अब लोगों को घर बैठे मिलेंगे जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र , नया पोर्टल लांच

छ.ग. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन , जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं , मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं , CG Birth And Death Registration

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन – छत्तीसगढ़ में लोगों को अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र घर बैठे मिल जाएंगे। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन के लिए भारत के महापंजीयक कार्यालय द्वारा नया ऑनलाइन पोर्टल (सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) लांच किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालन किया जा रहा है। इस पोर्टल में बहुत सारे ऐसे फीचर्स है , जो आम जनता को सुविधा उपलब्ध कराते है और नए डिजिटल युग के अनुसार लोगो को सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जैसे जन्म या मृत्यु का पंजीयन के लिए कोई भी आवेदन घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है।

आवेदन हेतु नया पोर्टल लांच

जन्म एवं मृत्यु के पंजीयन के लिए भारत सरकार द्वारा नया पोर्टल लांच की गई है। पोर्टल पर साइनअप करके लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारी को भरने और जरुरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन किया जा सकता है। नए पोर्टल में यदि आवेदक अपना मोबाइल नंबर और ईमेल – आईडी दर्ज कराते है तो उसमें रजिस्ट्रार द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया का विवरण मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से या ईमेल आईडी पर मेल के माध्यम से भेजे जायेंगे।

ऑनलाइन मिलेगा प्रमाण पत्र

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र सीधे ईमेल – आईडी पर पीडीएफ के रूप में पोर्टल के माध्यम से ही प्रेषित कर दिया जाता है। जिससे आवेदकों को पंजीयन कार्यालय का चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं होती। आधिकारिक जानकारी अनुसार 22 मार्च को पोर्टल लांच होने के बाद इसे यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए लगातार अपडेट किया जा रहा है।

नया पोर्टल होने के कारण इसके कार्य प्रणाली को समझने के लिए राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले के लिए एक – एक मास्टर ट्रेनर्स बनाए गए है। मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण केंद्र से आये अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया। सभी जिलों के लिए नियुक्त सभी मास्टर ट्रेनर्स अपने जिले के समस्त ग्रामीण और नगरीय निकायों को और सारे शासकीय और अशासकीय चिकित्सालय में प्रशिक्षण दे रहे है। अपडेट के बाद नया पोर्टल भी सुचारु रूप से कार्य कर रहा है।

जन्म अथवा मृत्यु का ऐसे करें पंजीयन

  • जन्म अथवा मृत्यु के पंजीयन के लिए [परिवार के कोई भी सदस्य भारत सरकार द्वारा जारी जन्म मृत्यु के पंजीयन के लिए जारी किये गए नए पोर्टल https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login पर जा सकते है। उक्त वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन पहले General public signup पर जाकर यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट कर लेवें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करने के बाद भारत सरकार द्वारा जारी की गई नए पोर्टल पर https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login पुनः जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन किया जा सकता है।
  • लॉगिन होने के बाद रजिस्ट्रेशन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही – सही भरने और आवश्यक सभी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन फार्म को सब्मिट कर देना है। फार्म सब्मिट करने के रजिस्ट्रेशन नंबर को अवश्य नोट कर लेवें।
  • जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र को आवेदक के ईमेल आईडी पर डायरेक्ट भेज दी जाएगी। आवेदक प्रिंट आउट निकालकर उक्त दस्तावेज का आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकते है। ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रमाण पत्र को ईमेल आईडी पर ही ऑनलाइन भेजा जाएगा। आवेदक को पंजीयक कार्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस तरह से आप घर बैठे घर बैठे ऑनलाइन जन्म अथवा मृत्यु का पंजीयन कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। इस जानकारी को कृपया अधिक से अधिक लोगों तक अवश्य शेयर करें ताकि सभी लोग इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकें ,,,, धन्यवाद।

अन्य जानकारी कृपया इसे भी अवश्य देखें

महिलाओं को मुफ्त में मिल रहा है सिलाई मशीन , ऐसे करें पंजीयन।

महतारी वंदन योजना मोबाइल एप यहाँ से डायरेक्ट इंस्टाल करें।

फ्री में शौचालय निर्माण हेतु 12000 रु. प्राप्त करने के लिए यहाँ पंजीयन करें।

मुफ्त में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए ऐसे पंजीयन करें।

Leave a Comment