महतारी वंदन योजना में अपात्र महिलाओं को मिल रहा लाभ – छत्तीसगढ़ प्रदेश में 70 लाख से भी अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग को प्राप्त शिकायतों के बाद अब प्रदेश में एक बार महतारी वंदन योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रहे महिलाओं की जाँच कर उनसे राशि की वसूली की जाएगी। महतारी वंदन योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन हुए अभी सिर्फ 09 माह ही हुए है। अब इस योजना को लेकर यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि बहुत से महिलाएं गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग अब योजना का लाभ उठा रहे महिलाओं की पात्रता की एक बार और जाँच करेगी। जाँच में अपात्र पाए जाने पर सम्बंधित महिलाओं से राशि की वसूली की जाएगी। विभाग को लगातार मिल रहे शिकायत के बाद विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शासकीय सेवा में पदस्थ , सेवानिवृत्त या पेंशन का लाभ ले रही बहुत से महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने की शिकायत आई है। वहीँ ऐसे भी बहुत से शिकायत आई है जिसमे एक ही महिला के द्वारा दो – दो आवेदन कर दी गई है जिस कारण उसे डबल लाभ मिल रहा है।
मृत महिलाओं के बैंक खाते में जमा हो रहा पैसा , परिजन उठा रहे लाभ
महतारी वंदन योजना की शुरुआत हुए अभी 09 माह ही हुए है , लेकिन विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के चलते अपात्र सहित मृत महिलाओं को भी महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान हो रहा है। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार अब तक 15 हजार से अधिक महिलाओं को 15 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चूका है। महिला एवं बालविकास विभाग मंत्री ने अब मृत महिलाओं के परिजनों से वसूली की बात कही है।
बहुत से महिलाएं अपने पति या अन्य के आधार कार्ड के माध्यम से भी योजना का लाभ लेने की बात सामने आ रही है। वहीँ सत्यापन में लापरवाही के चलते अपात्र महिलाएं भी पात्रता की सूचि में आ गई है। एक ही नाम वाले 20 हजार आवेदनों की जाँच चल रही है , उक्त आवेदनों में नाम , पता और जन्मतिथि सामान है।
महतारी वंदन योजना – नए आवेदन पुनः लिए जायेंगे
राज्य में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए 05 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन की गई थी। उक्त आवेदन अवधि में 74 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया था। आवेदनों की जाँच उपरांत 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है।
राज्य में अभी भी हजारों , लाखों महिलाएं है जो किन्हीं कारणों से आवश्यक अर्हता रखते हुए भी आवेदन करने से चूक गए है। उन्हें एक बार बहुत जल्द और आवेदन का मौका दिया जाएगा। यदि आपने महतारी वंदन योजना का लाभ हेतु आवेदन नहीं किया है तो कृपया इस जानकारी को अंत तक अवश्य देखें।
अन्य सम्बंधित जानकारी इसे भी अवश्य देखें
महतारी वंदन योजना का फार्म कब से दोबारा भरा जायेगा , देखें विस्तार से।
नए राशन कार्ड का लिस्ट जारी , देखें सूचि में अपना नाम।
महतारी वंदन योजना मोबाइल एप यहाँ इंस्टाल करें।