महतारी वंदन योजना दस्तावेज कैसे अपलोड करें

महतारी वंदन योजना आवश्यक डॉक्युमेंट्स , महतारी वंदन योजना का लाभ कैसे लेवें , Mahtari Vandan Yojana Online Apply 2024 , Mahtari Vandan Yojana Form 2024 Download , CG Mahtari Vandan Yojana pdf Download , महतारी वंदन योजना फार्म कैसे भरें , महतारी वंदन योजना आवेदन वेबसाइट एवं पोर्टल

महतारी वंदन योजना दस्तावेज कैसे अपलोड करें – महतारी वंदन योजना के तहत राज्य में 05 फरवरी से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गया है। ऑफलाइन आवेदन में शसन द्वारा निर्धारित किये गए सभी दस्तावेज को आवेदन के साथ संलग्न करने होंगे , वहीँ ऑनलाइन आवेदन करने वाले हितग्राही को सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन आवेदन करने वाले राज्य के विवाहित महिलाओं को दस्तावेज कैसे अपलोड करेंगे उसकी जानकारी यहाँ पर साझा कर रहे है। राज्य शासन के इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए आप घर बैठे मोबाइल , लैपटॉप आदि से आवेदन कर सकते है।

महतारी वंदन योजना घर बैठे मोबाइल से आवेदन ऐसे करें।

महतारी वंदन योजना आवेदन , स्टेप बाय स्टेप जानकारी।

राशन कार्ड नवीनीकरण मोबाइल एप यहाँ इंस्टाल करें।

राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें।

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी 

महतारी वंदन योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • स्वयं द्वारा सत्यापित स्वयं पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड
  • विवाह का प्रमाण पत्र (पंचायत एवं स्थानीय निकाय द्वारा जारी की गई )
  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • परित्यकता होने पर समाज द्वारा / पंचायत / वार्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
  • जन्म प्रमाण पत्र / कक्षा 10 वीं की अंकसूची / पेन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ मतदाता परिचय पत्र (कोई एक )
  • बैंक खाते का विवरण
  • शपथ पत्र / आवेदन के साथ संलग्न

महतारी वंदन योजना में दस्तावेज अपलोड

महतारी वंदन योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज अपलोड की आवश्यकता होगी। सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें

  • सभी ओरिजन डॉक्युमेंट्स की कॉपी को अपलोड करें।
  • स्केन या फोटो खींचे गए डॉक्युमेंट्स स्पष्ट दिखाई देने चाहिए।
  • सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स की कॉपी 100 kb से अधिक नहीं होने चाहिए।
  • सभी दस्तावेज को PNG , JPG , JPEG फार्मेट में ही रखें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी डॉक्युमेंट्स की स्केन कॉपी या फोटो कॉपी अपने मोबाइल या लैपटॉप में पहले से ही सुरक्षित कर लेवें।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय मांगी गई डॉक्युमेंट्स को बारी – बारी से अपलोड करें।

ऑनलाइन आवेदन और डॉक्युमेंट्स अपलोड

  • महतारी वंदन योजना के तहत यदि आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचे दी गई जानकारी अनुसार महतारी वंदन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकते है।
  • महतारी वंदन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप विभागीय वेबसाइट – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाएं। उक्त वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए (महतारी वंदन योजना वेबसाइट ) यहाँ ओपन करें।
  • महतारी वंदन योजना के मुख्य पेज ओपन होते ही आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे , जिसमे से हितग्राही लॉगिन को ओपन करें।
  • हितग्राही लॉगिन को ओपन करते हुए सहमति हेतु एक मैसेज आएगा , उक्त मैसे ज को पढ़कर अपनी सहमति दे देवे। सहमति देने के बाद आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
  • अब आपके सामने महतारी वंदन योजना लाभार्थी लॉगिन का पेज ओपन हो जाएगा , उक्त पेज पर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी प्राप्त कर लेवें। ध्यान रहे एक आवेदन हेतु एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही आवेदन सब्मिट किया जा सकता है।
  • अब आप प्राप्त किये गए ओटीपी को दर्ज करें और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट बटन को क्लिक करें। सब्मिट बटन को क्लिक करते ही महतारी वंदन योजना आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन फार्म में दी गई सभी जानकारी जैसे – आवेदिका , पति का नाम , पिता का नाम , आवेदिका का प्रकार , जन्म तिथि , वार्ड , ब्लाक , जिला , आंगनबाड़ी केंद्र कोड (आंगनबाड़ी केंद्र का नाम सलेक्ट करते ही कोड स्वतः आ जायेगा) , आधार नंबर , पति नंबर , मोबाइल नंबर , राशन कार्ड क्रमांक , राशन कार्ड धारी का नाम आदि जानकारी को सही – सही भरें।
  • उक्त जानकारी को भरने के बाद हितग्राही के पात्र / अपात्र की जानकारी को भरें। पत्र ,अपात्र की जानकारी को हाँ या ना सलेक्ट करें।
  • अब आवेदिका के आधार से लिंक बैंक की जानकारी भरें – जैसे बैंक का नाम , अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड दर्ज करें।

दस्तावेज अपलोड

  • अब आवेदिका को दस्तवेज अपलोड करने होंगे। दस्तावेज की अधिकतम साइज 100 kb से अधिक नहीं होने चाहिए। अपलोड करने वाले फाइल को पहले से ही मोबाइल या कंप्यूटर पर JPG , JPNG , JPEG फार्मेट में ही रखें।
  • आवेदिका का आधार कार्ड अपलोड करें।
  • पति का आधार कार्ड अपलोड करें।
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी अपलोड करें।
  • निवास के सम्बन्ध में कोई भी प्रमाण पत्र (दी गई सूचि अनुसार ) अपलोड करें।
  • आवेदिका का फोटो अपलोड करें।
  • राशन कार्ड अपलोड करें पहले और अंतिम पेज।
  • PAN कार्ड अपलोड करें।
  • पति का PAN कार्ड अपलोड करें।
  • विवाहित होने का प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • उक्त सभी जानकारी को अपलोड करने और सभी कालम को सही – सही भरने के बाद सब्मिट कर देवें। फार्म सब्मिट होते ही आवेदन क्रमांक को नोट कर लेवें।
  • इस तरह से आप घर बैठे मोबाइल से या लैपटॉप से अपना आवेदन ऑनलाइन सब्मिट कर सकते है।

सारांश – आज के इस आर्टिकल में हमने महतारी वंदन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने पर दस्तावेज को कैसे अपलोड करेंगे , दस्तावेज की साइज क्या होगी , दस्तावेज को कौन से फार्मेट में सुरक्षित रखना है आदि जानकारी को हमने यहाँ पर बताया है उम्मीद है दी गई जानकारी अनुसार आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। कृपया ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऊपर दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लेवें। कृपया इस जानकारी को अन्य लोगो को भी शेयर करें ,,, धन्यवाद।

अन्य जानकारियां इसे भी अवश्य देखें

महतारी वंदन योजना मोबाइल एप ऐसे इंस्टाल करें।

महतारी वंदन योजना आवेदन वेबसाइट।

महतारी वंदन योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू।

Leave a Comment