बिलासपुर – आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए जिले में अप्रैल माह में होने वाले सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा समय से पहले 16 मार्च से शुरू हो रही है। लोक सभा चुनाव 2024 को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा को आनन फानन में निपटाया जा रहा है। वार्षिक परीक्षा 2024 की समय सारणी जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने जारी कर दिया है।
कर्मचारियों के लिए कब लागू होगी मोदी गारंटी ,, पूंछ करे कर्मचारी।
04 फ़ीसदी डीए में वृद्धि के बाद कितना बढ़ेगा सैलरी ,, देखें वेतन गणना।
16 मार्च से 22 मार्च तक चलेगी वार्षिक परीक्षा
अप्रैल मई माह में लोकसभा चुनाव 2024 होने है। उक्त लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा भी परीक्षाएं समय से पहले और जल्द आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा भी शासकीय प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों की वार्षिक परीक्षा समय सारणी जारी किया गया है। डीईओ द्वारा जारी समय सारणी अनुसार वार्षिक परीक्षा 16 से 22 मार्च तक आयोजित किये जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में ओपीएस का लाभ मिलना शुरू , शिक्षक एलबी की पत्नी को मिला पुरानी पेंशन।
01 माह पहले परीक्षा आयोजित
पूर्व में कक्षा पहली से आठवीं की वार्षिक परीक्षा माह अप्रैल के मध्य में आयोजित किया जाता था। लेकिन लोकसभा चुनाव कारण परीक्षा को लगभग 01 माह पहले 16 मार्च से ही शुरू किया जा रहा है। आगामी लोक सभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगते ही शिक्षक सहित सभी अधिकारी कर्मचारी चुनाव कार्य में लग जायेंगे ऐसे में वार्षिक परीक्षा संपन्न कराने में परेशानी होगी। जिस कारण से जिला शिक्षा अधिकारी ने 16 मार्च से वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है।
जिला से मिलेंगे प्रश्न पत्र
जिले के सभी शासकीय प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किये जायेंगे। प्रश्न पत्र का वितरण बीआरसी फिर संकुल के माध्यमों से स्कूलों को वितरित की जाएगी। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा का आयोजन पूरी गोपनीयता के साथ आयोजित किये जायेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी समय सारणी अनुसार ही वार्षिक परीक्षा लिए जाएंगे।
परीक्षा समय सारणी
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा जारी समय सारणी अनुसार परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक आयोजित होंगे। विषयवार एवं कक्षावार समय सारणी यहाँ दी गई है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
परीक्षा समय सारणी देखें
16 मार्च 2024 शनिवार – पहली – हिंदी , दूसरी – गणित , तीसरी – हिंदी , चौथी – पर्यावरण , पांचवीं – अंग्रेजी , 6 वीं – हिंदी , 7 वीं – गणित , 8 वीं विज्ञान –
18 मार्च 2024 सोमवार – पहली – गणित , दूसरी – अंग्रेजी , तीसरी – गणित , चौथी – अंग्रेजी , पांचवीं – पर्यावरण , 6 वीं – सामाजिक विज्ञान , 7 वीं – अंग्रेजी , 8 वीं – हिंदी
19 मार्च 2024 मंगलवार – तीसरी – अंग्रेजी , चौथी – हिंदी , पांचवीं – गणित , 6 वीं – गणित , 7 वीं – विज्ञान , 8 वीं – गणित
20 मार्च 2024 बुधवार – पहली – अंग्रेजी , दूसरी – हिंदी , तीसरी – पर्यावरण , चौथी – , पांचवीं -हिंदी , 6 वीं – विज्ञान , 7 वीं – संस्कृत , 8 वीं – सामाजिक विज्ञान
21 मार्च 2024 गुरुवार – , 6 वीं – संस्कृत , 7 वीं – सामाजिक विज्ञान , 8 वीं – अंग्रेजी
22 मार्च 2024 शुक्रवार – 6 वीं – अंग्रेजी , 7 वीं – हिंदी , 8 वीं – संस्कृत
अन्य जानकारियां इसे भी अवश्य देखें
धान बोनस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं , ऐसे देखें।
धान बोनस का पैसा खाता में आया या नहीं , ऐसे चेक करें।