एक एकड़ में कितना लोन मिलता है , किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए

KCC Online Apply , Kisan Credit Card Yojana , Kisan Credit Card Application Form , How To Apply Online KCC , क्रेडिट कार्ड योजना , किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन , एक एकड़ में कितना लोन मिलता है , Ek Ekad Me Kitana Loan Milta Hai , PM KCC Online Apply , PM KCC Status Online , Ghar Baithe Kisan Credit Card Kaise Banvaye , घर बैठे केसीसी कार्ड बनवाए , PM KISAN Credit Card Yojana 2023 / KCC Scheme , PM Kisan Credit Card Online Registration , KCC एक एकड़ में कितना मिलता है।

PM Kisan Credit Card Yojana – भारत सरकार , नाबार्ड एवं आरबीआई के द्वारा मिलकर 1998 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। किसान क्रेडिट कार्ड / KCC Scheme के तहत किसानों को जमीन गिरवी रखने पर बहुत कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है , ताकि किसान कम ब्याज पर लोन से प्राप्त पैसे को खेती किसानी की आधुनिक तकनीक में लगाकर फसल की पैदावार को बढ़ा सके। किसानों को उनके जमीन के आधार पर बैंक से लोन प्राप्त होता है। जितना ज्यादा जमीन होगा उतना ज्यादा आप लोन ले सकते है।

Kisan Credit Card / किसान क्रेडिट कार्ड

देश के किसानों को खेती की जरूरतों के लिए पूंजी उपलब्ध रहे , इसके लिए सरकार Kisan Credit Card Scheme चलाती है। इस स्कीम के तहत किसानों को शॉर्ट टर्म टेन्योर का लोन दिया जाता है , ताकि वे खेती के लिए जरुरी उपकरण खरीद सके और दूसरे खर्चे में लगा सके। इसका यह फायदा होता है कि किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर पर किसानों को लोन मिल जाता है। इस आर्टिकल में आप किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। कृपया इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें।

क्या है प्रधान मंत्री किसान क्रेडिट योजना ?

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत 1998 में हुई थी। इस स्कीम के तहत किसानों को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है। इसे नाबार्ड / NABARD ने शुरू किया था। वर्तमान में इस योजना को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के साथ लिंक कर दी गई है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने के लिए नजदीकी कोई भी बैंक में जाकर अप्लाई किया जा सकता है।

PM KCC Loan / एक एकड़ में कितना लोन मिलता है ?

प्रधान मंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना / Pradhan Mantri Kisan Credit Card Scheme के तहत किसानों को एक एकड़ में 30000 हजार रूपये तक की लोन प्रदान किया जाता है। पात्र किसान 30 हजार से 3 लाख तक केसीसी लोन प्राप्त कर सकता है। 3 लाख से अधिक के रकम पर अधिक ब्याज भुगतान करना पड़ता है। किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए केसीसी कार्ड की आवश्यकता होती है। जिसे आप ऑनलाइन अथवा बैंक जाकर डायरेक्ट बनवा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए अंत तक अवश्य पढ़ें।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की मुख्य बातें / Kisan Credit Card Highlight –

योजना का नाम - किसान क्रेडिट कार्ड योजना 
योजना की शुरुआत - 1998 
किसने किया - केंद्र सरकार / नाबार्ड द्वारा 
ऋण का मूल्य - 3 लाख तक , 3 लाख से अधिक लेने पर ब्याज दर में वृद्धि होगी। 
उद्देश्य - साहूकारों से मुक्ति और कम ब्याज दर पर किसानों को लोन उपलब्ध कराना। 
आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 3 लाख रूपये तक सिर्फ 4 फीसदी के वार्षिक ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  • केसीसी होल्डर की मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 50 हजार रूपये की सहायता राशि भी दिया जाता है। वहीँ दूसरे जोखिम की स्थिति में 25 हजार रूपये दिए जाते है।
  • इस योजना के तहत आसानी से बैंक लोन प्राप्त हो जाता है तथा साथ ही कर्ज पटाने के लिए फ्लैक्सबिलिटी का भी प्रावधान है।
  • क्रेडिट कार्ड की रकम को किसान फसल कटाई के बाद चूका सकता है साथ ही कर्ज चुकाने के बाद तत्काल पुनः केसीसी प्राप्त किया जा सकता है।
  • प्रधान मंत्री किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कोई भी नजदीकी बैंक से ऋण लिया जा सकता है।

कहाँ से ले सकते है किसान क्रेडिट कार्ड लोन

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अपनी कोई भी नजदीकी बैंक से जाकर लोन लिया जा सकता है , हालाँकि यहाँ पर हम कुछ प्रमुख बैंकों के नाम बता रहे है जहाँ से आप आसानी से केसीसी प्राप्त कर सकते है –

  • ग्रामीण बैंक
  • स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • को – ऑपरेटिव बैंक
  • आईडीबीआई बैंक

किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जमीन के कागजात जैसे – पर्ची , नक्शा खसरा , बी- 1 , पी – 2 आदि
  • अन्य पहचान पत्र जैसे – वोटर आईडी कार्ड , पेन कार्ड ,लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज के फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म (बैंक से या ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है )
  • आवेदक किसान की आयु 18 से 75 वर्ष तक होने चाहिए।
  • आवेदक के नाम पर कृषि जमीन होनी चाहिए।
  • पट्टेदार किसान भी केसीसी हेतु आवेदन कर सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई / How To Apply Online Kisan Credit Card

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना की अप्लाई बहुत ही आसान है इस योजना के तहत लोन लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। साथ ही ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • सबसे पहले आप जिस बैंक से केसीसी लेना चाहते है उस बैंक के अधिकृत वेबसाइट पर जाएं , और किसान क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुने।
  • Kisan Credit Card के ऑप्शन को चुनने के बाद आपके सामने kcc का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ पर आपको साडी डिटेल भरकर दस्तावेज की कॉपी अपलोड करनी होगी। सभी जानकारी को सही – सही भरने और मांगी गई जानकारी को अपलोड करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लीक करें।
  • यदि आप पात्रता रखते है तो बैंक द्वारा 3 – 4 दिनों में आपसे संपर्क किया जाएगा। बैंक में सभी डॉक्युमेंट्स ही हार्ड कॉपी जमा करने के बाद आपके खाते में kcc की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • वहीँ ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए सीधे बैंक जाने होंगे। बैंक मैनेजर से चर्चा उपरांत मांगी गई सभी दस्तावेज को जमा करने के 2 से 4 दिनों के अंदर आपका केसीसी लोन अप्रुअल हो जाएगा। इस तरह से आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया से प्रधान मंत्री किसान क्रेडिट योजना का लाभ ले सकते है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई केसीसी आवेदन वेबसाइट –

https://eseva.csccloud.in/KCC/(X(1)S(t5hzcvi0wx2rx0mk4elgbwge))/Default.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1#

किसान क्रेडिट कार्ड FAQ –

Que 1 – केसीसी हेतु क्या खेती जमीन होना आवश्यक है ?

Ans – जी हाँ आवेदक के नाम पर कृषि जमीन होने पर ही केसीसी लोन प्राप्त किया जा सकता है।

Que 2 – क्या पट्टे की जमीन पर केसीसी मिलता है ?

Ans – जी हाँ पट्टे की खेती पर भी केसीसी लिया जा सकता है।

Que 3 – केसीसी हेतु कौन – कौन पात्र होंगे ?

Ans – ऐसे किसान जिनके नाम पर कृषि जमीन हो और 18 से 75 वर्ष तक आयु हो।

Que 4 – क्या महिलाओं को केसीसी है ?

Ans – जी , मिलती है , कृषि जमीन महिलाओं के नाम होने पर महिलाओं को भी केसीसी दिया जाता है।

Que 5 – एक एकड़ में कितना पैसा मिलता है ?

Ans – एक एकड़ में 30 हजार रूपये दिए जाते है।

Que 6 – केसीसी में कितना ब्याज पड़ता है ?

Ans – केसीसी में 4 फ़ीसदी वार्षिक ब्याज पड़ती है। 3 लाख से अधिक के लोन पर ज्यादा ब्याज पड़ती है।

Que 7 – केसीसी हेतु आवेदन कहाँ करें ?

Ans – केसीसी हेतु ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट पर अथवा डायरेक्ट बैंक में जाकर केसीसी प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Comment