महतारी वंदन मोबाइल एप हुआ जारी , ऐसे करें डाउनलोड , आवेदन का फिर मिलेगा मौका

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना – प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन मोबाइल एप लांच कर दिया है। महतारी वंदन मोबाइल एप को आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। महतारी वंदन मोबाइल एप के माध्यम से आप महतारी वंदन योजना से जुड़े सभी जानकारी को अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के साथ – साथ किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ऑनलाइन शिकायत , लाभार्थी स्थिति सहित अन्य जानकारी को तत्काल प्राप्त कर सकते है।

इस मोबाइल एप के माध्यम से हितग्राही की मृत्यु होने पर या लाभ त्याग करने की जानकारी भी दर्ज किया जा सकता है। महतारी वंदन द्वितीय चरण के तहत बहुत जल्द पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के द्वितीय चरण में मोबाइल एप से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।

महतारी वंदन मोबाइल एप डाउनलोड

महतारी वंदन योजना संक्षिप्त जानकारी

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

महतारी वंदन योजना के उद्देश्य

समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करना।

स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करना तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।

महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करना।

महतारी वंदन योजना का लाभ हेतु आवश्यक शर्ते एवं आवश्यक दस्तावेज

आवेदक महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।

आवेदक महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष पूर्ण हो।

महिला के पास स्वयं का आधार कार्ड हो।

बैंक खाता नंबर एवं खाता नंबर आधार से लिंक हो।

चालू मोबाइल नंबर स्वयं या परिवार का

निवास का प्रमाण हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे – राशन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , बिजली बिल आदि।

पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो।

आवेदक महिला या उनके परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी में न हों।

परिवार टैक्सपेयर न हो।

महतारी वंदन एप के उपयोग

माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन मोबाइल एप लांच कर दिया है। इस एप को आप अपने मोबाइल में इंस्टाल करके इस मोबाइल एप का उपयोग कर सकते है। इस मोबाइल एप को आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट या फिर दिए गए निर्देशानुसार डाउनलोड कर सकते है। महतारी वंदन मोबाइल एप के निम्न उपयोग है –

नया आवेदन / रजिस्ट्रेशन के लिए।

आवेदन की स्थिति और निराकरण के लिए।

हितग्राही का विवरण देखने के लिए।

लाभ त्याग के लिए आवेदन।

हितग्राही की मृत्यु होने की जानकारी दर्ज करने।

योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए।

आगामी क़िस्त एवं लेटेस्ट अपडेट की जानकारी।

महतारी वंदन मोबाइल एप इंस्टाल करें

महतारी वंदन मोबाइल एप इंस्टाल करने के लिए आप एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर mahtari vandana yojana सर्च करके डाउनलोड कर सकते है। अथवा आप नीचे दिए लिंक पर जाकर भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है –

Mahtari Vandana App Install

https://play.google.com/store/apps/details/id%20com-mahtarivandanyojan

अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें

श्रम कार्ड से प्रति माह 3000 रु. पेंशन कैसे पाएं।

महतारी वंदन अपात्र महिलाओं से होगी वसूली , देखें निर्देश।

सिलाई मशीन के लिए महिलाएं ऐसे करें आवेदन।

महिलाओं के लिए 10 बेस्ट सरकारी योजनाएं।

अपने गाँव का किसान कर्ज माफी लिस्ट देखें।

Leave a Comment