गर्मी में बिजली का झटका , प्रदेश में महंगा हुआ बिजली दर

छत्तीसगढ़ में घरेलु बिजली हुआ महंगा – प्रदेश में घरेलु बिजली प्रति यूनिट 20 से 70 पैसे तक तक महंगी हो गई है। वहीँ कृषि पम्पो के लिए भी बिजली दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। छत्तीसगढ़ विद्युत् नियामक आयोग द्वारा घोषित नए टैरिफ में सभी श्रेणियों को मिलाकर प्रति यूनिट 20 से 70 पैसे बिजली महंगा हुआ है।

बिजली की नई दर 01 जून से लागू

छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिजली की नई दर 01 जून 2024 से लागू हो गई है। उपभोक्ताओं को जून की खपत पर जुलाई में बढ़ा हुआ बिल मिलेगा। छत्तीसगढ़ विद्युत् नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा एवं सदस्य प्रमोद कुमार गुप्ता ने शनिवार को वर्ष 2024 – 25 के लिए बिजली की नई दर की घोषणा किया। नए दर में घरेलु और गैर घरेलु उपभोक्ताओं के बिजली दर में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई।

बिजली खपत स्लेब में कोई बदलाव नहीं

छत्तीसगढ़ विद्युत् नियामक आयोग ने बिजली खपत स्लेब में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलु उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खपत करने पर ऊर्जा प्रभार 3.70 रूपये के बजाय 3.90 रु. प्रति यूनिट भुगतान करने होंगे। इसी तरह 101 यूनिट से 200 यूनिट तक के बिजली खपत पर 3.90 के बजाय 4.10 रु. प्रति यूनिट चार्ज लगेगी। प्रदेश के उपभोक्ताओं को गर्मी से ही अर्थात जून माह से ही बढे हुए बिजली दर का भुगतान करना होगा।

कृषि पम्पों पर प्रति यूनिट 25 पैसे महंगा

कृषि पम्पों की बिजली भी 25 पैसे प्रति यूनिट महँगी की गई है। हालाँकि कृषि पम्पों पर राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाती है। किसानों के लिए पम्प के समीप 100 वाट की भार उपभोग की सुविधा प्रभावशील रहेगी। आयोग द्वारा 100 वाट तक लाइट और पंखे की उपयोग की स्वीकृति जारी रखी है।

स्टील उद्योग की बिजली दर भी 25 पैसे महंगा

छत्तीसगढ़ विद्युत् नियामक आयोग के द्वारा स्टील उद्योग के बिजली खपत पर भी प्रति यूनिट 25 पैसे महंगा किया है। वहीँ वर्तमान में लागू लोड फैक्टर छूट में परिवर्तन करते हुए अधिकतम सीमा 10 प्रतिशत निर्धारित की गई है। इसी तरह उच्च दाब वाली राईस मीलों , पोहा और मुरमुरा मीलों को प्रचलित ऊर्जा प्रभार में 05 प्रतिशत की छूट जारी रखी गई है।

घरेलु बिजली की नई और वर्तमान दर

यूनिटवर्तमान दरनई दर
0 से 100 यूनिट3.70 रूपये3.90 रूपये
101 से 200 यूनिट3.90 रूपये4.10 रूपये
201 से 400 यूनिट5.30 रूपये5.50 रूपये
401 से 600 यूनिट6.30 रूपये6.50 रूपये
600 यूनिट से अधिक7.90 रूपये8.10 रूपये

वर्ष 2021 – 22 में हुई थी 20 पैसे की वृद्धि

विद्युत् नियामक आयोग ने वर्ष 2021 – 22 में भी घरेलु बिजली दर में 20 से 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दरों में वृद्धि की थी। जिसके बाद अगले साल अर्थात 2022 – 23 में बिजली दर में कमी की गई थी। वर्ष 2021 – 22 में 200 यूनिट तक 20 पैसे , 201 से 400 यूनिट तक 30 पैसे तथा 401 से 600 यूनिट तक 70 पैसे तक बढ़ोतरी की गई थी। वहीँ पिछले वर्ष विधान सभा चुनाव के चलते बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। नए सरकार के आने के बाद और लोक सभा चुनाव 2024 संपन्न होते ही प्रदेश वासियों को गर्मी में जोरदार बिजली का झटका दिया गया है।

Leave a Comment