महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ – नौकरी की तलाश कररहे योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवंयुवतियों केपास नौकरी का सुनहरा अवसर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 100 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो दिए गए विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में अवश्य भाग लेवें।
भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार मिशन वात्सल्य योजना केक्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई , किशोर न्याय बोर्ड एवंबालक कल्याण समिति केअधीन विभिन्न पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित है। उक्त विभाग के अंतर्गत नौकरी करने केइच्छुक अभ्यर्थी दिए गए आवेदन प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन करने सेपहले विभागीय विज्ञापन को अच्छे सेअवश्य पढ़ लेवें।
निम्न पदों मेंहोगी भर्ती
जिला बाल संरक्षणअधिकारी
संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख
संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख
विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी
परामर्शदाता
सामाजिक कार्यकर्ता
लेखापाल
डाटा एनालिस्ट
सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
आउटरीच वर्कर
कुलपद – 100
आयु सीमा
आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा 01 जनवरी 2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तकहोने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। जन्म केप्रमाण केलिए कक्षा 10 वीं की अंक सूचि अथवा जन्मप्रमाण पत्र मान्य होंगे।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न होने वाले दस्तावेज
छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र।
जन्म तिथि के प्रमाण हेतु कक्षा 10 वीं के अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे।
12 वीं की अंकसूची
स्नातक की अंकसूची
स्नातकोत्तर की अंकसूची (पद अनुसार आवश्यकता होने पर)
व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र (पद अनुसार आवश्यकता होने पर)
विज्ञापन अनुसार निर्धारित अवधि का अनुभव प्रमाण पत्र एवं आवश्यकता अनुसार अन्य प्रमाण पत्र।
आवेदन की तिथि
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 25 जुलाई 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 23 अगस्त 2024
आवेदन फॉर्म एवं विभागीय विज्ञापन नीचे डाउनलोड करें
विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें।
अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें
अब मोबाइल से करे रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण।
महतारी वंदन मोबाइल एप सरकार ने किया जारी , ऐसे इंस्टाल करें।