10 वीं – 12 वीं में आत्मानन्द स्कूल के बच्चों ने दिखाया कमाल

10 वीं , 12 वीं परीक्षा परिणाम 2024 – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ – साथ लड़कियों ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के टॉप टेन सूचि में भी दबदबा बनाया है। 10 वीं का परीक्षा परिणाम 75.61 रहा वहीँ 12 वीं में 80.74 फ़ीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए।

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों का कमाल

इस बार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल के सर्वाधिक बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर कमाल कर दिया है। दोनों परीक्षाओं का परिणाम पिछले वर्ष से बेहतर रहा। 10 वीं में जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल की सिमरन शब्बा ने 99.50 प्रतिशत और 12 वीं में सरायपाली की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत के साथ पुरे प्रदेश में टॉप किया।

परीक्षा परिणाम एक नजर

विवरणकक्षा 10 वींकक्षा 12 वीं
पंजीकृत परीक्षार्थी345686261077
परीक्षा में सम्मिलित340220258704
परिणाम घोषित339994258575
प्रथम11751188101
द्वितीय123386109185
तृतीय1616511498
पास25
पूरक1901222232
उत्तीर्ण का प्रतिशत75.6180.74

कक्षा 10 वीं , 12 वीं मेरिट टॉपर सूचि डाउनलोड करें

परीक्षा परिणाम ऐसे देखें –

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखने के लिए नीचे दी गई जानकारी का क्रमशः पालन कर परीक्षा परिणाम देख पाएंगे –

सबसे पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के आधिकारिक वेबसाइट – https://cgbse.nic.in/ या results.cg.nic.in पर जाना होगा।

यहाँ पर आपको कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं का रिजल्ट देखने का लिंक दिखाई देगा। आप जिस भी कक्षा का परीक्षा परिणाम देखना चाहते है उस कक्षा को ओपन करना होगा।

टॉपरों को मिलेगी स्कूटी और बाइक , देखें विवरण।

कक्षा चयन के बाद अब छात्रों को अब रोल नंबर और कैप्चा कोड भरकर रिजल्ट को क्लिक करना होगा।

क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। इसे आप चाहे तो डाउनलोड या स्क्रीन शॉट लेकर सुरक्षित कर सकते है।

रिजल्ट देखने के डायरेक्ट लिंक

कक्षा 10 वीं रिजल्ट देखें सर्वर 01

कक्षा 10 वीं रिजल्ट देखें सर्वर 02

कक्षा 12 वीं रिजल्ट देखें सर्वर 01

कक्षा 12 वीं रिजल्ट देखें सर्वर 02

Leave a Comment