छ. ग. आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय में 96 पदों की भर्ती

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती – सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे राज्य के योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा अटल नगर विकास प्राधिकरण के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने की अनुमति प्रदान कर दिया है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल लेगा भर्ती परीक्षा

छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश अनुसार उक्त विभाग के अंतर्गत 96 पदों में भर्ती की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से आयोजित की जाएगी। व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी करने के बाद व्यापम के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

निम्न पदों में होगी भर्ती – (96 कुलपद )

क्रमांकपदनामवेतन लेवलपदों की संख्या
1प्रबंधक वित्त एवं लेखा1202
2प्रबंधक जनसम्पर्क1201
3सहायक अभियंता सिविल1208
4सहायक अभियंता विद्युत्1201
5सहायक अभियंता यांत्रिकी1201
6सहायक अभियंता आईटी1201
7सहायक योजनाकार1204
8सहायक प्रोग्रामर0903
9सहायक प्रबंधक वित्त एवं लेखा0902
10उप अभियंता सिविल / लो . स्व . या.0821
11उप अभियंता यांत्रिकी0801
12उप अभियंता आईटी कम्प्यूटर साइंस0801
13शीघ्रलेखक हिंदी / अंग्रेजी0713
14लेखापाल0603
15सहायक मानचित्रकार0604
16अनुरेखक0404
17सहायक ग्रेड 03426

Leave a Comment