CG RIPA Scheme , CG Ripa Yojana Kya Hai , CG Mahatma Gandhi Rural Industrial Park Yojana , छ.ग. रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना , CG Ripa Kya Hai , छ.ग. रीपा योजना , छ.ग. महात्मा गाँधी रूरल इंडस्टियल पार्क , CG Rural Industrial Park (Ripa) , ग्रामीण आजीविका पार्क योजना क्या है , CG Gramin Ajivika Park Yojana , RIPA का फुलफॉर्म क्या है
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क / RIPA क्या है – छत्तीसगढ़ राज्य की सुराजी गाँव योजना के तहत ग्रामीण उद्योग एवं उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुढृढ़ कर गांवों को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने संकल्पना की गई है। गौठानों को आजीविका के केंद्र के रूप में विकसित करने महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अर्थात ग्रामीण आजीविका पार्क योजना प्रारम्भ किया गया है। महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत गौठानों को केंद्र में रखकर स्थानीय , शासकीय एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) योजनान्तर्गत प्रथम चरण में राज्य के हर ब्लाक के दो गौठानों को RIPA स्थापना हेतु चयन किया जाएगा। ग्रामीण आजीविका पार्क / रीपा में ग्रामीणों के आजीविका संवर्धन हेतु शासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं ,आधारभूत संरचना जैसे – आतंरिक सड़क , विद्युत , जल एवं नाली व्यवस्था , वर्कशेड भण्डारण ब्यवस्था , प्रशिक्षण , शिशु गृह , शौचालय , मार्केटिंग सपोर्ट , तकनिकी मार्गदर्शन आदि उपलब्ध कराएंगे। इसमें उद्यम स्थापित करने के इच्छुक स्थानीय युवाओं , स्व सहायता समूहों को चिन्हांकित किया जाएगा। उद्यमियों को बिजनेस प्लान के आधार पर मशीनरी तथा कार्यशील पूंजी हेतु बैंक से ऋण , विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्रता अनुसार अनुदान एवं सब्सिडी अथवा योजनान्तर्गत शून्य ब्याज दर पर ऋण लेने की सुविधा मिलेगी।
महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना की मुख्य बातें
योजना का नाम - महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क
योजना का प्रारम्भ – 02 अक्टूबर 2022 से
किसने प्रारम्भ किया - माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
राज्य – छत्तीसगढ़
उद्देश्य - ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित विकास खंड के दो गौठानों को रूरल पार्क में विकसित कर गाँव के गरीब परिवार , बेरोजगार , मजदुर आदि को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से सुदृंढ़ बनानां।
लाभार्थी – छत्तीसगढ़ के नागरिक
योजना का स्तर - राज्य स्तरीय / छत्तीसगढ़
आधिकारिक वेबसाइट – ripa.cgstate.gov.in
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क / RIPA का क्रियान्वयन विवरण
- रीपा के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) , जिला स्तर पर जिला कलेक्टर , जनपद एवं विकास खंड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत विभाग एवं पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन हेतु कई समितियां कार्य करेगी।
- गौठानों में रीपा स्थापना हेतु चिन्हांकित क्षेत्र में अलग – अलग यूनिट की स्थापना की जाएगी। रीपा हेतु प्रदत्त राशियों से न्यूनतम तीन एकड़ क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।
- प्रत्येक रीपा हेतु डीपीआर के अनुसार अधिकतम राशि रूपये 2.00 करोड़ स्वीकृत किया जा सकता है।
- इस राशि का उपयोग 2.5 प्रतिशत सलाहकारों की सेवाएं जिला स्तर से लेने , 60 प्रतिशत अधोसंरचना , 20 प्रतिशत मशीनरी एवं वर्किंग कैपिटल तथा 17.5 प्रतिशत अन्य व्यय जैसे मार्केटिंग व्यवस्था , प्रशिक्षण एवं प्रचार प्रसार हेतु किया जा सकेगा। रीपा योजनान्तर्गत राशि का उपयोग रखरखाव हेतु उपयोग नहीं किए जाएंगे।
- रीपा यूनिटों में उत्पादन हेतु बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज तैयार करने , मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग हेतु विभिन्न तकनीकी सहयोग संस्थाओं के साथ एमओयू कर उनकी सेवाएं ली जा सकेगी। विपणन हेतु शासकीय एजेंसी जैसे सी – मार्ट , सबरी , संजीवनी हर्बल्स , बिलासा एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से भी उत्पादों का विक्रय किया जा सकेगा।
महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल योजना / रीपा के उद्देश्य एवं लाभ
- ग्रामीण , गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाना है।
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सतत बढ़ावा देना।
- प्रत्येक विकास खंड / जनपद पंचायत में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किए जाएंगे।
- रीपा के माध्यम से गाँव के गरीब एवं आसपास के गरीब लोगो के आय में वृद्धि के साधन उपलब्ध होंगे।
- गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में बदला जाएगा।
- प्रत्येक रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को 2 – 2 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार फिलहाल 600 करोड़ रुपया खर्च कर रही है।
- स्व सहायता समूह को वित्तीय सहायता (वर्किंग केपिटल) उपलब्ध कराया जायेगा जो शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
- महिलाओं एवं पुरुषों हेतु अलग – अलग शौचालय की व्यवस्था होगी। साथ ही गौठानों में सड़क , बिजली , पानी आदि की उत्तम व्यवस्था होगी।
- रीपा में ग्रामीण युवाओं को रोजगार हेतु मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी।
- कच्चे माल की आपूर्ति स्थानीय स्तर से की जाएगी जिससे आसपास के लोगो के भी आर्थिक विकास होगी।
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में इन अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार , उद्योग स्थापना हेतु लोन आदि
- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- छ.ग. राज्य का निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए।
- राशन कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र होने चाहिए।
- आवेदक बीपीएल श्रेणी परिवार से आता हो।
- व्यवसाय हेतु निर्धारित योग्यता रखता हो।
- सम्बंधित उद्योग या व्यवसाय से सम्बन्धी कार्ययोजना बनाया हो। अर्थात व्यवसाय से सम्बन्धी कुछ प्रमुख जानकारी हो।
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क FAQ / अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
रीपा क्या है ?
रीपा क्या है ,,, कि जानकारी हमने विस्तार से दिया है कृपया अच्छे से अध्ययन करें।
RIPA का फुलफॉर्म क्या है ?
रीपा का फुलफार्म रूरल इंडस्ट्रियल पार्क है।
रीपा योजना की शुरुआत कब हुई ?
रीपा योजना की शुरुआत 02 अक्टूबर 2022 को की गई।
राज्य में कितने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाएंगे ?
राज्य में फिलहाल 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा।
अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें
मुख्य मंत्री फ्री स्कूटी योजना का फार्म कैसे भरें।
बेटी के जन्म पर मिलेंगे 2 लाख रूपये , भाग्य लक्ष्मी योजना का फार्म तत्काल भरें।
धान के रोगों का उपचार एवं कीटनाशक।