महिला एवं पुरुष नगर सैनिक भर्ती, देखें जिलावार पद विवरण

छत्तीसगढ़ नगर सैनिक / होम गार्ड भर्ती – छत्तीसगढ़ में नगर सैनिक भर्ती का इन्तजार कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि नगर सेना / होम गार्ड अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा SDRF मुख्यालय छत्तीसगढ़ सेक्टर 19 अटल नगर नवा रायपुर द्वारा 500 नगर सैनिक जनरल ड्यूटी एवं 1715 महिला नगर सैनिकों के रिक्त पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। नगर सैनिक के पदों में जाने के इच्छुक युवक एवं युवतियां दिए गए विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।

नगर सैनिक के पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से अवलोकन करने के बाद अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन करने से पहले निर्धारित शैक्षणिक अर्हता , पद विवरण , शुल्क भुगतान , जिलावार पद विवरण , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

500 होम गार्ड / नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी) जिलावार पद विवरण

रायपुर60
दुर्ग50
बेमेतरा25
बालोद25
राजनांदगांव25
कबीरधाम15
बिलासपुर75
मुंगेली25
जीपीएम25
रायगढ़25
कोरबा25
जांजगीर25
अंबिकापुर60
कोरिया40
1715 महिला नगर सैनिक / होम गार्ड स्वयंसेवी रिक्त पद भर्ती जिलावार विवरण
रायपुर15
महासमुंद40
बलौदाबाजार55
गरियाबंद20
धमतरी15
दुर्ग20
राजनांदगांव55
बालोद35
बेमेतरा20
कबीरधाम40
बिलासपुर00
मुंगेली30
जीपीएम80
जांजगीर35
कोरबा65
रायगढ़55
जगदलपुर130
दंतेवाड़ा100
कांकेर70
नारायणपुर50
बीजापुर120
सुकमा135
कोंडागांव100
अंबिकापुर / सरगुजा100
सूरजपुर50
बैकुंठपुर80
जशपुर100
बलरामपुर100
भर्ती के लिए पात्रता एवं शर्तें
  • उम्मीदवार को सम्बंधित जिले का मूलनिवासी होने चाहिए।
  • आवेदक का जीवित रोजगार पंजीयन होना चाहिए।
  • उमीदवार का आचरण पूर्ववत अच्छा होना चाहिए।

वेतनमान – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत मानदेय एवं भत्ते की पात्रता होगी।

आयु सीमा

01 जुलाई 2014 की स्थिति में आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 19 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।

शैक्षणिक अर्हताएं

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास वर्गवार निम्नानुसार शैक्षणिक अर्हता की पात्रता होने चाहिए –

सामान्य वर्ग , पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति वर्ग – 10 वीं या 12 वीं

अनु. जनजाति – 8 वीं उत्तीर्ण

आवेदन की तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 10 जुलाई 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अगस्त 2024

परीक्षा शुल्क

अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग – 300 रु.

अनु. जाति एवं जनजाति – 200 रु.

विभागीय वेबसाइट – https://firenoc.cg.gov.in

अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को देखें

Leave a Comment