10 वीं , 12 वीं परीक्षा परिणाम , डीएलएड परीक्षा और सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत सहित टॉप की खबर

10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किये जाने की तैयारी की जा रही है। दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है।

राज्य भर में बनाये गए 36 मूल्यांकन केंद्र

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश के 31 जिलों में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है। सभी केंद्रों में मूल्यांकन का कार्य जोरों से चल रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु पिल्ले और सचिव श्रीमती पुष्पा साहू रोजाना मूल्यांकन के सम्बन्ध में सभी केंद्रों से अपडेट ले रही है।

10 वीं , 12 वीं परीक्षा परिणाम 2024 लिंक।

मूल्यांकन कार्य में न हो लापरवाही

मूल्यांकन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के के भी निर्देश मूल्यांकनकर्ताओं को जारी किए गए है। कुछ केंद्रों में लोक सभा चुनाव की ट्रेनिंग की वजह से शिक्षकों की उपस्थिति थोड़ी कम हुई थी। हालाँकि मूल्यांकन कार्य में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कक्षा 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड पेपर मूल्यांकन कार्य तेजी से चलने के कारण परीक्षा परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

डीएलएड की परीक्षा 15 मई से

डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 15 मई से आयोजित होंगी। प्रथम वर्ष की परीक्षा 31 मई और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 27 मई तक चलेगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है।

जारी समय सारणी अनुसार प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मई से 31 मई तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीँ द्वितीय वर्ष की परीक्षा 15 मई से 27 मई तक चलेगी। द्वितीय वर्ष का परीक्षा समय दोपहर 02 बजे से सायं 5.15 तक आयोजित की जाएगी।

डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा समय सारणी

15 मई – बाल विकास और सीखना

17 मई – ज्ञान , पाठ्यचर्या और शिक्षण शास्त्र

20 मई – शैक्षिक तकनीकी

22 मई – हिंदी भाषा शिक्षण स्तर – 1

24 मई – अंग्रेजी भाषा प्रोफिसिएंसी

27 मई – गणित व गणित शिक्षण

29 मई – पर्यावरण व पर्यावरण शिक्षा

31 मई – शालेय संस्कृति , प्रबंधन एवं विकास

डीएलएड द्वितीय वर्ष परीक्षा समय सारणी

15 मई – आधुनिक विश्व के सन्दर्भ में भारतीय शिक्षा

17 मई – सामाजिक , संस्कृति परिप्रेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम

20 मई – विविधता , समावेशी शिक्षा और जेंडर

22 मई – हिंदी भाषा शिक्षण स्तर – 2

24 मई – अंग्रेजी भाषा प्रोफिसिएंसी एवं संस्कृत शिक्षण विज्ञान शिक्षण

27 मई – गणित व गणित शिक्षण अथवा विज्ञान शिक्षण अथवा सामाजिक विज्ञान शिक्षण

बीएड धारकों के पक्ष में आया निर्णय , सहायक शिक्षक पद के अभ्यर्थियों को राहत

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम् फैसले में बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा बीएड धारकों की सहायक शिक्षकों की भर्ती पर रोक के फैसले पर स्टे दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जब सहायक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग और अंतिम चयन सूचि जारी होने वाली है , ऐसे समय में बीएड वालों को भर्ती से अलग करना वाजिब नहीं है।

हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि सहायक शिक्षक भर्ती हाईकोर्ट के फैसले के अधीन रहेगी। इससे पहले ही हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों के नियुक्ति को निरस्त करने का आदेश दे दिया था। इसके आलावा 6 सप्ताह के अंदर फिर से चयन सूचि बनाने का निर्देश दिया था। उक्त फैसले से सहायक शिक्षक भर्ती में बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी ख़त्म हो गई थी।

Leave a Comment