इस माह बढ़ेगी सैलरी , इंक्रीमेंट के बाद देखें वेतन चार्ट

इंक्रीमेंट के बाद वेतन निर्धारण – सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में माह जुलाई में इंक्रीमेंट जोड़कर वेतन भुगतान किया जाता है। सरकारी कर्मचारियों को वर्ष में एक बार इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाता है। सरकारी कर्मचारियों को माह जुलाई या जनवरी में इंक्रीमेंट मिलती है। कर्मचारियों को मिलने वाला इंक्रीमेंट रिटायरमेंट के होते तक प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। आज के इस आर्टिकल पर कर्मचारियों के मूलवेतन और उसमे मिलने वाले महंगाई भत्ता के आधार पर माह जनवरी का वेतन भुगतान चार्ट की जानकारी दिया जा रहा है।

क्या होता है इंक्रीमेंट , कितना बढ़ता है

सरकारी कर्मचारियों के वेतन में प्रत्येक वर्ष मूलवेतन में वृद्धि होता है। मूलवेतन में वृद्धि को ही इंक्रीमेंट कहा जाता है। कर्मचारियों के मूलवेतन में प्रत्येक वर्ष वर्तमान मूलवेतन का 03 फ़ीसदी वृद्धि किया जाता है। 03 फ़ीसदी वृद्धि को ही वार्षिक इंक्रीमेंट कहा जाता है। वार्षिक इंक्रीमेंट सरकारी कर्मचारी के साथ – साथ प्राइवेट विभाग में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को भी साल में एक बार दिया जाता है।

46 फीसदी मिल रहा महंगाई भत्ता

छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में 46 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को 46 फ़ीसदी डीए के साथ माह जुलाई में इंक्रीमेंट के बाद वेतन निर्धारण चार्ट की जानकारी प्रदान कर रहे है। अपने वर्तमान मूलवेतन के आधार पर आप भी अपने जुलाई माह का वेतन चार्ट देख सकते है। शिक्षा विभाग के अंतर्गत निम्न कर्मचारियों की वेतन निर्धारण चार्ट देख सकते है –

सहायक शिक्षक (ओपीएस) वेतन जुलाई 46% DA

सहायक शिक्षक (एनपीएस) वेतन जुलाई 46% DA

प्राथमिक प्रधान पाठक वेतन जुलाई 46% DA

मिडिल स्कूल प्रधान पाठक वेतन जुलाई 46% DA

शिक्षक वेतन जुलाई 46% DA

व्याख्याता वेतन जुलाई 46% DA

Leave a Comment