लाडली बहना योजना लिस्ट कैसे देखें , लाडली बहना योजना पात्र सूचि कैसे देखें , लाडली बहना योजना अपात्र सूचि कैसे देखें , MP Ladali Bahana Yojana List Download , MP Ladali Bahana Yojana Patra Apatra Suchi , लाडली बहना अंतिम सूचि कैसे देखें , लाडली बहना अनंतिम सूचि , Ladali Bahana Final List
लाडली बहना योजना पात्र अपात्र सूचि कैसे देखें – लाडली बहना योजना की पात्र अपात्र सूचि जारी हो गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप लाडली बहना योजना हेतु पात्र बहनों की सूचि के आलावा अपात्र आवेदनों की सूचि भी देख पाएंगे। ज्ञात हो कि मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के महिलाओं को लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रति माह 1000 रु. देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के करीब 1 करोड़ महिलाओं को सलाना 12000 रु. देने का लक्ष्य रखा गया है।
लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रथम चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। हालाँकि अभी भी इस योजना का लाभ हेतु आवेदन किया जा सकता है। प्रथम चरण के आवेदन पश्चात आवेदनों की छटनी की जा चुकी है। पात्र और अपात्र आवेदनों की सूचि भी जारी हो गई है। आज के इस आर्टिकल में हम लाडली बहना योजना के तहत पात्र बहनों की सूचि जिलावार , स्थानीय निकाय , ग्राम पंचायत जोन एवं ग्राम वार्ड अनुसार कैसे देख सकते है , उसकी जानकारी लेकर आये है। यदि आपने भी लाडली बहना योजना के तहत आवेदन किया है तो आप भी मोबाइल से पात्र अपात्र सूचि को देख सकते है।
लाडली बहना योजना पात्र – अपात्र सूचि कैसे देखें
- लाडली बहना योजना के तहत पात्र अपात्र सूचि देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ ओपन करें।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अंतिम सूचि को ओपन करें।
- अंतिम सूचि देखने के लिए मोबाइल नंबर को अब सत्यापित करना होगा। सत्यापित करने के लिए मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर ओटीपी प्राप्त करें।
- ओटीपी प्राप्त करने के बाद ओटीपी नंबर दर्ज करें और और आगे बढ़ें के ऑप्शन को क्लीक करें।
- आगे बढ़ते ही अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे अंतिम सूचि पात्र एवं अंतिम सूचि अपात्र दिखाई देगी। जिसमे से आप पात्र एवं अपात्र सूचि को क्रमशः ओपन करें।
- अब आपके सामने पात्र और अपात्र सूचि देखने के लिए क्षेत्रवार अथवा व्यक्ति विशेष वार देखने के लिए ऑप्शन को टिक करें। क्षेत्र वार पात्र सूचि देखने के लिए जिला , स्थानीय निकाय , ग्राम पंचायत / जोन , ग्राम / वार्ड का चयन कर अंतिम सूचि देखें को क्लिक करें। अब आपके सामने सूचि ओपन हो जाएगी।
- व्यक्ति विशेषवार सूचि देखने के लिए आवेदिका का समग्र आईडी , लाडली बहना आवेदन क्रमांक दर्ज कर अंतिम सूचि देखें पर क्लिक करें। अब पात्र अथवा अपात्र की जानकारी ओपन हो जाएगी।
सारांश – लाडली बहना योजना के तहत पात्र , अपात्र सूचि देखने के लिए ऊपर हमने अच्छे से जानकारी दिया है उसी जानकारी के आधार पर आप भी सूचि का अध्ययन कर सकते है। सूचि देखने के लिए आप ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक का उपयोग कर सकते है अथवा cmladlibahana.mp.gov.in पर जाकर सूचि देख सकते है। कृपया इस जानकरी को सभी को शेयर करें ,,,, धन्यवाद।
अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें
लाडली बहना योजना में आवेदन कैसे करें।
महिलाओं को मिलेगा फ्री में आटा चक्की ,, ऐसे करें आवेदन।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ / लाडली बहना योजना
लाडली बहना योजना का सूचि कैसे देखें ?
लाडली बहना योजना की पात्र / अपात्र सूचि देखने की जानकारी हमने विस्तार से दिया है , कृपया दी गई जानकारी अनुसार सूचि देख सकते है।
लाडली बहना योजना का आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
लाडली बहना योजना का आधिकारिक वेबसाइट – cmladlibahana.mp.gov.in है।
लाडली बहना योजना में कितना पैसा मिलेगा ?
लाडली बहना योजना में प्रति माह महिलाओं को 1000 रु. मिलेंगे।
लाडली बहना योजना हेतु कौन – कौन पात्र होगा ?
लाडली बहना योजना हेतु मध्य प्रदेश की महिलाएं पात्र होगी जो गरीब , मजदुर एवं मध्यम वर्ग की परिवार से होगी।
लाडली बहना योजना की ग्राम पंचायत अनुसार सूचि कैसे निकाले ?
लाडली बहना योजना की ग्राम पंचायत एवं गाँव अनुसार सूचि निकालने के लिए ऊपर दी गई जानकारी का उपयोग करें। पुरे गांव अथवा ग्राम पंचायत की सूचि ओपन हो जाएगी।
Aavedan karna h mujhe
Plz
https://nayayojna.in/ladli-bahana-yojnaa-ki-jankaari/