महतारी वंदन योजना का बैलेंस कैसे चेक करें , महतारी वंदन योजना का पैसा किस अकाउंट में गया कैसे चेक करें , महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति देखें , महतारी वंदन लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देखें , CG Mahtari Vandan Bank Balance Check 2024 , CG Mahtari Vandan Mobile App Download
महतारी वंदन योजना का पैसा किस अकाउंट में गया कैसे चेक करें – महतारी वंदन योजना की दूसरा क़िस्त का भुगतान माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा 03 अप्रैल 2024 को किया गया। महतारी वंदन योजना का लाभ राज्य के 70 लाख 12 हजार और 800 महिलाओं को दिया गया। लगभग अधिकांश महिलाओं को मैसेज के माध्यम से महतारी वंदन योजना की दूसरी क़िस्त जमा होने की जानकारी दिया गया है , लेकिन लाखों महिलाएं ऐसे भी है जिन्हे दूसरी क़िस्त जमा होने की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।
महतारी वंदन मोबाइल एप इंस्टाल करें।
महतारी वंदन आवेदन का और मिलेगा मौका।
आज के इस आर्टिकल में हम महतारी वंदन योजना की दूसरी क़िस्त का भुगतान आपके कौन से बैंक खाते में हुआ है उसकी जानकारी मात्र एक मिनट में घर बैठे मोबाइल से कैसे पता लगा सकते है , उसकी जानकारी हम यहाँ पर शेयर कर रहे है। यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य की विवाहित महिला है और आपकी उम्र 21 वर्ष हो गई है और महतारी वंदन योजना की द्वितीय क़िस्त अंतिम लिस्ट में आपका नाम है तो दूसरे क़िस्त का भुगतान किस खाता में हुआ है , उसकी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है। कई महिलाओं के आधार से लिंक अन्य बैंक अकाउंट में राशि जमा हो गई है जिसकी जानकारी महिलाओं को नहीं है।
कई महिलाओं के एक से अधिक बैंक अकाउंट
यदि महिलाओं के एक से अधिक बैंक अकाउंट है और सभी अकाउंट आधार से लिंक है तो कोई भी खाते में पैसा जमा हो सकता है। कई महिलाओं के साथ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने महतारी वंदन योजना के फार्म में अन्य बैंक का विवरण दर्ज किया है , लेकिन आधार से लिंक होने के कारण कई महिलाओं के उनकी दूसरे बैंक खाते में पैसा जमा हो गई है। यही कारण है कि बहुत से महिलाओं को राशि जमा होने की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाया है और महिलाएं अंतिम लिस्ट में नाम होने के बाद भी पैसा खाते में नहीं आया है ऐसे करके परेशान हो रहे है।
महतारी वंदन योजना का पैसा किस खाते में गया कैसे चेक करें
यदि आपका नाम महतारी वंदन योजना के द्वितीय क़िस्त लाभार्थी सूचि में नाम है और आपके बैंक अकाउंट में पैसा जमा होने की मैसेज नहीं आया है तो यह जानकारी आपके लिए ही है। आज हम महतारी वंदन योजना की राशि आपके आधार से लिंक कौन से बैंक खाता में पैसा जमा हुआ है उसकी जानकारी देखने के तरीके यहाँ साझा कर रहे है। वहीँ दूसरे बैंक खाते में पैसा जमा होने के कारण और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने के कारण मैसेज प्राप्त नहीं हो पाया है।
महतारी वंदन राशि कैसे चेक करें
महतारी वंदन पोर्टल पर महतारी वंदन योजना से जुड़े सभी जानकारी मौजूद है। महतारी वंदन पोर्टल को नियमित अपडेट किया जाता है। महतारी वंदन पोर्टल में दी गई जानकारी के आधार पर आप सिर्फ 01 मिनट में ही महतारी वंदन योजना राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- महतारी वंदन योजना की राशि चेक करने के लिए सबसे पहले महतारी वंदन योजना के आधिकारिक वेबसाइट – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाएँ।
यहाँ पर आपको विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे जैसे –
आवेदन की स्थिति
अनंतिम सूचि
अंतिम सूचि
आवेदन पत्र
शपथ पत्र
छ.ग, शासन द्वारा जारी आदेश
संपर्क
- उक्त विकल्प में से आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है।
- आवेदन की स्थिति पर क्लिक करते ही महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति की जानकारी वाला पेज ओपन हो जाएगा।
- यहाँ पर आपको लाभार्थी क्रमांक या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर तीनों में से कोई एक की जानकारी भरकर कैप्चा कोड को दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करना होगा।
- सब्मिट पर क्लिक करते ही भुगतान की जानकारी / हितग्राही की जानकारी ओपन हो जाएगी। यहाँ पर आपको पंजीयन क्रमांक , हितग्राही का नाम , पति का नाम , आंगनबाड़ी / परियोजना / सेक्टर एवं भुगतान की स्थिति जिसमे कौन से माह में और कौन से बैंक अकाउंट में पैसा जमा हुआ उसकी जानकारी ओपन हो जाएगी।
- इस तरह से आप अपने मोबाइल से महतारी वंदन की राशि कौन से बैंक अकाउंट में जमा हुआ है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ध्यान रहे जिन भी महिलाओं के एक से अधिक बैंक अकाउंट है और सभी अकाउंट यदि आधार से लिंक है तो राशि कोई भी बैंक खाते में जमा हो सकती है।
अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें
धान बोनस का पैसा खाता में आया या नहीं , ऐसे चेक करें।