धान खरीदी अंतर राशि – छत्तीसगढ़ चालु खरीफ सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले 25.49 लाख से अधिक किसानों को धान की अंतर की राशि 12 हजार करोड़ रूपये भुगतान हो गई है। मुख्य मंत्री के पूर्व में की गई घोषणा अनुसार सभी किसानों के बैंक खाते में अंतर राशि / बोनस राशि पहुँच गई है। चालु खरीफ विपणन वर्ष में धान बेचने वाले किसानों की सूचि नीचे देखे सकते है जिन्हे धान खरीदी की अंतर राशि का भुगतान किया गया है।

800 रूपये प्रति क्विंटल हुआ भुगतान
कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को धान खरीदी पर प्रति क्विंटल 800 रूपये भुगतान की गई है। ज्ञात हो राज्य राज्य सरकार ने किसानों को प्रति क्विंटल 2300 रु . भुगतान किया है। माननीय मुख्यमंत्री ने बोनस राशि का 12 हजार करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए।
149.25 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
खाद्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार चालू खरीफ विपणन वर्ष में 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 2300 रु . प्रति क्विंटल के मान से किसानों को अब तक 31089 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चूका है।
एकमुश्त हुआ बोनस राशि का भुगतान
किसानों को बोनस राशि के लिए बैंको के बार – बार चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। बोनस राशि को एकमुश्त भुगतान किया गया । पिछले वर्ष भी किसानों को बोनस राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया था। इस वर्ष किसानों को एक एकड़ पर 16800 रु . एकमुश्त भुगतान की जाएगी। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रु . के भाव से किया है , जिसमे से 2300 रु . प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा चूका है।
103 लाख मीट्रिक टन धान का हो चूका उठाव
प्रदेश में धान की खरीदी 14 नवम्बर 2024 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक की गई है। धान खरीदी के साथ ही कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 103 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव भी किया जा चूका है। पंजीकृत 4102 राईस मिलरों के जरिये धान का उठाव किया जा रहा है। प्रदेश में बाईट वर्ष 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। राज्य सरकार ने इस वर्ष 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है।