रायपुर – पंचायत एवं नगरपालिका निर्वाचक नामावली में दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 29 एवं 30 अक्टूबर।
मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्य – त्रिस्तरीय पंचायत/नगरपालिका निर्वाचन की निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु ऐसे मतदाता पात्र होगें, जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो गया है। उनका नाम सामान्य निर्वाचक नामावली में होना अनिवार्य है।

जिसके आधार पर विधानसभा एवं लोकसभा का निर्वाचन सम्पन्न हुआ है। नगर पालिका के निर्वाचन (नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत) के निर्वाचक नामावली में दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार अपरान्ह 03.00 बजे तक है, एवं त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन नामावली में दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार अपरान्ह 3.00 बजे तक है।
नगर पालिका वोटर लिस्ट में अपना नाम देखें।