छ.ग. बेरोजगारी भत्ता पात्र सूचि , बेरोजगारी भत्ता सूचि में अपना नाम कैसे देखें

Chattisgarh Berojgari Bhatta Suchi , CG Berojgari Bhatta Suchi Me Name Kaise Dekhen , CG Berojgari Bhatta List , CG Berojgari Bhatta Yojana Online Avedan , CG Berojgari Bhatta Registration Form , CG Berojgari Bhatta Website , CG Berojgari Bhatta Online Apply , CG Berojgari Bhatta Online Registraion , CG Berojgari Bhatta List pdf , छ.ग. बेरोजगारी भत्ता सूचि , छ.ग. बेरोजगारी भत्ता सूचि में अपना नाम कैसे देखें , छ.ग. बेरोजगारी भत्ता फॉर्म , छ.ग. बेरोजगारी भत्ता पात्र , अपात्र सूचि

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना – छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने प्रदेश के शिक्षित युवा एवं युवतियों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से बेरोजगारी भत्ता योजना का शुरुआत किया है। प्रदेश के न्यूनतम 12 वीं पास अभ्यर्थी बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन कर सकता है। राज्य सरकार द्वारा किए गए घोषणा अनुसार पात्र बेरोजगार आवेदकों को प्रति माह 2500 रु. प्रदान किए जाएंगे। यदि आप भी 12 वीं पास है और बेरोजगार है , तो बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा तैयार की गई वेबसाइट – www.berojgaribhatta.cg.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना / CG Berojgari Bhatta Yojana Highlight –

योजना का नाम - छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना 
योजना का प्रारम्भ वर्ष - 2023 
विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग
लाभार्थी - प्रदेश के सभी 12 वीं पास एवं नियमानुसार पात्र सभी आवेदक। 
प्राप्त राशि - 2500 रु. प्रतिमाह 
आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन द्वारा 
आवेदन हेतु लिंक - www.berojgaribhatta.cg.nic.in 
पंजीयन तिथि - 01 अप्रैल 2023 से 
पंजीयन हेतु अंतिम तिथि - कोई अंतिम तिथि नहीं , कभी भी कर सकते है आवेदन। 

CG Berojgari Bhatta List / छ.ग. बेरोजगारी भत्ता पात्र सूचि ऐसे देखें –

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता सूचि में अपना नाम चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके अपने नाम को देख सकते है। बेरोजगारी भत्ता सूचि में नाम देखने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अधिकृत वेबसाइट – http://www.exchange.cg.nic.in/exchange/SQualification.jsp?empjs=C पर जाना होगा। सीधे वेबसाइट में जाने के लिए उक्त लिंक को क्लिक करें।

  • सबसे पहले आप अधिकृत वेबसाइट – http://www.exchange.cg.nic.in/ पर जाएं।
  • अब अपना राज्य चयन करें।
  • अब जिला चयन करें।
  • अब आपको योग्यता एवं विषय चयन करना होगा।
  • अंत में सबमिट बटन को क्लिक करें।
  • अब आपके सामने बेरोजगारी भत्ता सूचि ओपन हो जाएगी। उक्त सूचि में आप अपना नाम देख सकते है।

बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता की शर्तें –

  • इस योजना के अंतर्गत पात्र बेरोजगारों को पहले एक वर्ष बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। उसके बाद लाभकारी नियोजन नहीं होने पर एक वर्ष के लिए और बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। किसी भी स्थिति में यह दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  • आवेदक छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होने चाहिए।
  • आवेदक की आयु 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होने चाहिए।
  • आवेदक का मान्यता प्राप्त संस्था से कम से कम 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो साथ ही 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण का कम से कम दो वर्ष पहले का रोजगार पंजीयन होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का कोई अन्य श्रोत नहीं होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होने चाहिए। परिवार से आशय पति , पत्नी और बच्चे होंगे।

बेरोजगारी भत्ता हेतु अपात्रता की शर्तें –

  • एक परिवार से केवल एक ही अभ्यर्थी को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। एक परिवार से दो आवेदन मान्य नहीं होंगे।
  • आवेदक के परिवार में चतुर्थ श्रेणी और ग्रुप डी को छोड़कर केंद्र या राज्य सरकार के अधीन कोई सरकारी पद में नहीं होने चाहिए।
  • यदि आवेदक को सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का ऑफर दिया जाता है जिसे आवेदक स्वीकार नहीं करता है , तो वह बेरोजगारी भत्ता हेतु अपात्र हो जाएगा।
  • आवेदक के परिवार में यदि कोई अधिकतम राशि 10000 रु. तक का कोई मासिक पेंशन भोगी है , तो उस परिवार के आवेदक भत्ता हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • ऐसे आवेदक जिनके परिवार ने पिछले वर्ष इनकम टैक्स भरा हो तो वह भत्ता हेतु पात्र नहीं होंगे।

छ.ग. बेरोजगारी भत्ता प्रश्नोत्तरी –

Que 1 – छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता सूचि में अपना नाम कैसे चेक करें ?

Ans – छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता सूचि में नामदेखने की प्रक्रिया ऊपर बताई गई है। दी गई जानकारी अनुसार अपना नाम सूचि में देख सकते है।

Que 2 – छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का आवेदन कैसे करें ?

Ans – छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का आवेदन विभागीय वेबसाइट – www.berojgaribhatta.cg.nic.in पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है ?

Que 3 – बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है ?

Ans – छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु 01 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी वहीँ आवेदन की अंतिम तिथि कोई निर्धारित नहीं है। आवेदक कभी भी आवेदन कर सकता है।

Que 4 – बेरोजगारी भत्ता कितना मिलेगा ?

Ans -बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह 2500 रु. मिलेगी।

Que 5 – कब तक बेरोजगारी भत्ता मिलेगी ?

Ans – राज्य सरकार के घोषणा अनुसार सिर्फ 02 वर्ष तक ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता देने के निर्धारित तिथि में राज्य सरकार के द्वारा परिवर्तन संभव है।

Leave a Comment