cgbhuiyan.cg.nic.in , छत्तीसगढ़ भुइयां भू – अभिलेख कैसे निकाले , बी – 1 पी – 2 नक्शा खसरा कैसे निकाले , नक्शा खसरा ऑनलाइन कैसे देखें , cg naksha khasara download , cg bhuiyan , cg land map download , cg naksha khasara online record , बी – 1 खतौनी पी – 2 खसरा रिपोर्ट
भू अभिलेख / नक्शा खसरा ऑनलाइन कैसे निकाले – हैल्लो दोस्तों नमस्कार ,, आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो को घर बैठे अपने जमीन , प्लाट , भूमि , खेत आदि का घर बैठे कैसे अपने मोबाइल से नक्शा , बी – 1 , पी – 2 खतौनी और खसरा निकाल सकते है उसकी जानकारी लेकर आए है। प्रायः अपने जमीन से सम्बंधित छोटे – छोटे दस्तावेजों के लिए ऑफिसों / कार्यालयों का चक्क्रर लगाना पड़ता है जिस कारण धन के साथ – साथ समय की भी बर्बादी होती है। आज आप अपने मोबाइल से अपने जमीन से सम्बंधित सभी रेकार्ड को ऑनलाइन देखना सीखेंगे साथ ही आप अपने दस्तावेज को डाउनलोड कर प्रिंट भी करा सकते है।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा भुइँया पोर्टल लांच की गई है। इस पोर्टल पर जाकर आप लोग अपने खेत , जमीन , प्लाट आदि का ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से भू- अभिलेख , भू – नक्शा , बी – 1 खसरा और पी – 2 खतौनी नक़ल रिपोर्ट को देख सकते है साथ ही उसे डाउनलोड भी करा सकते है। www.bhuinya.cg.nic.in पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भू अभिलेखों का कंप्यूटरीकृत रिकार्ड उपलब्ध कराता है। प्रदेश के नागरिक अपने जमीन से सम्बंधित सभी रिकार्ड को कहीं भी और कभी भी ऑनलाइन अपने मोबाइल से देख सकते है।
छत्तीसगढ़ भुइयां भू – अभिलेख , – नक्शा , बी – 1 खसरा और पी – 2 खतौनी नक़ल रिपोर्ट विवरण / Highlights
पोर्टल का नाम - www.bhuiyan.cg.nic.in / छत्तीसगढ़ भुइयां
भुइँया पोर्टल की शुरुआत – मई 2016 से
किसने शुरू किया - छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा
पोर्टल का लाभ – छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक
पोर्टल का उद्देश्य - जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों का कम्प्यूटरीकृत रिकार्ड संधारण होना और नागरिकों को आसानी से मोबाइल पर ही ऑनलाइन उपलब्ध कराना।
भुइयां आधिकारिक वेबसाइट – www.bhuiyan.cg.nic.in
भू नक्शा आधिकारिक वेबसाइट - यहाँ ओपन करें।
हेल्पलाइन फ़ोन नंबर – 0771 – 2234583 , 2234584 , 2234578
छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल के लाभ
- पटवारी कार्यालय के चक्कर से मुक्ति।
- भूमि स्वामी अपना सारा रिकार्ड ऑनलाइन देख पायेगा।
- भ्रष्टाचार और धोखाधङी में कमी आएगी।
- खाता नंबर अथवा खसरा नंबर से कहीं भी सही रिकार्ड की छानबीन की जा सकती है।
- तहसील कार्यालय के चक्कर से मुक्ति।
- ऑनलाइन जानकारी के आधार पर आप बैंक से लोन ले पाएंगे।
- राज्य में भू – कर अथवा राजस्व में चोरी पर रोक लगेगी।
छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल पर सुविधाएँ
- बी – 1 नक्शा खसरा , पी – 2 खतौनी की जानकारी ऑनलाइन निकलेगी।
- नामांतरण प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति की जाँच
- पंजीयन खसरो का ब्यौरा निकाल पाएंगे।
- अभिलेख में सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा।
- डिजिटल हस्ताक्षरित बी – 1 , पी – 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन।
- फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट।
- कृषि खातेदारों का लिस्ट।
- नामांतरण विवरण रिपोर्ट ऑनलाइन देख पाएंगे।
- भूमि नक्शा का ऑनलाइन उपलब्धता।
आसामीवार बी – 1 खतौनी , पी – 2 खसरा रिपोर्ट ऐसे देखें
- सबसे पहले भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट – www.bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
- अब आपके दाये साइड में दी गई नागरिक सेवाएं के सेक्शन में जाकर डिजिटल हस्ताक्षरित B – I / P – II आवेदन लिंक को ओपन करें।
- अगले पेज में असामीवार बी – 1 खतौनी , पी – 2 खसरा रिपोर्ट देखने के लिए ग्राम अथवा क्रमांक को चुने।
- अब आपको जिला , तहसील , ग्राम आदि को भरकर खसरा वार अथवा नाम वार जानकारी भरकर खोजे पर क्लिक करें।
- अब आपसे जो जानकारी मांगी जाएगी उसे सही – सही भरे और असामीवार बी – 1 खतौनी , पी – 2 खसरा रिपोर्ट को डाउनलोड कर देख सकते है।
बी-1 , पी- 2 खसरा पंचशाला रिपोर्ट ऐसे देखें
- सबसे पहले भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट – www.bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
- अब आप नागरिक सेवाएं के सेक्शन में जाकर B – I , P – II प्राप्त करे के ऑप्शन पर जाएं।
- ओपन होने के बाद अब आपको जिला , तहसील , रा.नि. , ग्राम पटवारी हल्का नंबर आदि को भरकर खसरा वार अथवा नाम वार सलेक्ट कर सर्च करना है।
- अब आपके सामने आपके भूमि का सामान्य जानकारी के साथ – साथ डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी बी – 1 , डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा पी – 2 खंड 1 एवं खंड 2 पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
भू – नक्शा ऐसे देखें
- सबसे पहले भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट – www.bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
- अब आपको ऑनलाइन सेवाएं के सेक्शन में जाकर भू – नक्शा को ओपन करना होगा।
- भू – नक्शा को ओपन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको जिला , तहसील , RI , ग्राम का नाम भरकर नक्शा में दिए खसरा नंबर को क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने आपके भूमि का नक्शा ओपन हो जाएगा।
निष्कर्ष – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जारी छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल के माध्यम से जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे – क्शा , बी – 1 , पी – 2 खतौनी और खसरा नक़ल को ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से निकल कर डाउनलोड भी कर सकते है। साथ ही आप www.bhuiyan.cg.nic.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन नामांतरण हेतु आवेदन भी लगा सकते है साथ ही नामांतरण की स्थिति की भी जाँच कर सकते है। कृपया इस जानकारी को सभी लोगो तक अवश्य शेयर करें।
अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें
मोबाइल से राशन कार्ड कैसे बनवाए।