छ . ग . स्कूल शिक्षा विभाग – छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में माह सितम्बर के अंत तक त्रैमासिक आकलन / परीक्षा का आयोजन किया जाना है। शैक्षणिक कैलेण्डर अनुसार शिक्षा सत्र 2024 में प्राथमिक स्तर के छात्रों का 6 मासिक आकलन के साथ – साथ तिमाही , अर्धवार्षिक और वार्षिक आकलन लिया जाना है। आकलन हेतु प्रश्न पत्र का निर्माण शाला स्तर पर अथवा जिला स्तर पर तैयार किया जाना निर्धारित है।
आज के इस आर्टिकल पर हम कक्षा 1 ली से 5 वीं तक सभी विषय के नमूना प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे है। यहाँ पर दी गई प्रश्न पत्र का सेम्पल पेपर केवल मार्गदर्शन के लिए है। प्रश्न पत्र निर्माण में आप आइडिया या सहयोग इस प्रश्न पत्र के माध्यम से ले सकते है। यह प्रश्न पत्र विभाग द्वारा जारी या प्रमाणित नहीं है , इसका केवल उपयोग आप सेम्पल पेपर के तौर पर या प्रश्न पत्र निर्माण में सहयोग के तौर पर कर सकते है।
त्रैमासिक आकलन प्रश्न पत्र डाउनलोड करें
कक्षा पहली
कक्षा 2 री
कक्षा तीसरी
कक्षा चौथी
कक्षा 5 वीं
त्रैमासिक आकलन प्रोजेक्ट कार्य प्रश्न पेपर
नमूना प्रश्न पत्र स्त्रोत – सोशल मिडिया