महतारी वंदना महिला फार्मर हेतु आवेदन आमंत्रित

महतारी वंदना महिला एफपीओ, गोटाटोला में सीईओ पद हेतु आवेदन आमंत्रित।

19 सितंबर 2024 रायपुर – महतारी वंदना महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गोटाटोला मोहला के व्यवसाय प्रबंधन नेतृत्व समीक्षा विश्रीय मामलों की देखरेख एवं निगरानी हेतु सीईओ का चयन किया जाना है। जिस हेतु आवेदन/बायोडाटा आमंत्रित है।

यह भर्ती पूर्णत: अस्थायी रूप से की जावेगी। तथा पूर्णत: एफपीओ के अधीन होगी इसका किसी भी शासकीय, अद्धशासकीय, निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है। आवेदन की अंतिम तिथि 04 अक्टुबर 2024 तक निर्धारित है।

आवेदन का पता – महतारी वंदना महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गोटाटोला, विकासखण्ड मोहला, जिला – मोहला मानपुर अं.चौकी (छ.ग.), पिन – 491666 में केवल ऑफलाईन माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

शैक्षणिक योग्यता शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिकी कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बीबीए या समकक्ष। अन्य योग्यता हिन्दी अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान के साथ ही कम्प्यूटर लेखा एवं डाटा प्रबंधन का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा 01.01.2024 की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो। मानदेय मासिक एकमुश्त 15000/- से 25000/- प्रतिमाह बी.ओ.डी. सदस्यों के अनुमोदन उपरान्त।

Leave a Comment