छ.ग. व्यापम – छात्रावास अधीक्षक सहित अन्य पदों में भर्ती परीक्षा तिथि जारी

CG Vyapam Recruitment 2024 – छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि जारी हो गई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आगामी समय में छात्रावास अधीक्षक , सहायक ग्रेड 03 , प्रयोग शाला तकनीशियन , मतस्य निरीक्षक , सांख्यिकी अधिकारी सहित अन्य पदों में भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। व्यापम द्वारा उक्त पदों में भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा राज्य के पात्र आवेदकों से व्यापम के वेबसाइट पर विभिन्न पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। ऑनलाइन आवेदन के बाद और आचार संहिता समाप्त होने के बाद व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा छात्रावास अधीक्षक , मतस्य निरीक्षक सहित अन्य पदों में भर्ती की संभावित तिथि निम्नानुसार है –

परीक्षा का नामपरीक्षा दिनांक
सहायक ग्रेड 0328 जुलाई 2024
प्रयोग शाला सहायक25 अगस्त 2024 (मार्निंग)
प्रयोगशाला तकनीशियन25 अगस्त 2024 (इवनिंग )
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द15 सितम्बर 2024
प्रयोग शाला तकनीशियन (उच्च शिक्षा विभाग)29 सितम्बर 2024 (मार्निंग )
मतस्य निरीक्षक29 सितम्बर 2024 (इवनिंग)
सहायक सांख्यिकी अधिकारी20 अक्टूबर 2024 (मार्निंग )
प्रयोग शाला सहायक20 अक्टूबर 2024 (इवनिंग )

Leave a Comment