महतारी वंदन पहली क़िस्त का भुगतान , महतारी वंदन फ़ाइनल लिस्ट कैसे डाउनलोड करें, महतारी वंदन अंतिम सूचि ऐसे देखें , सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगी महतारी वंदन का लाभ , महतारी वंदन अंतिम सूचि कैसे निकाले , महतारी वंदन लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें , CG Mahtari Vandan Final Selection List 2024
![](https://nayayojna.in/wp-content/uploads/2024/03/Add-a-heading-34-1-1024x538.png)
धान बोनस लिस्ट 2024 यहाँ डाउनलोड करें।
फ्री में सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए यहाँ आवेदन करें।
महतारी वंदन आवेदन एप इंस्टाल करें।
70 लाख 12 हजार से अधिक महिलाओं को सौगात – प्रदेश के 70 लाख 12 हजार 800 महिलाओं को 10 मार्च को बड़ी सौगात मिल रही है। महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त का भुगतान कार्यक्रम में माननीय प्रधान मंत्री वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर महतारी वंदन पहली क़िस्त भुगतान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। माननीय मुख्य मंत्री सभी पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में पहली क़िस्त का 1000 रु. ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करेंगे। महतारी वंदन योजना का लाभ 01 मार्च 2024 से मिलने जा रहा है। पहले क़िस्त के भुगतान के बाद प्रत्येक माह पात्र महिलाओं के बैंक खाते में ऑनलाइन 1000 रु. जमा की जाएगी।
आवेदन का और मिलेगा मौका
महतारी वंदन योजना के पहले चरण में आवेदन से चुकने वाले महिलाओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह योजना सतत रूप से जारी रहेगी। इस योजना के तहत समय – समय पर आवेदन पोर्टल ओपन होंगे जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा। महतारी वंदन योजना के पहले चरण में 05 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन किया गया। उक्त अवधि में लगभग 75 लाख आवेदन जमा हुए थे। वहीँ आवेदन से वंचित महिलाओं के लिए बहुत जल्द पुनः आवेदन पोर्टल ओपन होंगे।
70 लाख 12 हजार 800 महिलाएं पात्र
पहले चरण के आवेदन प्रक्रिया के बाद आवेदकों की छानबीन की गई। छानबीन करने के बाद प्रारंभिक सूचि जारी की गई। प्रारंभिक सूचि में दावा आपत्ति आमंत्रित करने के बाद अंतिम सूचि जारी की गई। अंतिम सूचि में राज्य के कुल 70 लाख 12 हजार 800 विवाहित , विधवा , परित्यक्तता एवं तलाकशुदा महिलाएं पात्र पाई गई। इन महिलाओं को 10 मार्च को पहली क़िस्त का भुगतान किया जा रहा है। पहली क़िस्त के भुगतान हेतु राजधानी रायपुर सहित पुरे 146 विकासखंड में महतारी वंदन सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से ही महिलाओं के बैंक खाते में डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरण की जाएगी।
655 करोड़ 57 लाख रूपये का होगा भुगतान
महतारी वंदन योजना के पहली क़िस्त भुगतान में राज्य सरकार 655 करोड़ और 57 लाख रूपये का भुगतान करेगी। पहली क़िस्त के भुगतान के लिए माननीय प्रधान मंत्री वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़ेंगे। माननीय प्रधान मंत्री ऑनलाइन ही योजना का शुभारंभ करेंगे। राजधानी आयोजित पहली क़िस्त के भुगतान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। राजधानी रायपुर सहित राज्य के सभी 146 विकास खंड में महतारी वंदन योजना सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के खाते से पहली क़िस्त भुगतान में 655 करोड़ एवं 57 लाख रूपये खर्च होंगे।
पहली क़िस्त भुगतान में अपना नाम ऐसे देखें
महतारी वंदन योजना के पहले क़िस्त का लाभ लेने वाले महिलाओं की संख्या 70 लाख 12 हजार और 800 है। उक्त लिस्ट में आपका नाम है या नहीं जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी अनुसार फ़ाइनल एवं अंतिम लिस्ट ऐसे देख सकते है।
- छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की अंतिम लिस्ट (पीडीएफ लिस्ट 2024डाउनलोड ) में नाम देखने के लिए सबसे पहले महतारी वंदन की आधिकारिक पोर्टल – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाना होगा।
- आधिकारिक पोर्टल में जाने के बाद आपको विभिन्न विकल्प जैसे –
- आवेदन की स्थिति
- अनंतिम सूचि
- अंतिम सूचि
- आवेदन पत्र
- शपथ पत्र
- शासन द्वारा जारी आदेश
- पात्र हितग्राही स्वीकृति पत्र
- संपर्क नंबर
- उक्त ऑप्शन में से आपको अंतिम सूचि के विकल्प को ओपन करना होगा।
- अंतिम सूचि के विकल्प को ओपन करते ही विभिन्न जानकारियां दर्ज करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगी जैसे – जिला , क्षेत्र , ब्लाक / नगरीय , परियोजना , सेक्टर , गाँव , वार्ड एवं आंगनबाड़ी केंद्र के नाम को सही – सही भरना होगा।
- उक्त सभी जानकारी को सही – सही भरने के बाद अंतिम सूचि ओपन हो जाएगी। अंतिम सूचि में आप अपना नाम देख सकते है।
- इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से अंतिम लिस्ट अर्थात फ़ाइनल चयन सूचि का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है। इस पीडीएफ सूचि में आप अपने परिवार और अपने गांव के महिलाओं के नाम देख सकते है।
सारांश – आज के इस आर्टिकल पर हमने महतारी वंदन योजना के तहत पहले क़िस्त का भुगतान राज्य के 70 लाख 12 हजार और 800 महिलाओं के बारे में जानकारी दिया है। साथ ही इस योजना के तहत लाभार्थी लिस्ट को आप कैसे देख सकते है। साथ ही योजना से जुड़े अन्य सभी जानकारी को हमने यहाँ शेयर किया है। उम्मीद है ऊपर दी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस जानकारी को कृपया अन्य लोगो तक अवश्य शेयर करें ,,, धन्यवाद।
अन्य जानकारियां इसे भी अवश्य देखें
कृषक उन्नति योजना , धान बोनस का भुगतान ऐसे होगा।
नया राशन कार्ड वितरण शुरू , ऐसे प्राप्त करें अपना नया राशन कार्ड।