CG SET Exam Notification 2024 , छ.ग. राज्य पात्रता परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन , CG SET Sylabus 2024 Download , CG SET Sylabus pdf Download 2024 , CG Vyapam CG SET Exam 2024
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 – छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश में संचालित शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट CGSET 2024 ) 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उक्त परीक्षा में बैठने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी दिए गए विज्ञापन अनुसार cgset परीक्षा 2024 में सम्मिलित हो सकते है।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 विविरण
परीक्षा का नाम | छ.ग. राज्य पात्रता परीक्षा 2024 / CGSET 2024 |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 13 मई 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 09 जून 2024 |
त्रुटि सुधार की सुविधा | 10 जून से 12 जून 2024 तक |
परीक्षा की संभावित तिथि | 21 जुलाई 2024 |
समय | प्रथम पेपर – 10 AM to 11:15 PM , द्वितीय – 02:00 से 04:15 तक |
इन विषयों में होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा वर्ष 2019 के बाद इस बार 05 साल बाद एक बार फिर आयोजित हो रही है। सीजी सेट परीक्षा इस बार इन निम्न 19 विषयों में आयोजित किये जायेंगे – हिंदी , अंग्रेजी , अर्थशास्त्र , समाजशास्त्र , राजनीति विज्ञान , इतिहास , भूगोल , फिजिकल साइंस , केमिकल साइंस , मैथमेटिक साइंस , लाइफ साइंस , कंप्यूटर साइंस , फिजिकल एजुकेशन , कामर्स , लॉ , संस्कृत , मनोविज्ञान , लाइब्रेरी साइंस और होम साइंस।
परीक्षा केंद्र – सीजी सेट परीक्षा 2024 के लिए एग्जाम सेंटर – अंबिकापुर , बिलासपुर , रायपुर , कांकेर , रायपुर , दुर्ग , जगदलपुर , दंतेवाड़ा और जशपुर में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे।
छत्तीसगढ़ व्यापम लेगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ पात्रता परीक्षा को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट – vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर विस्तृत दिशा निर्देश का अध्ययन सकते है।
व्यापम परीक्षा निर्देश , सिलेबस , आवेदन फार्म सहित अन्य सभी जानकारी के लिए यहाँ ओपन करें।