प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें , Kisan Samman Nidhi Ka Agala Kist Kab Ayega , किसान सम्मान निधि का अगला क़िस्त कब आएगा , PM Kisan Samman Nidhi Me Apana Name Kaise Dekhen , PM Samman Nidhi Benificiary List , PM Samman Nidhi Online Apply , PM Samman Nidhi Online Registration Form , पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूचि , PM Samman Nidhi Labharthi List , PM Samman Nidhi Next Instalment , PM Kisan Scheme , PM Kisan Benificiary Status
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना – PM Kisan Samman Nidhi Yojana केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत देश के सभी पंजीकृत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रु. की आर्थिक मदद दी जाती है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 01 दिसंबर 2018 से हुआ था। PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत अब तक 13 किस्तों का भुगतान हो चूका है। वही 14 वां क़िस्त कब आएगी ? साथ ही इस योजना के तहत लाभार्थी सूचि में अपना नाम कैसे देख सकते है। इसकी जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान पाएंगे।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की मुख्य बातें –
योजना का नाम - प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना
योजना का प्रारम्भ – 01 दिसंबर 2018 से
किसने किया - माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने
उद्देश्य – किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु प्रति वर्ष 6000 रु. की सहायता राशि देना
लाभार्थी - देश के सभी लघु सीमांत किसान जिनके पास दो हेक्टेयर तक की जमीन हो।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि हेतु पंजीयन
यदि आपने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक पंजीयन नहीं किया है , जिस कारण से आप इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है तो आप नीचे दी गई जानकारी अनुसार अपने मोबाइल के माध्यम से ही इस योजना हेतु पंजीयन कर सकते है। पंजीयन के बाद आपके खाते में भी प्रति वर्ष 6000 रु. प्रधान मंत्री किसान सामान निधि योजना के तहत डाले जाएंगे।
पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- किसान का आधार कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक खाता नंबर और पासबुक की कॉपी
- नक्शा खसरा
- किसान किताब
- बी – 1 , पी – 2 सहित जमीन की सभी दस्तावेज
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि पंजीयन प्रोसेस
- स्टेप 1 – सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2 – आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की होम पेज ओपन हो जाएगा। होम पेज के Farmers Korner के नीचे दी गई New Farmer Registration के ऑप्शन को क्लीक करें।
- स्टेप 3 – New Farmer Registration के ऑप्शन को ओपन करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आधार नंबर दर्ज करने के बाद दी गई कैप्चा कोड को भरे और सबमिट करें।
- स्टेप 4 – अब आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमे मांगी गई सभी जानकारी जैसे – आधार नंबर , नाम , पिता का नाम या पति का नाम , बैंक डिटेल , पता , जमीन से सम्बंधित जानकारी को भरे और सुरक्षित करने के बाद सबमिट कर देवें।
- स्टेप 5 – अब आपके द्वारा फॉर्म को सबमिट करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरा हो जाएगा। अब आप अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए होम पेज के Status Of Self Registerd Farmer / csc Farmer पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है।
PM Kisan Nidhi Benificiary List Check / प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूचि ऐसे देखें
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की अब तक 13 किस्तें जारी हो गई है। वहीँ 14 वां क़िस्त में आपका नाम है या नहीं इसे जानने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अपने नाम की जाँच कर सकते है। लाभार्थी सूचि देखने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी ये रहा –
- स्टेप 1 – सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2 – आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की होम पेज ओपन हो जाएगा। होम पेज के Farmers Korner के नीचे दी गई Benificiary List को ओपन करे।
- स्टेप 3 – Benificiary List को ओपन करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। उक्त पेज में मांगी गई जानकारी जैसे – राज्य का नाम , जिला का नाम , उप जिला / तहसील का नाम , गाँव का नाम आदि को भरकर Get Report को ओपन करना है।
- स्टेप 4 – Get Report को ओपन करते ही आपके सामने आपके गाँव की सम्पूर्ण लाभार्थी सूचि ओपन हो जाएगी। उक्त सूचि से आप अपना या अपने परिवार सहित पुरे गाँव की सूचि का अध्ययन कर सकते है।
PM Kisan Samman Nidhi Next Instalment Date / प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का अगला क़िस्त कब आएगा
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 13 किस्तों की भुगतान हो चूका है। प्रत्येक वर्ष पात्र किसानों को 6 हजार तीन अलग – अलग किस्तों के माध्यम से भुगतान किया जाता है। वहीँ 14 वीं क़िस्त का भुगतान जुलाई 2023 संभावित है। केंद्र सरकार द्वारा क़िस्त भुगतान की तिथि में कभी – कभी समय को कुछ आगे पीछे किया जाता रहता है। फिर भी मिली जानकारी के अनुसार 14 वें क़िस्त का भुगतान जुलाई 2023 में संभावित है। 13 वें क़िस्त का भुगतान माह मार्च 2023 के अंत में की गई है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि राशि की सभी किस्तों के भुगतान की जानकारी हेतु आप हमारे इस वेबसाइट – nayayojna.in पर नियमित विजिट करते रहें।
प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना के तहत खाते में पैसा नहीं आने के कारण
यदि आपने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ऑनलाइन फॉर्म जमा कर दिया है और शासन द्वारा जारी सभी अर्हताओं की पूर्ति भी करते है , लेकिन अभी तक आपके खाते में अभी तक इस योजना के तहत राशि जमा नहीं हुई है तो संभवतः आपके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कुछ त्रुटि रह गई होगी जो निम्नानुसार हो सकती है –
- आवेदक किसान की आयु का 18 वर्ष से कम होना।
- आवेदन करते समय खसरा नंबर में गलत दर्ज करना।
- बैंक खाता नंबर या आईएफएससी नंबर को गलत एंट्री करना।
- आवेदन भरते समय स्पेलिंग में त्रुटि रह जाना।
- अभी तक केवायसी नहीं करवाना।
- किसान के बैंक खाता नंबर का एक्टिव न होना।
- किसान के नाम दो हेक्टेयर से ज्यादा जमीन होना या पात्रता में नहीं आना।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि FAQ –
Que 1 – प्रधान मंत्री सम्मान निधि का पैसा कब – कब आता है ?
Ans – प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा वर्ष में तीन बार मार्च- अप्रैल , जुलाई – अगस्त और नवम्बर – दिसंबर में आता है।
Que 2 – प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना क्या है ?
Ans – पीएम सम्मान निधि योजना के तहत देश के लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रु. की सहायता राशि दी जाती है।
Que 3 – पीएम किसान सम्मान निधि योजना कब से शुरू हुआ है ?
Ans – यह योजना 01 दिसंबर 2018 से शुरू किया गया है।
Que 4 – क्या दो हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर योजना का लाभ मिलता है ?
Ans – हाँ , इस योजना के तहत दो हेक्टेयर भूमि की अनिवार्यता को बढ़ा दी गई है। इससे ज्यादा जमीन पर भी आज कल इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
Que 5 – पीएम किसान सूचि में नाम कैसे देखें ?
Ans – पीएम किसान सूचि में नाम देखने के प्रक्रिया ऊपर दी गई है। नाम देखने के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जाना होता है।
Que 6 – पीएम किसान सम्मान निधि हेतु रजिस्टेशन कैसे करें ?
Ans – पीएम सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है। दी गई प्रक्रिया अनुसार आप अपना पंजीयन कर सकते है।
Que 7 – पीएम सम्मान निधि में कितना पैसा मिलता है ?
Ans – पीएम किसान सम्मान निधि में सालाना 6000 रु. मिलता है।