तिमाही परीक्षा – कक्षा 1 ली से 12 वीं समय सारणी , माह के अंत तक परीक्षा संपन्न कराना अनिवार्य

तिमाही परीक्षा समय सारणी जारी – राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 1 ली से 12 वीं तक की तिमाही परीक्षा 2024 समय सारणी जारी हो गई है। हालाँकि तिमाही परीक्षा समय सारणी का निर्धारण राज्य स्तर पर न होकर जिला स्तर पर अर्थात जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया जा रहा है। वहीँ कई जिलों में स्कूल स्तर से ही समय सारणी निर्धारित कर तिमाही आकलन की परीक्षा लिया जा रहा है।

प्राथमिक शाला त्रैमासिक आकलन परीक्षा प्रश्न पत्र यहाँ डाउनलोड करें।

उच्च प्राथमिक शाला त्रैमासिक आकलन परीक्षा प्रश्न पत्र डाउनलोड करें।

शैक्षणिक कैलेण्डर मासिक गतिविधि यहाँ देखें।

प्रदेश में तिमाही परीक्षा का आयोजन शैक्षिक कैलेण्डर अनुसार माह सितम्बर के लास्ट तक संपन्न कराना अनिवार्य होगा। कई जिलों में तिमाही परीक्षा शुरू भी हो गई है। इस माह के अंत तक शाला स्तर से प्रश्न पत्र निर्माण कर इस माह के अंत तक तिमाही परीक्षा या आकलन परीक्षा संपन्न कराना अनिवार्य होगा।

समय सारणी डाउनलोड करें –

Leave a Comment