आवास मित्र भर्ती – संचालक संचालनालय प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) विकास भवन नवा रायपुर के आदेश दिनांक 30.07.2024 के तहत प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार हितग्राहियों को तकनिकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायक की दृष्टिकोण से आवास मित्र के विभिन्न पदों में भर्ती किया जाना है।

आवास मित्र के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियां विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवास मित्र के पदों में आवेदन करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां आवेदन करने से पहले नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को अच्छे से अवश्य पढ़ें।
जनपद पंचायत अनुसार रिक्त पद
बलौदाबाजार – 23
भाटापारा – 13
कसडोल – 22
पलारी – 23
सिमगा – 17
कुलपद – 98
आवेदन की तिथि
डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 23 अगस्त 2024
डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि – 16 सितम्बर 2024
आवेदन का पता – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , जिला बलौदाबाजार – भाठापारा छ . ग . पिन नंबर – 493332





