Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana , Gas Subsidy Yojana , Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana Rajasthan , Gas Subsidy Rahat Camp Registration , Mukhymantri Gas Subsidy Rahat Camp Rajasthan , CM Gas Cylinder Yojana , Sirf 500 Me Gas Cylinder Rajasthan , Gas Cylinder Subsidy Registration , Indira Gandhi Gas Cylindar Subsidy Avedan , Mahangai Rahat Camp , Indira Gandhi Gas Subsidy Scheme Rajasthan , Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana Documents
Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana – मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का नाम अब राजस्थान में बदलकर इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कर दी गई है। इंदिरा गाँधी गैस सब्सिडी योजना के तहत राजस्थान सरकार उपभोक्ताओं को राहत दे रही है। इस योजना के तहत करीब 80 लाख परिवारों को 1200 रु. में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब 500 रु. में दी जाएगी।
Indira Gandhi Gas Subsidy Scheme Registration – इंदिरा गाँधी गैस सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए राहत कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि सभी उपभोक्ता राहत कैम्प में उपस्थित होकर अपना पंजीयन , रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं ताकि इस योजना का लाभ मिल सके। राहत कैम्प 24 अप्रैल से शुरू हो गई है। प्रदेश में करीब 2000 स्थाई राहत कैम्प लगाईं गई है।
Gas Subsidy Guaranty Card – इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उपभोक्ताओं को गारंटी कार्ड का वितरण किया जा रहा है। इसी गारंटी कार्ड के माध्यम से उपभोक्ताओं को 1200 रु. में मिलने वाले सिलेंडर को 500 रु. में प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी उपभोक्ताओं को पंजीयन के बाद अनिवार्य रूप से गारंटी कार्ड को लेकर जाने का अनुरोध किया है।
इंदिरा गाँधी गैस सब्सिडी आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज / Indira Gandhi Gas Subsidy Documents –
- आधार कार्ड
- गैस रिफिल पासबुक
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- मतदाता परिचय पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज
महंगाई राहत कैम्प में इन 10 योजनाओं हेतु भी रजिस्ट्रेशन कराएं – इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के आलावा अन्य राज्य सरकार की कई योजनाओं हेतु भी उक्त राहत कैम्प में पंजीयन कराया जा सकता है। उपभोक्ता सभी मूलदस्तावेज एवं फोटोकॉपी के साथ केम्प में उपस्थित होवें , दस्तावेज के आभाव में पंजीयन नहीं हो पाएगा। केम्प में इन 10 योजनाओं हेतु पंजीयन कराया जा सकता है –
- इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (सिर्फ घरेलु उपभोक्ता )
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (किसानों हेतु )
- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना
- मनरेगा – महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
- इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
महंगाई राहत कैम्प में अधूरे दस्तावेज लेकर जाने वाले उपभोक्ता को इन योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। उपभोक्ता कृपया सभी दस्तावेज के साथ केम्प में उपस्थित होंवे। सस्ती , बिजली , गैस ,अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट सहित अन्य योजनाओं के लाभ हेतु राहत कैम्प में उपस्थित होना होगा। राहत कैम्प के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। प्रदेश में करीब शासकीय नजदीकी संस्थानों में करीब 2000 राहत कैम्प स्थायी रूप से लगाए गए है। मुख्यमंत्री ने सभी परिवारों को राहत केम्प का लाभ उठाने अपील किये है।
FAQs –
Que 1 – इंदिरा गाँधी गैस सब्सिडी योजना क्या है ?
Ans – इंदिरा गाँधी गैस सब्सिडी योजना राजस्थान सरकार की एक योजना है इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को 500 रु. में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है।
Que 2 – 500 रु. में गैस कैसे मिलेगा ?
Ans – गैस उपभोक्ता राहत केम्प में जाकर पंजीयन कराएं और गारंटी कार्ड प्राप्त करें। गैस रिफिल कराते समय गारंटी कार्ड से 500 रु. में गैस सिलेंडर दिया जायेगा।
Que 3 – इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना हेतु कौन – कौन से दस्तावेज लगेंगे ?
Ans – इस योजना के लाभ हेतु आधार पर , पासपोर्ट फोटो , गैस पास बुक सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज लगेंगे।
Que 4 – इंदिरा गाँधी गैस सब्सिडी योजना का लाभ किस राज्य में दिया जा रहा है ?
Ans – इस योजना का लाभ अभी राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। अभी अन्य राज्यों में फिलहाल लागू नहीं हुआ है।
Que 5 – राहत कैम्प का आयोजन कहा होगा ?
Ans – राहत कैम्प का आयोजन नजदीकी शासकीय भवन अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थलों में होगी। राज्य में करीब 2000 कैम्प लगाए जा रहे है।
फ्री में सिलाई मशीन पाने हेतु ऐसे करें आवेदन।
लाडली बहना योजना , 60 वर्ष तक की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रु. की मदद।