आवेदन के बाद स्लॉट बुक कर निर्धारित तिथि में भौतिक सत्यापन एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। इतना ही नहीं प्रत्याशी को रैली , सभा आदि की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी इस पर मिलती है।

मोबाइल नंबर से मतदाता सूचि में अपना नाम ऐसे देखें

वोटर टर्न आउट एप – इस मोबाइल एप का उपयोग कर मतदान के दिन आम नागरिक मतदान की विधानसभा वार एक – एक पल की जानकारी देख सकते है। इस एप के जरिये राज्य के किसी भी कोने के नागरिक दोनों ही चरणों में वोटर टर्न आउट की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सी – विजिल एप – इस एप के जरिए आम नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और विडिओ को सीधे निर्वाचन आयोग को भेज सकता है। शिकायतकर्ता फोन पर सी – विजिल एप मोबाइल पर डाउनलोड कर सीधे घटना की फोटो या विडिओ अपलोड कर सकता है।

सक्षम मोबाइल एप – इस एप के जरिये दिब्यांग मतदाताओं को निर्वाचन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया है। आयोग ने सक्षम एप के रूप में दिब्यांगों के लिए एक वन स्टाप साधन विकसित किया है। दिब्यांग मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का फायदा उठा सकते है।

Leave a Comment