छ.ग. में कौन – कौन से योजनाए चल रही है , छ.ग. सरकारी योजना सूचि , राज्य सरकार की योजनाएं , छ.ग. शासन की प्रमुख योजनाए पीडीएफ , CG Ke Pramukh Yojnayon Ki Suchi , Rajya Sarkar Ki Yojnaye , Sarkari Yojnaye , ग्राम पंचायत की योजनाएं , CG State Government Scheme List , CG Sarkari Yojana
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शासकीय योजनाएं – राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा लोगों के उत्थान हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खासकर गरीब , किसान , मजदूर , बेरोजगार , छात्र / छात्राएं एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु कई महत्वपूर्ण शासकीय योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। लेकिन किन्ही कारणों से सभी योजनाओं की जानकारी लोगो तक नहीं पहुँच पाता और वे उस योजना का लाभ लेने से वंचित हो जाते है। आज के इस आर्टिकल में हम छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं के बारे में बताएंगे। यदि आप राज्य में संचालित शासकीय योजनाओं के बारे में जानना चाहते है और लाभ लेने के इच्छुक है तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का फार्म कैसे भरें , देखें विवरण।
राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य होता है कि राज्य के नागरिकों का चहुमुंखी विकास हो। इसी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार गांव के गरीब , मजदूर , किसान , मध्यम वर्गीय परिवार , महिला , बच्चे , छात्र / छात्राएं आदि को ध्यान में रखकर कई योजनाए चला रही है। इन सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही व्यक्तियों एवं परिवारों के द्वारा लिया जा रहा है। राज्य सरकार के कई योजनाओं का लाभ आप डायरेक्ट ग्राम पंचायत के माध्यम से ले सकते है , वहीँ कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी करने पड़ते है। यदि आप राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानना चाहते है है तो कृपया इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें।
छत्तीसगढ़ प्रमुख योजनाओं की सूचि
- कृषक उन्नति योजना
- वृद्धा पेंशन योजना
- नवा बिहान योजना
- सामूहिक विवाह योजना
- मुख्य मंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना
- फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना
- डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना
- छत्तीसगढ़ गो धन न्याय योजना
- छ. ग. मितान योजना
- पौनी पसारी योजना
- हाट बाजार योजना
- दाई – दीदी क्लिनिक योजना
- मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना
- स्वावलम्बन योजना
- पूरक पोषण आहार योजना
- सक्षम योजना
- ऋण योजना
- मुख्य मंत्री बाल सन्दर्भ योजना
- महिला स्व सहायता समूह गठन एवं महिला सशक्तिकरण योजना
- सखी वन स्टाप सेंटर योजना
- प्रधान मंत्री आवास योजना (राज्य और केंद्र )
- कृषक जीवन ज्योति योजना
- राजीव युवा मितान क्लब योजना
- सुराजी गांव योजना
- बिजली बिल हाफ योजना
- प्रबल योजना
- आजीविका अंगना योजना
- नल – जल योजना
- भगिनी प्रसूता सहायता योजना
- सुकन्या समृद्धि योजना (केंद्र और राज्य )
- किशोरी बालिकाओं की योजना
- ग्राम विकास योजना
- विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना
- रोजगार गारंटी योजना
- छात्रवृत्ति योजना
- जनधन योजना (केंद्र एवं राज्य )
- उज्ज्वला योजना (केंद्र एवं राज्य )
- मजदूर कार्ड योजना
- ग्रामीण शौचालय योजना
- जनधन योजना (केंद्र और राज्य )
- स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना
- नरवा – गरवा – घुरुआ – बारी योजना
- वन अधिकार पट्टा योजना
- मुख्य मंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना
- बेरोजगारी भत्ता योजना
- श्री धन्वन्तरि जेनेरिक दवाई योजना
नोट – अन्य शासकीय योजनाओं की सम्पूर्ण सूचि के लिए यहाँ देखे।
निष्कर्ष – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी प्रमुख योजनाओं की सूचि ऊपर दी गई है। किसी भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सम्बंधित विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते है। विभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी ही मान्य होगी।
अन्य जानकारियां इसे भी अवश्य देखें –
मुख्य मंत्री मितान योजना क्या है , कैसे उठायें लाभ।
अपने गांव की मतदाता सूचि डाउनलोड करें।