वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें , ई – मतदाता पहचान पत्र मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें , Voter ID Card Kaise Download Kare , e – EPIC Card Mobile Me Kaise Download Kare , मतदाता परिचय पत्र कैसे डाउनलोड करें , Matadata Card Kaise Download Kare , e – Matadata Card Download Link , Online e -EPIC Card Mobile Me Kaise Download Kare , Chhattisgarh Online e – EPIC Card Download Kaise Kare
ई – मतदाता पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें – हैल्लो दोस्तों नमस्कार ,,, आज के इस आर्टिकल में हम ई – मतदाता पहचान पत्र अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड कर सकते है , उसकी जानकारी लेकर आए है। क्या आप अपना इपिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है , यदि हाँ तो आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने मोबाइल से अपना तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों के ई – मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है। e – EPIC Card Download करने के लिए नीचे दी गई जानकारी का क्रमशः पालन करें।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचि में शामिल समस्त व्यक्तियों को मतदाता पहचान पत्र जारी की जाती है। इसी पहचान पत्र के आधार पर आप मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकते है। वैसे तो निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड जारी किया जाता है लेकिन मतदाता पहचान पत्र के गुम जाने या फट जाने के बाद आप अपने मोबाइल पर ई – मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते है। वहीँ आने वाले समय में विधान सभा एवं लोक सभा चुनाव होने वाले है ऐसे में आप अपना ई – इपिक कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी अनुसार अपने मोबाइल पर e -EPIC Card डाउनलोड कर सकते है।
ई – मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
- e – EPIC Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आधिकारिक वेबसाइट – https://election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/# पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए यहाँ ओपन करें।
- अब आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे। अब आपको मतदाताओं के लिए दिए गए ऑप्शन के अंतर्गत डाउनलोड ई – एपिक के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
- उक्त ऑप्शन को ओपन करते ही अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे से Download e – EPIC Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने मतदाता सेवा पोर्टल का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे कई विकल्प दिखाई देंगे। जिसमे से E – EPIC Download के ऑप्शन को क्लिक करें।
- अब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से या EPIC नंबर से लॉगिन आईडी , पासवर्ड बना लेवें। पासवर्ड बनाते समय बड़ा अक्षर , छोटा अक्षर , अंक और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें। और कैप्चा कोड दर्ज कर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर वेरिफाई कर लेवें। आप चाहे तो पासवर्ड चेंज कर लेंगे।
- आप आपको पुनः Download e – EPIC Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही अगला पेज ओपन हो जायेगा।
- अब आपको Download Electronic Copy Of EPIC Card के पेज खुल जाएंगे। जिसमे आपको अपने EPIC कार्ड का नंबर भरकर राज्य / State का चयन कर Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Search के ऑप्शन को ओपन करते ही आपके ई – मतदाता पहचान पत्र ओपन हो जाएंगे। e – EPIC Card को डाउनलोड करने के लिए एक पार आपको पुनः वेरिफिकेशन के लिए Send OTP को क्लिक करें और ओटीपी डालकर वेरिफाई कर लेवें।
- अब आपके सामने Download e – EPIC के ऑप्शन ओपन हो जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना ई – मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है।
- इसी तरह से आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के EPIC नंबर से e – EPIC Card डाउनलोड कर सकते है।
सारांश – आज के इस आर्टिकल में हमने ई – मतदाता पहचान पत्र अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड कर सकते है उसकी जानकारी साझा किये है। उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप अपना e – EPIC Card आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। ई – मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर या EPIC नंबर से आईडी और पासवर्ड क्रिएट करने के बाद ही आप ओटीपी प्राप्त कर e – EPIC Card डाउनलोड कर पाएंगे। कृपया ऊपर दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें ताकि आप आसानी से e – EPIC Card डाउनलोड कर पाएं ,,,, इस आर्टिकल को सभी लोगो तक अवश्य शेयर करें ,,,, धन्यवाद।
FAQ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
ई – एपिक कार्ड क्या होता है ?
ई – एपिक कार्ड ऑनलाइन निकाला गया वोटर आईडी कार्ड होता है , जो मूल वोटर आईडी कार्ड के बराबर ही मान्य होता है।
ई – एपिक कार्ड का क्या उपयोग होता है ?
ई – एपिक कार्ड का उपयोग मतदान के दौरान वोट डालने के लिए और पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा अन्य शासकीय कार्यों में भी इस कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
ई – एपिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
ई – एपिक कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर में विस्तार से दी गई है। कृपया ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप अपना ई – एपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें ?
मतदाता सूचि मे आप अपना नाम मोबाइल नंबर से देख सकते है। वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए यहाँ ओपन करें।