आज जारी होगा महतारी वंदन योजना की दूसरी क़िस्त

महतारी वंदन द्वितीय क़िस्त लिस्ट , महतारी वंदन द्वितीय क़िस्त इस दिन होगा जारी , CG Mahtari Vandan Selection List Download , महतारी वंदन योजना आवेदन मोबाइल एप ऐसे इंस्टाल करें , महतारी वंदन लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें , महतारी वंदन अप्रैल द्वितीय क़िस्त भुगतान तिथि , महतारी वंदन द्वितीय क़िस्त भुगतान तिथि फ़ाइनल

महतारी वंदन द्वितीय क़िस्त भुगतान – महतारी वंदन द्वितीय क़िस्त भुगतान तिथि को घोषणा हो चुकी है। राज्य के सम्मानीय मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन द्वितीय क़िस्त भुगतान के सन्दर्भ में बयान जारी किया है। आज के इस आर्टिकल पर हम महतारी वंदन योजना की द्वितीय क़िस्त भुगतान के सन्दर्भ में जानकारी उपलब्ध कराने के साथ – साथ महतारी वंदन योजना से जुड़े अन्य सभी जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे। ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त का भुगतान 10 मार्च को की गई थी।

महतारी वंदन दूसरा क़िस्त में अपना नाम देखें।

महतारी वंदन आवेदन एप इंस्टाल करें।

राशन कार्ड 2024 नई लिस्ट डाउनलोड करें।

पहले क़िस्त का लाभ 70 लाख से अधिक महिलाओं को

महतारी वंदन योजना का लाभ राज्य के 70 लाख 12 हजार और 800 महिलाओं को दी गई है। वहीँ अब दूसरे क़िस्त की भुगतान की तैयारी शुरू हो गई है। द्वितीय क़िस्त के भुगतान के सन्दर्भ में राज्य के महिलाओं को खुशखबरी देते हुए मुख्य मंत्री ने द्वितीय क़िस्त का भुगतान कब होगा उसके सन्दर्भ में बड़ा बयान जारी किये है। राज्य के महिलाओं विवाहित एवं पात्र महिलाओं के बैंक खाते में द्वितीय क़िस्त की राशि जमा होने जा रहा है। पहले क़िस्त के बाद द्वितीय क़िस्त का इंतजार राज्य के 70 लाख से अधिक महिलाएं कर रहीं है। अब उनका इन्तजार ख़त्म होने जा रहा है।

महतारी वंदन योजना द्वितीय क़िस्त का लाभ उन्ही महिलाओं को दिया जायेगा जिन महिलाओं को द्वितीय क़िस्त भुगतान लिस्ट में शामिल हो। पहले क़िस्त के भुगतान में 70 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में 1000 रु. डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से जमा किया गया था। द्वितीय क़िस्त भुगतान से संबधित जानकारी के साथ – साथ महतारी वंदन योजना से जुड़े अन्य जानकारी को जानना भी आवश्यक है ताकि योजना का लाभ लेने से वंचित महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा पाएं। महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने वाले महिलाएं कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

महतारी वंदन योजना क्या है ..?

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

महतारी वंदन योजना के उद्देश्य

राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन एक निश्चित उदेश्यों की पूर्ति के लिए प्रारम्भ किया है। ज्ञात हो कि हमारे देश , समाज , सोसायटी आदि में महिलाओं की स्तर पुरुषों के मुकाबले आर्थिक रूप से कम आंकी जाती है। जिस कारण से महिलाओं को भेदभाव , शोषण , असमानता सहित कई कष्टों को सहना पड़ता है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। महतारी वंदन योजना के प्रमुख उद्देश्य निम्न है –

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना।
  • महिलाओं को आर्थिक रूप से और भी अधिक स्वावलम्बी बनाना।
  • परिवार स्तर में निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना।
  • समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता , जागरूकता की कमी आदि को दूर करना।
  • स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलम्बन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।

पुनः खुलेगा आवेदन पोर्टल

महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन करने से वंचित महिलाओं के लिए पुनः आवेदन पोर्टल ओपन किया जायेगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए राज्य की विवाहित महिलाएं जो किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाएं है वे ऑनलाइन मोबाइल एप / आवेदन पोर्टल या फिर ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे। महतारी वंदन योजना की पोर्टल को सतत रूप से लगातार बीच – बीच में ओपन किया जाएगा। आवेदन से वंचित महिलाएं मोबाइल एप या अन्य माध्यम से अपना आवेदन जमा कर पाएंगे। महतारी वंदन योजना के पहले चरण में 75 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया था। प्राप्त आवेदनों में से 70 लाख 12 हजार 800 महिलाएं पात्र पाई गई।

द्वितीय क़िस्त का भुगतान इस दिन होगा

महतारी वंदन योजना के द्वितीय क़िस्त के भुगतान के सन्दर्भ में माननीय मुख्य मंत्री ने बयान दिया है कि महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत राशि का भुगतान 03 अप्रैल को किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ प्रत्येक माह के पहली तारिक को कर दी जाएगी। इस तरह से महिलाओं को प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में ही महतारी वंदन का लाभ दिया जाएगा। महतारी वंदन योजना लागू होने से राज्य के विवाहित एवं पात्र महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सारांश – आज के इस आर्टिकल में हमने महतारी वंदन योजना की द्वितीय क़िस्त की राशि कब जमा होगी उसकी जानकारी यहाँ शेयर किया है। साथ ही साथ महतारी वंदन योजना से जुड़े अन्य जानकारी भी हमने यहाँ बताया है। ध्यान रहे आवेदन से वंचित महिलाओं को आगामी लोक सभा चुनाव के बाद आवेदन का मौका दिया जाएगा। मुख्य मंत्री द्वारा दिए गए बयान अनुसार महतारी वंदन योजना की दूसरी क़िस्त का भुगतान राज्य के 70 लाख से भी अधिक महिलाओं को 03 अप्रैल 2024 को की जाएगी

अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें

महतारी वंदन योजना का पैसा चेक करें।

फ्री सिलाई मशीन योजना , महिलाएं तत्काल करें आवेदन।

धान बोनस लिस्ट में अपना नाम देखें।

Leave a Comment